नर्सरी-केजी स्कूलों पर बड़ा फैसला....... 14 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

नर्सरी-केजी स्कूलों पर बड़ा फैसला.......  14 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार गूगल

नर्सरी-केजी स्कूलों पर बड़ा फैसला.......

14 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सिरमौर: फिर डरा रहा कोरोना 
मंत्रिमंडल के निर्णय विस्तार से
पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना 
50 हजार बच्चों के लिए ये काम शुरू 
कनाड़ा मे सिरमौर का काला लहसुन 
बस हादसे में बाल-बाल बचे यात्री 
कैबिनेट में सिरमौर को बड़े तोहफे 
दल-दल वाली गलियां बनी आफत
कफोटा BMO कार्यालय को मंजूरी 
कुल्लू में फिर तबाही की बारिश 
आखिर क्या हुआ नाबालिग युवतियों को

सिरमौर में आज 28 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) जय भोलेनाथ 

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले, 124  हुई मरीजों की संख्या, डीसी बोले...

जिला सिरमौर में वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण एक बार पुनः बढ़ने लगा है जिसके दृष्टिगत उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी जिलावासियों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गत दिनों कोविड के मामलों में गिरावट के बाद से लोगों ने मास्क का प्रयोग कम कर दिया था और अन्य जिलों व राज्यों में आना जाना शुरू किया जिससे अब फिर से कोविड के मामलों में बढोतारी दर्ज हुई है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि आज जिला में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 124 पहुंच चुकी है और इस संख्या में प्रतिदिन बढोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत मास्क का उपयोग, हाथों की स्वच्छता तथा 2 गज की दूरी जैसे नियमों का पालन करें। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक रुप से ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा सार्वजनिक स्थलों पर, सरकारी कार्यालयों में व सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार के जुखाम, खांसी, बुखार, बदन दर्द तथा सांस से संबंधित समस्या को हल्के में न लें तथा अपनी कोरोना जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी का खतरा अभी

पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 40 बेड और डाॅ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में 30 बेड की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं जहां से कोविड-19 के मरीजों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब या डाॅ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लोगों से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 15 जुलाई 2022 से बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जा रही है जिसका जिला वासियों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए और कोविड संक्रमण से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

2- राजपूर और खोड़ोवाला उप-तहसील को कैबिनेट में मंजूरी, जानें क्या क्या मिला...

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की गुरूवार को हुई बैठक पांवटा साहिब विधानसभा के लिए तोहफों की बरसात लेकर आई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आंजभोज के दौरे के दौरान घोषित दो उपतहसीलों को कैबिनेट में मंजूरी के साथ साथ कईं घोषणाओं को स्वीकृति मिली है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज हुई मंत्रीमंडल की बैठक में पाँवटा विधानसभा क्षेत्र के कामों पर मंत्रीमंडल की स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पाँवटा साहिब की जनता की और से धन्यवाद किया है। कैबिनेट में जिन घोषणाओं को मंजूरी मिली है उनमे 2 नई उप तहसील, राजपुर और खोडोवाला (दो नायब तहसीलदार सहित कुल 24 पद सृजित), 11 नये पटवार सर्कलो का सृजित जिसमे देवीनगर, गोंदपुर, छछेती, पातलियों, बाईकुआँ, शमशेरपुर, मानपुर

देवड़ा, खोदरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डांडा शामिल है। साथ ही 2 नए क्षेत्रीय कानूनगो वृत राजपुर और भाटाँवाली को भी मंजूरी दी गई है (दो कानूनगो,11 पटवारी सहित कुल 26 पद सृजित)। इसके अलावा ग्राम पंचायत बढ़ाना के गाँव कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा को भी अमलीजामा पहनाया गया है। इसके लिएआयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सहित 3 पद सृजित किये गये है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-२ को 10 बिस्तरों का दर्जा देने के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को अप्ग्रेड कर 30 बिस्तरो से बढ़ाकर 50 बिस्तरों का दर्जा दिया गया है। इसके लिए 6 डॉक्टरो सहित 20 पद सृजित किये गये है। 

3- सिरमौर में 8296 कार्यों में से 7477 कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा: बरनवाल

जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशों पर इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस के अधिकारी गणेश बरनवाल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, पर्वत धारा व कैच द रेन योजनाओं के अंतर्गत हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत जिलों में हुए कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि

