शिक्षकों को विकल्प....... 07 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिक्षकों को विकल्प.......  07 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिक्षकों को विकल्प.......

07 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

SDM भरेंगे 8 हजार पद
जयराम बोले कर्मचारी हितैषी है सरकार 
पहला ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र शुरू 
भरेंगे जेओए लाइब्रेरियन के 700 पद
विपक्ष का फिर वाॅकआउट, नारेबाजी 
माकपा-कांग्रेस विधायक ने घेरे मंत्री
ओलावष्टि नुकसान का मुआवजा 
काॅलेज में भिड़ गये छात्र गुट
पांवटा साहिब का होला मोहल्ला/होली मेला

सिरमौर में आज 06 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- नगर परिषद पांवटा साहिब 18 मार्च से करेगा होली मेले का आयोजन, 26 को विशाल दंगल के साथ समापन।

पांवटा साहिब में इस बार दो वर्ष बाद होने वाले नगर परिषद के मेले का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 18 मार्च से शुरू होगा जो दंगल के साथ 26 मार्च को समपन्न होगा। यह निर्णय सोमवार को नगर परिषद की बैठक में लिया खये। बैठक चेयरपर्सन निर्मल कौर की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमे कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा होली मेले का आयोजन 18 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा  20 व 21 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्व कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 26 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन

किया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष नगर परिषद द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि होली मेले में फ्लावर शौ, डाॅग शौ, बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता व महिला प्रतियोगिता व एक दिन रेडक्राॅस के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाएगा। मेले की शान झूलों की नीलामी कल यानि 8 मार्च को की जाएगी। बैठक में निर्मल कौर अध्यक्षा, ओम प्रकाश कटारिया उपाध्यक्ष, दीपक कुमार पार्षद वार्ड न0-2, राज रानी पार्षद वार्ड न0-3, दीपा शर्मा पार्षद वार्ड न0-4, अंजना भन्डारी पार्षद वार्ड न0-5, रविन्द्र पांल सिंह

पार्षद वार्ड न0-6, रोहताश नांगिया पार्षद वार्ड न0-8, मीनू गुप्ता पार्षद वार्ड न0-9, मधुकर डोगरी पार्षद वार्ड न0-10,  राजेन्द्र सिंह पार्षद वार्ड न0-11, ममता सैनी पार्षद वार्ड न0-12, सीमा देवी वार्ड न0-13, राजेन्द्र सिंह मान मनोनीत पार्षद, अशोक कुमार शर्मा मनोनीत पार्षद व कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, बारू राम शर्मा कनिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद पांवटा साहिब आदि मौजूद रहे। 

ये हुए प्रमुख निर्णयः-

1. मेले मे लगने वाले झूले को नीलामी 08/03/2022 को की जाएगी। सबसे अधिक बोलीदाता/निविदाकार को दिया जाएगा।
2. मेले मे लगने वाली दुकानों/प्लाटों को भी इस बार ठेके पर दिया जाएगा, जिसमें जो ठेकेदार सबसे अधिक बोली/निविदा मे रेट भरेगा उस ठेकेदार/निविदाकार को प्लाट आबंटन का ठेका दिया जाएगा, परन्तु ठेकेदार नगर परिषद द्वारा निधार्रित रेट से अधिक रेट प्लाट/दुकानों का किराया वसूल नही कर पायगा।
3. मेले का समापन 26 मार्च को विशाल दंगल प्रतियोगित के साथ किया जाएगा तथा इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता विजैता को इनानी राशि के साथ-साथ एक ट्राॅफी/समृति चिन्ह भी दिए जाने का निर्णय लिया गया। 

2- गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब मे होला मोहल्ला 17 से 19 मार्च तक।

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब मे ऐतिहासिक होला मोहल्ला आगामी 17 से 19 मार्च तक भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस बाबत गुरूद्वारा साहिब मे एक बैठक का आयोजन किया गया। होला मोहल्ला के पावन पर्व की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक गुरुद्वारा पांवटा साहिब के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह ने की। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में होला मोहल्ला की तैयारियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बैठक में आयोजन की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधन समिति द्वारा होला मोहल्ला का पावन पर्व 17 मार्च से 19 मार्च तक मनाया जा रहा है। जिसमें 17 मार्च को नगर कीर्तन, 18 मार्च को कवि दरबार, 19 मार्च को निशान साहिब की सेवा होगी। इस मौके पर पांवटा साहिब पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े आयोजन में सर्वप्रथम ट्रैफिक की समस्या सामने आती है। जिसके लिए आवश्यकता है कि पुलिस प्रशासन विशेष तौर पर ट्रैफिक प्लान कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त होला मोहल्ला के दौरान शहर की सफाई बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था व

