20 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत....... 16 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

20 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत.......  16 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

20 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत.......

16 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कल से "स्कूल चलें हम"
अनएकैडमी की हिमाचल में एंट्री 
टल सकती है पेन डाउन स्ट्राइक 
कौन भरेगा भाजपा नेताओं के खाये का बिल
देशव्यापी हड़ताल में लेंगे भाग
क्रिप्टोकरेंसी पर पांच शिकायतें 
अस्पताल काॅलोनी में आगजनी 
ऊर्जा मंत्री तीन दिन पांवटा में 
खराब व्यवस्था ने ली संत की जान

सिरमौर में आज 05 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- हाटी कोर कमेटी की पांवटा में होगी अहम् बैठक।

हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी तथा हाटी की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक पांवटा साहिब मे होने जा रही हो। हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय हाटी समिति तथा सभी हाटी यूनिटों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आगामी 20 फरवरी को 11 बजे गैलेक्सी आई टी आई हीरपुर पांवटा साहिब में होगी। इस बैठक में हाटी आंदोलन को लेकर भावी रणनीति सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है।

उन्होंने सभी युनिट से आग्रह किया है कि अपने यूनिट में चर्चा करके इस बैठक में भाग लेना सुनिश्चित कर लें। गोर हो कि गत 6 फरवरी को समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल ने पांवटा साहिब में कहा था कि इसी माह पांवटा साहिब मे एक बड़ी अहम बैठक होनी है। जिसमे केंद्रीय कार्यकारिणी सहित गिरिपार क्षेत्र के सभी विकास खंड और तहसील स्तर की कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ इस बैठक में शिमला, सोलन, नाहन और चंडीगढ़ युनिट के पदाधिकारियों को भी बुलाया जाएगा। इस बैठक में एक हाई पावर कमेटी का गठन होगा जो आगामी रणनीति के लिए अधिकृत होगी। इसके बाद तिथि और तैयारियों को लेकर मंगलवार देर शाम पांवटा साहिब युनिट की एक बैठक ईकाई अध्यक्ष

ओपी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे 20 फरवरी को बैठक के बारे में रणनीति तैयार की गई। युनिट के मीडिया प्रभारी पूर्ण तोमर ने बताया कि पांवटा युनिट बैठक की सारी व्यवस्था देखेगा। इस बैठक में सभी कमेटियों से करीब 200 पदाधिकारी भाग लेंगे। वहीं, आपको बता दें कि 26 फरवरी को शिलाई में भी हाटी की एक महाखुमली का आयोजन होना है जिसके लिए क्षेत्र में प्रचार अभियान गति पकड़ रहा हो। हाटी इस बार आर पार की लड़ाई के मूड़ में नजर आ रहे हैं। 

2- डाॅ बिंदल ने रविदास जयंती पर बांटी सिलाई मशीन।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिन्दल ने संत शिरोमणि गुरू रविवदास जी की जयंती पर नाहन में 2 स्थानों के अलावा, कंडईवाला, और डाकरा आदि क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि संत रविवदास जी द्वारा दिखाए गए आपसी भाईचारा, सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन और ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति के मार्ग पर हमें निरंतर आगे बढ़ना चाहिए इसी में देश और समाज का कल्याण निहित है। डा. बिन्दल ने इस

अवसर पर नाहन नगर के 35 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 70 शिलाई मशीनें आवंटित की। उन्होंने कहा कि यह सिलाई मशीनें हमने महिला समूहों को स्वरोजगार से आर्थिक आित्मनिभर्रता के लिए प्रदान की है।
डा राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीनें, निटिंग मशीन और दोनो पत्तल बनाने की मशीने भी प्रदान की गई हैं ताकि मातृ शक्ति को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने रविदास भवन नाहन और बनकला के भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2-2 लाख रुपये देने की घोषणाएं की।

3- पूर्व विधायक किरनेश जंग ने तारूवाला-नवादा में मनाई रविदास जयंती।

संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने तारूवाला एवं ग्राम नवादा में स्थित श्री रविदास जी मंदिर में शीश नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर चौधरी किरनेश जंग ने उपस्थित लोगों को संत श्री रविदास जी के अनमोल वचनों से रूबरू करवाया। उन्होंने बताया कि मन चंगा तो कठौती में गंगा’ ये काफी मशहूर कहावत है। इसका अर्थ है कि अगर व्यक्ति का मन