सिरमौर में 8296 कार्यों में से 7477 कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर दिया गया है और जल्द ही सभी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में प्रथम वाटर बॉडी सेंसस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 10220 स्त्रोत व शहरी क्षेत्र में 78 पानी का स्रोत पाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी पानी के स्त्रोतों का संवर्धन किया जाए।उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 136 सरोवर बनाए जाएंगे। बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

4- कनाड़ा में धूम मचाएगा सिरमौर के लहसुन, पहली शिपमेंट को निर्यात के लिए हरी झंडी।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) भारत द्वारा आज यहां सिरमौर जिला से काला लहसुन को कनाडा निर्यात करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने प्रथम स्तर पर प्रशिक्षण के तौर पर निर्यात किए जा रहे काले लहसुन की पहली शिपमेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में उत्पादित होने वाले पार्वती किस्म के लहसुन की फर्मेंटेशन की जाती है जिससे उसके रूप में परिवर्तन होता है। इस विधि द्वारा रूप परिवर्तित कर काला लहसुन में आम लहसुन के तुलना में 25 प्रतिशत तक औषधीय गुणों में बढ़ोतरी होती है। काला लहसुन में सफेद लहसुन की तुलना में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा दोगुनी होती है। उन्होंने बताया कि कनाडा सहित अन्य देशों में काला लहसुन की बहुत मांग है। यह काला लहसुन उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायक है, मोटापे को रोकता है, मधुमेह से लड़ता है, दिल की बीमारियों को नियंत्रित करने में सहायक है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। उपायुक्त सिरमौर ने लहसुन उत्पादन करने वाले किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्राकृतिक विधि से ही लहसुन का उत्पादन करें ताकि जिला सिरमौर का लहसुन विश्व पटल पर अन्य देशों के लहसुन का मुकाबला कर सके। उन्होंने बताया कि काला लहसुन निर्यात करने वाली बीएच वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सहायता से जिला के किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों को लहसुन की फर्मेंटेशन के लिए मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसकी सहायता से वह जिला के अन्य किसानों से लहसुन एकत्रित कर उसे काला लहसुन के रूप में परिवर्तित कर सकेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि यदि एक हेक्टेयर तक लहसुन का उत्पादन करने वाला किसान अपने 10 से 15 प्रतिशत भूमि में उगाए गए लहसुन को ब्लैक लहसुन के रूप में निर्यात करेगा तो उसकी आमदनी में कई गुना बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 4000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लहसुन की फसल का उत्पादन किया जाता है जिससे लगभग 60,000 मीट्रिक टन फसल उत्पादित होती है। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि विभाग जिला सिरमौर राजेंद्र ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आने वाले समय में सिरमौर से लहसुन के अतिरिक्त प्राकृतिक रूप से उगाई जा रही दालों व अन्य फसलों को भी विदेशों में निर्यात करने के लिए चयनित किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक एपीडा डाॅ तरुण बजाज ने जिला सिरमौर में प्रशासन द्वारा किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर एपीडा चंडीगढ़ के क्षेत्रीय प्रमुख सी0एस0 दुदेजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर एपीडा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

5- न्यू बैंक काॅलोनी के लोग हैं दलदल वाली गलियों से परेशान, एसडीएम से गुहार।

पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के लोग दलदल वाली गलियों से परेशान हैं। लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि अब वह घरों से बाहर निकलकर आवाज उठाने लगे हैं। गुरूवार को न्यू बैंक कॉलोनी हीरपुर में सड़कों की दयनीय हालत के चलते लोगों ने व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सोंप उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कीचड़ वाली गलियों में आम जनता का चलना मुश्किल हो गया है। पैदल तो पैदल इन गलियों में गाड़ी बाइक स्कूटर आदि भी बड़ी मशक्कत कर निकाले जाते हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्हें सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने पैदल जाना पड़ता है और रास्ते की हालत इतनी खराब है कि कई बार बच्चे रास्तों में गिर जाते हैं और उन्हें कई बार स्कूल से छुट्टी करवानी पड़ जाती है। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं यदि आपात कालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना हो तो कोई निजी वाहन तो दूर एंबुलेंस तक आने का सही रास्ता नहीं है। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है। आस पास में बाशिंदों का कहना है कि वह कई बार नगर परिषद और वार्ड मेंबर से भी मिले हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। तत्पश्चात अंत में हमने व्यवस्था परिवर्तन मंच का सहारा