मोबाइल शौचालय को लेकर भी चर्चा की गई। यात्रियों के लिए तत्काल फर्स्ट ऐड सुविधा 24 घंटे विद्युत सप्लाई और स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत कार्य समय से पूरा करने के लिए आग्रह किया गया। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि होला मोहल्ला के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचते हैं। ऐसे में आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ ही इस मेले को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखें। एसडीएम ने बताया कि आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और विस्तार पूर्वक प्लान बनाए गए। इस दौरान एसडीएम पावंटा, डीएसपी बीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा पांवटा साहिब के मीत प्रधान सरदार हरभजन सिंह, मैनेजर सरदार जगीर सिंह, सदस्य सरदार हरप्रीत सिंह रतन, कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, एसएचओ अशोक चौहान, सभी पार्षद और विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

3- मानवता- जगबीर सिंह कुंडियो में था बेसहारा, समाजसेवी पवन बोहरा ने दिलाया सहारा।

कहते हैं कि इस दुनिया में कोई मुसीबत में हो तो ईश्वर उसकी मदद को जरूर किसी न किसी को भेजता है। इंसान के रूप में वो सच्चा सेवक पवन बोहरा जैसा होता है। जो अकैले और बेसहारा लोगों की मदद को सदैव खड़े रहते हैं। दर्जनो लोगों को आश्रय देने के बाद अब पवन बोहरा की संस्था ने एक और बुजुर्ग को सही स्थान पर पंहुचाकर नेक काम को अंजाम दिया है। वह व्यक्ति जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के कुंडियो के जगबीर सिंह हैं।

दरअसल, कुंडियों पंचायत प्रधान द्वारा पता लगा कि जगबीर सिंह की देखरेख करने वाला कोई नहीं है और इनकी हालत भी ठीक नहीं थी। इन्हें बीते 18 फरवरी को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया। सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर द्वारा पूरे 18 दिन इनका हॉस्पिटल में इलाज चलाया गया और 05 मार्च को इनकी हालत में सुधार देखते हुए डॉक्टर ने छुट्टी कर दी। जिसके बाद 6 मार्च को इनकी देखरेख कोई ना होने के कारण संस्था सहायता संकल्प सोसायटी द्वारा मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल जिला शिमला वृद्ध आश्रम में पहुंचाया गया। जहां इनका बचा हुआ जीवन आराम से व्यतीत होगा।

4- समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत प्रदान करेगा बजट- गुप्ता

पांवटा साहिब मे भारतीय जनता पार्टी पांवटा मंडल की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक मे मंडल प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर लाभार्थियों की सूची बनाएं और घर घर जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है। सरकार द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत प्रदान करेगा। सरकार द्वारा हिम केयर कार्ड की अवधि को 1 वर्ष से

बढ़ाकर 3 वर्ष करना गरीब व्यक्तियों को बहुत राहत प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष में तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे। वृद्धावस्था पेंशन हेतु आयु सीमा को 65 साल से घटाकर 60 वर्ष करना बुजुर्गों को राहत प्रदान करेगा। कोरोना काल में सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो गए इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा 50 पैसे प्रति यूनिट से बिजली घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट करने से हिमाचल प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। इस बैठक में मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, पांवटा महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा धीमान, चरणजीत चौधरी, राहुल चौधरी, पवन कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, अविनाश झाबा आदि मौजूद रहे।

5- एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा को इस परिषद की कमान। 

सीनियर सिटीजन काऊंसिल की एक अहम बैठक पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह मे समपन्न हुई। इस बैठक में आगामी दो वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव प्रभारी कैप्टन पी सी भंडारी की देख-रेख में हुई चुनावी प्रक्रिया में अगले दो वर्ष के लिए एडवोकेट राजेन्द्र

शर्मा को सर्व सम्मति से परिषद का प्रधान चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएल शर्मा, उपाध्यक्ष जेपी शर्मा तथा महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता को चुना गया है। इसके अतिरिक्त वित सचिव विजय गोयल, संयुक्त सचिव के एस नेगी और पी पी सिंगला और ऑरगेनाईजिंग कम पब्लिक रिलेशन सेक्रेट्री सरदार कुलवंत सिंह चौधरी को बनाया गया है। बैठक में पूर्व प्रधान सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। 

