कार्रवाई: अवैध खनन करने वालों से 10 करोड़ रुपए जुर्माना ddnewsportal.com
कार्रवाई: अवैध खनन करने वालों से 10 करोड़ रुपए जुर्माना
सबसे ज्यादा मामले सिरमौर, मंडी और नूरपुर जिला में, 6,686 चालान में से 5,999 चालान कम्पाउंड, पढ़ें, पुलिस की बड़ी उपलब्धि...
हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन कितने धडल्ले से हो रहा है, इसका अनुमान इसी बात से लग जाता है कि एक वर्ष के भीतर पुलिस ने खनन माफिया पर कार्रवाई कर 10 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है। राज्य की पुलिस खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हालांकि फिर भी अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध नही लग पाया है।
जानाकरी के मुताबिक गत वर्ष पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई में 10 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला है। इस दौरान अवैध खनन के 6,686 चालान किए गए , जिनमें से 5,999 चालान कम्पाउंड करके उल्लंघनकर्ताओं से 10 करोड़ 12 लाख 66 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया। जबकि शेष 322 चालान न्यायालयों को भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त अवैध खनन के 45 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के मामलों को रोकने के डेढ़ माह के भीतर हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के 702 मामले पकड़े हैं। 583 मामलों को कम्पाउंड कर 37 लाख 9 हजार 250 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा शेष बचे हुए 115 चालान न्यायालयों को भेजे गए हैं। पुलिस ने अवैध खनन के मामलों में संलिप्त 35 वाहनों को भी पकड़ा है। गोर करने वाली बात यह भी है कि सबसे ज्यादा अवैध खनन के मामले मंडी, नूरपुर और सिरमौर जिला में सामने आए हैं।