लेकर अपनी बात को आगे रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड नंबर 13 आज तक ना तो एमसी अंतर्गत आती है और ना ही किसी पंचायत के तो ऐसे में कैसे उन्हें बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं, पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं तथा कैसे उनके मकानों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा नेता लोग वोट मांगने के समय हमें आश्वासन देते हैं कि जल्द ही आपके एरिया में सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन होता क्या है इलेक्शन हो जाने के बाद कोई हमें पहचानता तक नहीं है। एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंप महिलाओं ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि वे जल्द से जल्द हमारी समस्या का निवारण करें। यदि 7 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ सकता है।

6- सतौन और जाखना में होंगी हाटी समीति की बैठकें, जानें डेट्स...

हाटी समीति की अगली बैठकें सतौन और जाखना में होगी। अध्यक्ष एवं सचिव, ब्लाॅक यूनिट तिलौरधार, तहसील यूनिट कमरऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को पंचायत भवन सतौन तथा 17 जुलाई को लोक निर्माण विभाग जाखना में हाटी समिति की विशेष बैठकें रखी गई हैं। इन बैठकों में हाटी मुद्दे पर आज तक हुई प्रगति, भावी रणनीति तथा सभी शंकाओं पर भी चर्चा की जाएगी। दोनों जगह बैठक का समय दिन में 11 बजे रहेगा। 16 जुलाई को पंचायत भवन सतौन में ग्राम पंचायत कठवाड़, कोड़गा,सखौली, चांदनी, भजोण, पोका, बड़वास व सतौन पंचायत के प्रतिनिधि तथा हाटी यूनिटों के सदस्यों सहित अन्य लोगों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी तरह 17 जुलाई को PWD Rest House जाखना में ग्राम पंचायत जामना, माशू, कांडों च्योग, शर्ली तथा गुद्दी मानपुर पंचायतों के प्रतिनिधियों तथा इन हाटी यूनिटों के सदस्यों सहित अन्य लोगों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय हाटी समीति का इन बैठकों में विशेष सहयोग रहेगा।

7- Good News- 16 पंचायतों के युवा अब घर-द्वार होंगे ग्रेजुएट।

एक समय था जब जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र के युवक युवतियों को उच्चतर शिक्षा के लिए सोलन, शिमला, नाहन और राजगढ़ जाना पड़ता था। इससे अभिभावकों पर जहां अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था वहीं बहुत से युवा विशेषकर लडकियां नजदीक काॅलेज न होने के अभाव में जमा दो के बाद शिक्षा से महरूम रह जाती थी। लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि जयराम सरकार ने क्षेत्र को जो डिग्री काॅलेज का तोहफा दिया है उसका संचालन शुरू हो गया है। जिला सिरमौर के नौहराधार में अधिसूचित कालेज में इस सत्र से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजकीय महाविद्यालय नौहराधार में सत्र 2022-23 के लिए 15 जुलाई शुक्रवार 2022 से प्रवेश प्रारम्भ होगी। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डाक्टर एसके गांधी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालन करते हुए प्रथम वर्ष हेतु दाखिले 15 जुलाई शुक्रवार से प्रारम्भ हो जाएंगे। इसलिए इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु अनिवार्य दस्तावेज के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के परिसर में उचित समय पर पहुंच कर प्रवेश ले सकते हैं। नोहराधार कालेज में ऑफ लाइन आवेदन कर सकते है। कालेज में दाखिले को 20 जुलाई तक छात्र आवेदन कर सकते है। हालांकि 20 जुलाई के बाद भी आवेदन कर सकते है। 21 जुलाई को मेरिट लिस्ट तैयार

