Paonta Sahib: सन फार्मा ने बहराल स्कूल में मनाया विश्व मलेरिया दिवस, ये बच्चे रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सन फार्मा ने बहराल स्कूल में मनाया विश्व मलेरिया दिवस, ये बच्चे रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सन फार्मा ने बहराल स्कूल में मनाया विश्व मलेरिया दिवस, ये बच्चे रहे अव्वल...

विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल के अवसर पर पाँवटा साहिब के राजकीय उत्कृष्ट उच्च विद्यालय बहराल में सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी पांवटा साहिब द्वारा मलेरिया और इसकी रोकथाम पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने मलेरिया पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कक्षा एक से 10वीं तक के विजेताओं को सन फार्मा की ओर से 15 पुरस्कार दिये गये। इस कार्यक्रम के लिए चिकित्सा अधिकारी

डॉ. नीना सबलोक और उनकी टीम ने स्कूल का दौरा किया। कक्षा 5वीं के आयुष, समर और कृष को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। प्रथम पुरस्कार सचिन (8वीं), कंचन (10वीं), अनुष्का (9वीं), चांदनी (6वीं), द्वितीय पुरस्कार गुंजन (10वीं), मधु (7वीं), राधिका (7वीं), पायल (10वीं) को दिया गया। तृतीय पुरस्कार सावन (9वीं), तनुश्री (6वीं), मानवी (7वीं), अनुष्का (9वीं) सांत्वना पुरस्कार चांदनी (6वीं), पायल (10वीं) रहे। इस मौके पर शिक्षक श्यामलाल (एचटी), गंगादेवी, रेनू इस मौके पर मनवीर, शशीबाला आदि मौजूद रहे। हेड मास्टर जे.पी. जोशी ने समय-समय पर छात्रों को प्रेरित करने के लिए सन फार्मा के प्रयासों की सराहना की।