शुद्ध है, किसी काम को करने की उसकी नीयत अच्छी है तो उसका हर कार्य गंगा के समान पवित्र है। इस कहावत को लोग अक्सर अपनी बातचीत के दौरान बोलते हैं। ये कहावत संत ​श्री रविदास जी की देन है। संत रविदास जी कबीरदास जी के गुरुभाई कहे जाते हैं। वे बेहद परोपकारी थे और किसी को ऊंचा या नीचा नहीं मानते थे। इस अवसर पर पांवटा साहिब कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, रंजीत फौजी, जहांगीर प्रधान, गिरी राज, संजीव, संदीप, आशु, अशोक, दीपक, रवि कुमार, राम कुमार, साधु राम, अवतार चंद, रतन लाल, राम लाल, सतपाल, नरेश, सोमा आदि श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

4- ASORD संस्था ने जागरूक किये ग्रामीण।

जिला सिरमौर के विकास खण्ड पावटा ग्राम पंचायत कुंडियों में हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड  की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन असॉर्ड स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से  किया गया। यह कार्यशाला पंचायत प्रधान समीना की अध्यक्षता में हुई। कल्याण बोर्ड के द्वारा यहां सम्पूर्ण   ग्रमीणवासियों को बोर्ड की कल्याण कारी योजनाओं के

बारे में बताया गया। हिमाचल प्रदेश की 13 क्रियाशील योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और लोगो को प्रेरित किया गया कि वे किस तरह से योजनाओं का लाभ उठा सके। ग्रामीण वासियो ने योजनाओं पर अच्छी प्रतिपुष्टि दी। इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत प्रधान नसीमा, उप प्रधान नरेंद्र , सभी वार्ड मेंबर, असॉर्ड निदेशक प्रवेश शर्मा, सचिव दीपचंद ओर स्टाफ, प्रोजेक्ट मेनेजर अतर सिंह राणा एवं जगदीश तोमर औरर कार्डिनेटर पीयूष चौहान आदि मौजूद रहे।

5- सड़क हादसे मे मृतकों की यमुना में प्रवाहित की अस्थियाँ।

गत दिनों पांवटा साहिब नाहन रोड पर कटासन के पास एक सड़क हादसे में मौत की आगोश मे समाएं नाहन के गोबिंदगढ मोहल्ले के दो युवकों की अस्थियाँ यमुना नदी मे विसर्जित की गई। इनकी अस्थियों के साथ ही मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति की, जिसकी बीमारी से मौत हुई, की अस्थियाँ भी

प्रवाहित की गई। इस मौके पर यमुनाघाट पर काफी संख्या मे लोग पंहुचे। 5 बसों और कई कारो में लगभग 300 महिला पुरुष नाहन से यहां पहुंचे थे। भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि इन नौजवानों ने पिछले साल महा पंचायत में स्वंयसेवकों का रोल निभाया था। इसलिए भारतीय किसान यूनियन के तरफ से भी लोग शामिल हुए।

6- ज्योत्सना शर्मा को एचएलएल अनुबंध कर्मचारी संघ सिरमौर की कमान।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में एच एल एल के अंतर्गत तैनात कर्मचारियों ने बैठक कर ज्योत्सना शर्मा को अनुबंध कर्मचारी संघ जिला सिरमौर की अध्यक्ष चुना है। मोनिका को उपाध्यक्ष, रेखा को महासचिव, कमलेश को प्रेस सचिव तथा हरजीत को सलाहकार की कमान दी गई है। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षा ज्योत्सना शर्मा ने कार्यकारिणी चुनाव

के उपरांत बताया कि जिला सिरमौर में 14 नर्सिंग 2015 से विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई, प्रसूति कक्ष तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जैसे पदों पर एनएचएम के अंतर्गत आउटसोर्स पर तैनात है। संगठन का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति का गठन करवाने की मांग है। उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार जल्द ही नर्सिंग कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति का प्रावधान करेगी।

7- ऊर्जा मंत्री 17, 18 व 19 फरवरी को होंगें पांवटा विधानसभा के प्रवास पर। 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी 17, 18 व 19 फरवरी 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 17 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे जीएसएसएस बनौर के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे व दोपहर 01.00 बजे जीएसएसएस नाघेता के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त

कमरों का उद्घाटन करेंगे तथा अपराह्न 03.00 बजे जीएसएसएस किल्लौड के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 18 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे 132 केवीए सब स्टेशन गोंदपुर  में 16 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की आधारशिला रखेंगे तथा अपराह्न 02.00 बजे भूपपुर से यमुना तट लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 19 फरवरी 2022 पूर्वाह्न 11.00 बजे विकास खंड कार्यालय पांवटा साहिब में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ उनके विभाग में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

8- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 4 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 17 फरवरी 2022 को 04 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 17 फरवरी 2022 को 05 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़

 में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान  पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 17 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिप्लीवाला, भगानी, माजरा, कोडगा शखोली तथा राजकीय उच्च पाठशाला कलाथा में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

8- शिलाई- खराब व्यवस्था ने ले ली संत की जान।

बद्रीपुर-गुम्माएनएच पर सतौन के पास हेवणा मे एक सड़क हादसे में संत की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से।घायल हुआ है। घायल को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पंहुचकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के रहने वाले हरि गिरि बाबा (40) और उनका चालक विवेक कुमार उम्र 27 साल शिलाई मार्ग पर जा रहे थे। इस दौरान हैवना मंदिर के नजदीक एक जानवर को बचाते हुए गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत 108 और पुलिस को इनफॉर्म किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई है। फिलहाल चालक का पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है वही हरि गिरिर बाबा (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि

कि संत ददाहू में एक मंदिर में रहते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मौके पर जुटे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा टल सकता था यदि प्रशासन की व्यवस्था लचर न होती। जहां कार दुर्घटना हुई हैं वहां पर क्रेश बैरियर भी नही है जबकि वहां सड़क बहुत तंग है। दूसरे चोड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी भी ऐसे स्पाॅट को छोड़कर खुले स्थानों पर ही कटिंग का काम कर रही है। हाटी अधिकार मंच के संयोजक इंद्र सिंह राणा ने कहा है कि यह सीधे तौर पर एनएच की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। यहां सड़क तंग है जबकि यहीं पर ही क्रैश बैरियर नही लगाए गये हैं। और न ही कंपनी ने यहां कटिंग की है। इस मामला की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।  उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। मृतक संत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

(हिमाचल)

1- कल से स्कूल आयेंगे छोटे बच्चे भी, तैयारियां पूरी।

हिमाचल प्रदेश में कल यानि गुरुवार से पहली कक्षा से बच्चे स्कूल पंहुचेंगे। स्कूलों मे बच्चों को कोविड से बचाने के लिए जहां पुख्ता इंतजाम किये गये हैं वहीं कईं स्कूलों मे अपने अपने ढंग से बच्चों का स्वागत किया जाएगा। इस संबंध मे विभाग ने निदेशक डाॅ अमरजीत सिंह ने सभी शिक्षा उपनिदेशक को आदेश जारी कर दिये थे कि हर स्कूल में माईक्रो प्लान के तहत कक्षाएं शुरू

की जाए। वहीं कुछ शैक्षणिक संस्थानों में रेड कारपेट बिछा कर विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा। मंडी जिले के जोगेन्द्रनगर शहर के गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट प्रबंधन ने गेट से परिसर के अंतर तक रेड कारपेट बिछाई जाएगी। नन्हें विद्यार्थियों को फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया जाएगा। वहीं प्रदेश के अन्य स्कूलों मे भी शिक्षकों ने बच्चों के स्वागत की अपने अपने तरीके से तैयारियां की हुई है। बहरहाल, लंबे अरसे के बाद छोटे बच्चे स्कूलों का रूख करेंगे।

2- अनएकैडमी के हिमाचल सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर। 

भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकैडमी ने हिमाचल सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू हिमाचल प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य के मेधावी छात्रों की पहचान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिहाज से किया गया है। एमओयू के तहत यह पायलट प्रोजैक्ट सबसे पहले हमीरपुर जिले में आयोजित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन के अनुसार हिमाचल सरकार का उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) और अनएकैडमी मिलकर 2 वर्षों में 2 योग्यता परीक्षण आयोजित करेंगे। इसके माध्यम से प्रदेश के 650 मेधावी छात्रों की पहचान की जाएगी और इन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अनएकैडमी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिहाज से योग्यता परीक्षण से गुजरना होगा। 650 मेधावी छात्रों में से हमीरपुर की 500 छात्राओं को अनएकैडमी के मैगा राष्ट्रीय कार्यक्रम शिक्षादय के तहत फ्री स्कॉलरशिप

मिलेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में टैक्नोलॉजी का उपयोग सीखने के तरीके को बदलने और प्रत्येक शिक्षार्थी के जीवन को बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अनएकैडमी के साथ जुड़ाव अपनी तरह का पहला ऐसा प्रयास होगा जो न केवल हमीरपुर के युवाओं को शिक्षित और सशक्त करेगा बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को लाभान्वित करेगा, साथ ही अनएकैडमी के शिक्षादय कार्यक्रम के तहत हमीरपुर की लड़कियों को भी प्रतिष्ठित करियर के अवसरों की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों से सीखने के समान अवसर मिलेंगे।