होगी। एक अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू होगी। छात्र 01799 220821 व 94180 15692,981643244, [email protected] पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। गोर हो कि क्षेत्र के छात्र नोहराधार में कालेज में प्रवेश लेने के लिए का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नौहराधार में काफी लंबे समय से लोग महाविद्यालय की मांग कर रहे थे जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने नौहराधार प्रवास के दौरान की। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान, ग़ुमान सिंह चौहान, रविंद्र चौहान, मोरध्वज चौहान, विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, संजीव ठाकुर, दिनेश चौहान, कमल नयन चौहान, ब्रह्मनंद शर्मा, जय प्रकाश पुंडीर, आदि स्थानीय लोगो ने महाविद्यालय के प्रारम्भ होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर एवं स्थानीय नेता एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष बलबीर चौहान का आभार व्यक्त किया। गोर हो कि इस महाविद्यालय से रेणुका चुनाव क्षेत्र की 16 पंचायतों के अतिरिक्त पच्छाद चुनाव क्षेत्र की दो पंचायत छोगटाली व दीदग के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। इस महाविद्यालय के खुलने से दूर दराज के क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर द्वार पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। अब 16 पंचायतो के बच्चों को दूरदराज के कालेजो में पढ़ाई करने नही जाना पड़ेगा। अधिकतर अविभावकों को मजबूरी में अपने बच्चों को सोलन, शिमला, नाहन राजगढ़ नही भेजना पड़ेगा। अविभावकों को काफी खर्च कर अपने बच्चों की पढ़ाई करानी पड़ती थी। अब अभिभावकों को भी राहत मिलेगी और उनका बच्चे घर-द्वार उच्च शिक्षा ले सकेंगे। 

(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

चिकित्सा अधिकारियों के भरे जायेंगे 500 पद-

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 500 पद भरने का निर्णय लिया गया। इन 500 पदों में से चिकित्सा अधिकारियों के 300 पद एक माह के भीतर वॉक-इन-इंटरव्यू और 200 पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जायेंगे। मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 880 पद

अनुबंध आधार पर भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 19 पद अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और 50 प्रतिशत बैचवाइज आधार पर भरे जायेंगे।
बैठक में सिरमौर ज़िला के कफोटा में खण्ड चिकित्सा कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।

सेब, आम और नीम्बू प्रजाति के फल खरीद के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना के विस्तार को मंजूरी-
 
मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2022 के लिए सेब, आम और नीम्बू प्रजाति के फल जैसे किन्नू, माल्टा, संतरा, गलगल की खरीद के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान करने के साथ गत वर्ष की तुलना में खरीद में एक रुपए प्रति किलोग्राम वृद्धि को भी मंजूरी प्रदान की। इस योजना के अंतर्गत आम की सभी किस्मों के लिए 250 मीट्रिक सीडलिंग, 500 मीट्रिक टन ग्राफिटिड और 500 मीट्रिक टन आचारी आम 10.50 रुपए की दर से खरीदे जायेंगे। इन्हें हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड और हिमफैड के माध्यम से 1.30 रुपए प्रति किलो हैंडलिंग शुल्क की दर के साथ खरीदा जाएगा। मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत लगभग 144936 मीट्रिक टन सेब की खरीद 10.50 रुपए प्रति किलो दर से तथा 2.75 रुपये प्रति किलो हैंडलिंग शुल्क के साथ की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत फल उत्पादकों की मांग के अनुरूप 305 खरीद केंद्र खोले जायेंगे जिनमें से 169 केन्द्र हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड द्वारा और 136 संग्रह केंद्र हिमफैड द्वारा खोले और संचालित किए जायेंगे। इसी प्रकार 500 मीट्रिक टन किन्नू, माल्टा और संतरा बी ग्रेड 9.50 रुपये की दर से और सी ग्रेड 9 रुपये प्रति किलो की दर से तथा 100 मीट्रिक टन गलगल 8 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। इसके तहत सिट्रस फलों के लिए हैंडलिंग चार्ज 2.65 रुपये प्रति किलो और गलगल के लिए एक रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है।

ट्रांसफर से बैन हटा, मानसून सत्र...
 
प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 18 से 27 जुलाई, 2022 तक 10 दिनों के लिए स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाने का निर्णय भी लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10,11,12 और 13 अगस्त, 2022 तक बुलाने के लिए राज्यपाल को संस्तुति करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के

लिए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण जल सुधार एवं आजीविका परियोजना को बाह्य सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार के आर्थिक कार्य विभाग के माध्यम से एशियन विकास बैंक के साथ 1098.89 करोड़ रुपये का ऋण समझौता हस्ताक्षरित करने को मंजूरी प्रदान की। यह परियोजना एशियन विकास बैंक के 760.77 करोड़ रुपये के ऋण और हिमाचल प्रदेश सरकार की 338.12 करोड़ रुपये की निधि द्वारा वित्त पोषित है जिसमें एशियन विकास बैंक का हिस्सा 69.2 प्रतिशत और प्रदेश सरकार का 30.8 प्रतिशत होगा।

इतने पद सृजित और भरें जायेंगे-

मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के थुनाग में जल शक्ति वृत्त खोलने सहित इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 24 पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में जल शक्ति विभाग में सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से लिपिक के 26 पद भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में जूनियर स्केल आशुलिपिकों के 25 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के रक्कड़ और कोटला बेहड़ में उप मण्डल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मण्डी जिला की औट तहसील के किगस, बमसोई और ओडीधार में आवश्यक पदों के सृजन के साथ तीन नए पटवार वृत खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।

सिरमौर को मिली ये सौगातें-

कैबिनेट की बैठक में सिरमौर जिला की पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की गई। क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से देवी नगर, गौंदपुर, छछेती, पातलियों, बायकुंआ, शमशेरपुर, मानपुर देवड़ा, खोदरी, मोहकमपुर नावदा, बनौर और डांडा में 11 नए पटवार वृत्त के अतिरिक्त राजपुरा और भांटावाली में दो नए कानूनगो वृत तथा राजपुर और खोड़ोवाल में दो नई उप तहसीलें खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो जायेंगे।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला की नाहन तहसील के काला अम्ब, शिमला जिला की चिड़गांव तहसील के अंतर्गत धमवाड़ी, शिमला जिला की रोहड़ू तहसील के अंतर्गत समरकोट में और कांगड़ा जिला की पालमपुर तहसील के चचियां में नई उप तहसील खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के धर्मपुर और संधोल में नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए सरकारी भूमि को एक रुपये प्रतिवर्ष की लीज पर 99 वर्षों के लिए हस्तातंरित करने/लीज पर देने का निर्णय लिया।

दो नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय-

कैबिनेट की बैठक में धर्मशाला और मण्डी के रेंज मुख्यालयों में 2 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोलने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में मण्डी जिला के सराज क्षेत्र के देवधार, कुल्लू जिला के कटराईं क्षेत्र और सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के टिम्बी में जल शक्ति विभाग की तीन निरीक्षण कुटीर बनाने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने जल शक्ति मण्डल थुरल के अंतर्गत डूहक और टम्पा में नए जल शक्ति अनुभाग खोलने को मंजूरी प्रदान की। इन अनुभागों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के परिसर में बोटेनीकल सर्वे आफ इंडिया का क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय की 6.6 एकड़ भूमि 99 वर्षों के लिए एक रुपये टोकन लीज पर बोटेनीकल सर्वे आफ इंडिया के पक्ष में करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला बिलासपुर के नव-अधिग्रहित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल की बैठक में जिला मण्डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निशु में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने और यहां तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ऊना जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल व धमांदरी में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने और यहां 5 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय पनवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृिजत कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (स्नातकीय सोवा रिग्पा महाविद्यालयों और संलग्न अस्पतालों के लिए न्यूनतम मानक की अपेक्षाएं) विनियम-2017 के प्रावधानों के तहत बेचलर ऑफ सोवा रिग्पा मेडिसन एण्ड सर्जरी प्रदान करने के लिए जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित परमपावन दलाई लामा के संस्थान मेन-त्सी-खांग सोवा रिग्पा कॉलेज एवं अस्पताल तथा तिब्बती चिकित्सा एवं खगोल संस्थान को मान्यता हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।