3- टल सकती है चिकित्सकों की हड़ताल, सरकार से बातचीत का न्यौता।

पिछले एक सप्ताह से चल रही मेडिकल ऑफिसरों की हड़ताल टलने की संभावना बन रही है। प्रदेश सरकार ने 18 फरवरी यानि शुक्रवार सुबह 10 बजे मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें डॉक्टरों की मांगों पर चर्चा होगी। यह मेडिकल ऑफिसर पंजाब की तर्ज पर मूल वेतन पर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) दिए जाने की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि अगर बैठक सकारात्मक रहती है तो हड़ताल को समाप्त किया जाएगा। इधर, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की आज पदाधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें डॉक्टरों की मांगों पर चर्चा की

गई। आईजीएमसी सेमेडी कॉट के अध्यक्ष और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य डॉ. राजेश सूद ने कहा कि हड़ताल को आगे बढ़ाने का फैसला फिलहाल टाला गया है। अगर फैसले डॉक्टरों के हित में लिए जाते हैं तो पेनडाउन हड़ताल को खत्म किया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि डॉक्टर प्रदेश सरकार से पंजाब की तर्ज पर मूल वेतन पर एनपीए की मांग कर रहे हैं। सरकार से कई बार इस मामले को उठाया गया है। अभी तक आश्वासन ही मिले हैं। अब सरकार ने बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल मेडिकल ऑफि सर एसोसिएशन प्रदेश में रोजाना दो घंटे पेन डाउन हड़ताल कर रही है। यह हड़ताल सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक की जा रही है।

4- भाजपा नेताओं की खातिरदारी एक अधिकारी पर पड़ गई भारी।

हिमाचल प्रदेश में प्रदेश भाजपा के एक वर्ष पूर्व के कार्यक्रम में खानपान का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी को अब सेवानिवृति के बाद मिलने वाले आर्थिक लाभों के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, गत वर्ष 17 व 18 फरवरी को धर्मशाला में हुई भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में एचपीटीडीसी के वरिष्ठ अधिकारी के जिम्मे ही खानपान का पूरा दारोमदार था। इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की खातिरदारी को लेकर एचपीटीडीसी ने अढ़ाई लाख रुपए से उपर का बिल भी भाजपा पार्टी पदाधिकारियों को थमा दिया। बावजूद इसके एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सत्तादारी भाजपा पार्टी इस बिल की अदायगी नहीं कर पाई है। एचपीडीसी के अधिकारी को

अब सेवानिवृति के बाद इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अधिकारी का भुगतान इसलिए रुक गया है कि यह पूर्व अधिकारी नो डयूज सर्टिफिकेट जमा नहीं करवा पा रहे। वहीं एक साल बीत जाने के बाद भी एचपीटीडीसी पार्टी से इस राशि को लेने का प्रयास कर रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि भाजपा के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में अभी तक पैसा न जमा करवाने को लेकर एक दूसरे की जबाव देही थोप रहे है। उधर, एचपीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल हुए पार्टी के कार्यक्रम के खर्चें के बारे में पार्टी पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। पदाधिकारियों ने जल्द ही बिल की अदायगी करने को कहा है।

5- मिड डे मील वर्कर यूनियन देशव्यापी हड़ताल में लेगी भाग।

मिड डे मील वर्कर यूनियन तीसा की बैठक नकरोड़ में हुई। बैठक में सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकार मिड डे मील वर्कर की अनदेखी कर रही है। मिड डे मील वर्कर का वेतन मात्र 2600 रुपए है जो की न्यूनतम वेतन से कम है। 86 रुपए दिहाड़ी देकर सरकार मिड डे मील वर्कर को सरकार शर्मिंदा कर रही है। इतने रुपए में परिवार चलाना मुश्किल है। दूसरे स्कीम वर्कर के वेतन में हर वर्ष बढ़ौतरी हो रही है, लेकिन मिड डे मील वर्कर की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मनरेगा में भी लोग 200 रुपए दिहाड़ी लेते हैं। मिड डे मील वर्कर को सिर्फ 10 महीने का वेतन

मिलता है। जबकि ये सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णय की अवमानना है। दुख की बात ये है सरकार मिड डे मील को 12 मिलने वाले वेतन के कोर्ट के निर्णय के खिलाफ फिर कोर्ट गई है। इस से साफ झलकता है को सरकार मिड डे मील वर्कर के खिलाफ काम कर रही है। सरकार न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए तैयार नहीं है। स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती की जा रही है जिसमें मिड डे मील को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। मिड डे मील वर्कर यूनियन आने वाले 20, 29 फरवरी को होने जा रही देशव्यापी हड़ताल में भाग लेगी और प्रदर्शन करेगी। यूनियन ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार इस तरह से अनदेखी करती रहेगी तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। 

6- जब एक साथ 20 से ज्यादा लड़कियों को उल्टियां और दस्त।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पीजी कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब एक साथ 20 से ज्यादा लड़कियों को उल्टियां और दस्त शुरू हो गए। एक साथ तमाम लड़कियों की हालत बिगड़ते देख गर्ल्ज होस्टल की वार्डन ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए 108 नंबर पर फोन किया और सभी लड़कियों को धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। फिलहाल सभी लड़कियों को धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। हालांकि एक साथ दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों को उल्टी और दस्त की शिकायत कैसे हुई अब ये जांच का विषय

बन चुका है, मगर चिकित्सकों की मानें तो ये पहली नजर में तो फूड प्वाइजनिंग या कोई जलजनित रोग संबंधी लक्षण ही प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि जब खराब खाना या जल पिया जाता है तभी उल्टियां-दस्त और हाईग्रेड फीवर होता है। मगर इस केस में किसी भी लड़की को हाईग्रेड फीवर नहीं है हां उनमें वीकनैस जरूर देखी जा रही है। इसलिए ये कहना जल्दबाजी होगी कि छात्राएं किसी जलजनित रोग की चपेट में आई हैं या उन्हें खराब खाना खाने की वजह से उल्टियां और दस्त शुरू हुए हैं, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अमूमन इस तरह के मामले या तो जलजनित बीमारियों से ही संबंधित होते हैं या फिर खराब खाना खाने की वजह से ये रोग सामने आता है। चिकित्सकों की मानों तो फिलहाल सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं और उनकी ओर से जिला प्रशासनिक अधिकारियों और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है ताकि जिस होस्टल में इस तरह का वाकया सामने आया है वहां के खाने और पानी की सैंपलिंग की जा सके और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
वहीं होस्टल वार्डन ने कहा कि बीती शाम को ही अचनानक ये मामला सामने आया था, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए छात्राओं को पहले अस्पताल भिजवाने का काम किया। 

7- क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित साइबर थाना पुलिस शिमला में पांच जिलों से शिकायतें। 

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी से करोड़ों रुपये के लेन-देन की साइबर थाना पुलिस शिमला में पांच जिलों से शिकायतें मिली हैं। वर्ष 2020-21 में कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, सोलन से मिली लेन-देन की शिकायतों को लेकर साइबर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही साइबर थाना पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की जनता को क्रिप्टोकरेंसी के जरिये धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट किया है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कानूनी ढांचा निर्धारित नहीं किया गया है। इसलिए निवेशक इसको लेकर सावधान रहें। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी किसी संस्था

या कंपनी को आभासी मुद्रा से निपटने के लिए कोई लाइसेंस या कानूनी अधिकार नहीं दिया है। साइबर सेल की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पीड़ित व्यक्ति लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों के साथ पुलिस को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके तहत घटना के बारे में संपूर्ण तथ्य पेश करने होंगे। इसके साथ ही बिटकॉइन का पता, शामिल बिटकॉइन की राशि, जिससे बिटकॉइन की खरीद या बिक्री की जाती है, उसकी जानकारी देनी होगी। आरबीआई गवर्नर ने भी निवेशकों को क्रिप्टो करेंसी को लेकर सावधान करने की बात कही थी। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि ऐसी संपत्तियों का कोई आधार नहीं है। जो लोग इस माध्यम से पैसे निवेश कर रहे हैं, उन्हें जोखिम को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। एएसपी साइबर सेल नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि एडवाजरी जारी की गई है। पीड़ित व्यक्ति पुलिस में शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। राज्य में भी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके है। बद्दी में भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

8- सिरमौर- नाहन अस्पताल काॅलोनी में आगजनी से अफरा-तफरी।

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में बुधवार को अस्पताल कालोनी में अचानक आग लग गई। जैसे ही कालोनी में आग लगी तो आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। आग लगने की

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नही चल पाया है। वहीं नुक्सान का भी आकलन किया जा रहा है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-