बैठक में सिरमौर जिले के कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने सहित तीन पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के कसुम्पटी क्षेत्र के सीपुर में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने व विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में डिस्पेंसर के तीन पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला फोरेंसिक इकाई बिलासपुर, नूरपुर और बद्दी में फिंगर प्रिंट एग्जामीनर के तीन पदों को साईंटिफिक अस्सिटेंट में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया। बैठक में मण्डी में लोक निर्माण विभाग का नया विद्युत तृतीय वृत्त खोलने और आवश्यक पदों का सृजन कर उन्हें भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले के मकरिड़ी में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मण्डल खोलने और नौ पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में राज्य के 53 अस्पतालों में वेब आधारित अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के डिजाइन, विकास और क्रियान्वयन के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग, नोएडा को चयनित करनेे को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल में नया उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  बैठक में मण्डी जिला के चियूणी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संदासू को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत कर, विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में शिमला जिला की ग्राम पंचायत मशोबरा के कनोला में नया उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल की बैठक में कांगड़ा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही दो पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के टटियाना, खड़काहं और शिल्ली अधोग में आवश्यक पदों के सृजन के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कुल्लू जिला की मनाली तहसील के बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ, विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला की बंजार तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र जिभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने ऊना जिला के सूरी में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलेहड़ और बधेहड़ा राजपुताना को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-2 को 10 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंज को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने और यहां विभिन्न श्रेणियों के 27 पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल की बैठक में जिला सिरमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरधार को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ ही इस स्वास्थ्य संस्थान के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 26 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिरमौर जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र जरग को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सिरमौर जिले में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए  विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडूखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल की बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला के रायसन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिस्तर क्षमता बढ़ाकर 30 बिस्तर करने का निर्णय लिया गया।

2- पंचायती राज संस्थाओं के 217 पदों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी।

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के 217 पदों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें जिला परिषद सदस्य झाकड़ी-2, जिला परिषद शिमला, 6 पद पंचायत समिति सदस्य, 14 प्रधान, 17 उप प्रधान तथा 179 पंचायत वार्ड सदस्य के पद रिक्त हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25, 26 व 27 जुलाई 2022 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इनकी जांच पड़ताल 28 जुलाई 2022 को संबंधित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबह 10 बजे के बाद करेंगे। इच्छुक प्रत्याशी 30 जुलाई, 2022 को सायं 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। चुनावों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 30 जुलाई 2022 को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह चुनाव स्वतंत्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा व किसी भी उम्मीदवार को उनकी पसंद का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि मतदान 10 अगस्त 2022

को सुबह 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक करवाया जाएगा। प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य के पद की मतगणना 10 अगस्त 2022 को पंचायत मुख्यालय पर तथा सदस्य पंचायत समिति व जिला परिषद की मतगणना 12 अगस्त 2022 को खंड मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अधिसूचना के साथ ही प्रदेश के जिला शिमला में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव वाले विकास खंडों व ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान व सदस्य के चुनाव वाली पंचायतों में भी आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिलावार विवरण हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आदर्श आचार संहिता शहरी निकाय के क्षेत्रों में लागू नहीं होगी।

3- 50 हजार बच्चों के लिए नई पाठ्य सामग्री तैयार करने का काम शुरू।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नर्सरी और केजी कक्षा के 50 हजार बच्चों के लिए नई पाठ्य सामग्री तैयार करने का काम शुरू हो गया है। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय में चार दिन के लिए शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय स्तर की स्वयंसेवी संस्था प्रथम के चयनित 30 शैक्षणिक विशेषज्ञ जुट गए हैं। प्री प्राइमरी शिक्षण पाठ्यक्रम और कार्ययोजना की समीक्षा और निर्माण कार्यशाला राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से 15 जुलाई तक लगेगी। हिमाचल प्रदेश के 5,528 सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं चलाई जा रही हैं। वर्ष 2018 से प्री प्राइमरी कक्षाओं को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शुरू किया गया है। इस अवधि में शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को रंग बिरंगी रोचक और आकर्षक शिक्षण सामग्री मुहैया करवाई गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। आधारभूत शिक्षा में भारत सरकार के निपुण भारत अभियान में भी तीन से आठ आयु वर्ग के लिए शैक्षणिक उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत प्री प्राइमरी के पाठ्यक्रम की समीक्षा एवं निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने अब पाठ्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया है।

4- पहाड़ी से टकराई बस, 10 यात्री घायल।

हिमाचल प्रदेश के मंडी-रिवालसर-सरकाघाट मार्ग पर वीरवार सुबह करीब 8:15 बजे मंडी से धर्मपुर जा रही बस दुर्गापुर के पास कीचड़ में फिसलकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 10 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही घायलों को रिवालसर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक़ HRTC की बस सुबह 6:00 बजे मंडी से निकली। इसमें चालक के अलावा 10 यात्री सवार थे। बस जैसे ही दुर्गापुर के पास पहुंची तो चालक ने सड़क पर कीचड़ देख ब्रेक लगाई। ब्रेक लगाते ही

बस अनियंत्रित हो गई और बस में चीखपुकार मच गई। चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन बस पहाड़ी से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस की मदद से घायलों को रिवालसर अस्पताल लाया गया। उधर एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से सभी सवारियों को एक-एक हजार रुपये की फौरी राहत दी है। हादसे का कारण सड़क पर फिसलन बताया जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि बस पहाड़ी से न टकराई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों में संतोष देवी निवासी छजवान खाबू, हेमलता निवासी दूसरा खाबू, कौशल्या निवासी दूसरा खाबू, धर्मेंद्र परिचालक, रमेश कुमार चालक, सुनील दत्त निवासी थिना, हेमलता निवासी थनोट, अंशुल निवासी थनोटा, विद्यासागर निवासी लुहाखर और कमली देवी निवासी लुहाखर शामिल हैं।

5- बारिश से तबाही- रोकनी पड़ी ये धार्मिक यात्रा भी।

हिमाचल प्रदेश में इस जानलेवा मानसून का कहर लगातार बरप रहा है। राज्य के कुल्लू जिले में बारिश से ज्यादा तबाही हो रही है। मनाली में बुधवार को भारी बारिश के बाद नाले में बाढ़ आने के बाद अब कुल्लू के आनी में भारी बारिश हुई है। इसके चलते आनी उपमण्डल के निरमंड के जाओं से ठरला सड़क में लैंडस्लाइड हुआ है। डवारी नाले में पानी का जलस्तर बढ़ा है। साथ ही नाले से ठीक पहले लैंडस्लाइड हुआ, जिससे यात्रियों के गाड़ी को नुकसान

पहुंचा है। फिलहाल, कुछ समय के लिए प्रशासन ने श्रीखंड महादेव यात्रा को रोक दिया है। जाओं से ठरला सड़क पर लैंडस्लाइड से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सुमरा कैंची के पास लैंडस्लाइड हुआ है। डीसीपी  आनी  देवेंद्र नेगी ने ने यह जानकारी दी है। दरअसल, आनी में भीम डवारी के पास नाले में बाढ़ आई है। इसलिए प्रशासन ने श्रीखंड महादेव यात्रा रोक दी है। पार्वती बाग से रेस्क्यू टीमों को भीम डवारी बुलाया गया है। वहीं नाले में आए पानी और मलबे की चपेट में आकर ठारला मोड़ पर खड़ी यात्रियों की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

6- ऐसा क्या खा लिया कि एक नाबालिग की मौत तो दूसरी गंभीर, जांच शुरू।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दो किशोरियों के जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला सामने आया है, जिनमें से 16 साल की एक युवती की मौत हो गई है। जबकि दूसरी युवती को नाजुक हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इन दोनों बच्चियों को किसी अज्ञात गाड़ी सवार दंपति ने प्रसाद दिया था, जिसे खाने के बाद इन दोनों की हालत बिगड़ गई। इसी के चलते 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि करीब 8 वर्षीय दूसरी बच्ची गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दी गई है। हालांकि पुलिस इन दावों की भी जांच कर रही है। लेकिन परिजनों के आरोप के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और युवतियों को प्रसाद जैसी चीज देने वाले दंपति की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी गांव में रह रहे प्रवासी परिवारों स जुड़ा यह मामला है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां दुकान से सामान लाने के लिए निकली थी। सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार एक दंपति उन्हें मिला और प्रसाद कहकर उन्हें कुछ खाने के लिए दिया। दोनों बच्चियों ने प्रसाद खाया और सामान लेकर वापस अपनी झुग्गी झोपड़ी भी पहुंची, लेकिन वापस पहुंचते ही उनकी हालत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों और उन्हें अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में उनके जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें फौरन पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन पीजीआई ले जाते समय दोनों में से एक 16 साल की रेनू ने दम तोड़ दिया। गोर हो कि जिले एक सप्ताह पहले ही दो सगी बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया था और अब यह घटना हुई है जिससे परिजन सहमे हुए है। 
उधर, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किशोरियों के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। गाड़ी सवार दंपति की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-