6- सिक्योरिटी सब्जेक्ट के बच्चों ने किया 6th IRB धौलाकुआं का भ्रमण।

पावटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला के सिक्योरिटी सब्जेक्ट के बच्चों ने सोमवार को 6th इंडियन रिजर्व बटालियन (कोलर) धौलाकुआं का भ्रमण किया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में जानकारी प्राप्त की और हथियारों को किस प्रकार से हैंडल किया जाता है  और कितने प्रकार के हथियार होते हैं इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही ट्रेनिंग समय में किस प्रकार की बाधाएं आती है और उससे किस प्रकार पार करना होता है यह सब भी सीखा। व्यवसायिक

शिक्षा (सिक्योरिटी) बच्चों ने पुलिस तथा अन्य कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त की कि हमें किस तरह पुलिस आर्मी या अन्य किसी भी फोर्स में जाना हो तो हमें किस प्रकार तैयारी करनी होती है। इंस्पेक्टर रीता और हेड कांस्टेबल मुकेश शर्मा ने बच्चों को अनुशासन और  फिटनेस के बारे जानकारी दी। सिक्योरिटी शिक्षक संत राम चौहान ने बताया कि देश सेवा के लिए किस प्रकार अपने आप को तैयार करना है वह जज्बा बच्चों के अंदर देखने मिला। बच्चों ने खुद हथियारों को अपने आप हैंडल किया और मैदान में जितनी भी प्रशिक्षण के दौरान सिखलाई दी जाती है उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। बाधाओं को किस प्रकार से पार किया जाता है के सभी गुण सीखें।

7- नंज मेड साईंसिज फार्मा के 110 कर्मचारियों ने किया रक्तदान।

पांवटा साहिब के रामपुरघाट में स्थित नंज मेड साइंस फार्मा में सोमवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी पांवटा साहिब के प्रधान रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब के सहयोग से नंज मेड साइंस फार्मा में आई0 एम0 ए0 ब्लड बैंक, देहरादून द्वारा रक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 110 कर्मचारियों ने रक्त दान किया। नंज मेड साइंस फार्मा के डायरेक्टर व रोटेरियन अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा ने बताया कि आई0 ऍम0 ए0 ब्लड बैंक, देहरादून के

आग्रह पर उन्होंने कंपनी मे रक्त शिविर का आयोजन किया, और स्वयं व अपने कर्मचारियों को रक्त देने के लिए प्रेरित किया और रक्त दान किया।
इस शिविर के आयोजन के लिए आई0 ऍम0 ए0 ब्लड बैंक, देहरादून से डॉक्टर आरुषि बंसल, कमल साहू, संजय रावत, तनूजा रावत, ऋतू, सरिता, शिवम् और बाबू विशेष रूप से मौजूद थे। वही नंज मेड साइंस फार्मा की तरफ से चत्तर सिंह चौहान, संतोष शर्मा, भूपेंदर गुप्ता, भरत, कुलदीप, कपिल आदि ने बढ़-चढ़ के भाग लिया और रक्त शिविर को सफल बनाया। रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा ने सब लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान करने से दिल की बिमारियों और दिल के दौरे के खतरे को कम किया जा सकता है। अतः सभी को रक्त दान करना चाहिए। इस रक्त शिविर में रोटरी क्लब की तरफ से मौजूद रोटेरियन डॉक्टर प्रवेश सबलोक, रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता का विशेष रूप से धन्यवाद् किया और सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।


(हिमाचल)

1- कैबिनेट डिसिजन- SDM भरेंगे 8 हजार मल्टी टास्क वर्कर्स के पद।

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। मंत्रिमंडल बैठक में सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया है कि मल्टी टास्क वर्कर्स के 8000 पद मेरिट के आधार पर भरे जायेंगे। नियम 7 के तहत शिक्षा विभाग में मल्टी टार्स्‍क वर्कर्स के आठ हजार पद एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में और भी कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसमे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1300 नए भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा बाढ़ और बारिश की वजह से जो मकान बह जाते थे

और जिनको नुकसान पहुंचता था 1.30 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 200 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत बीडीओ के पांच पद पदोन्नति आधार पर भरे जाएंगे। एक संशोधन विधेयक विधानसभा के सत्र में आएगा। शहरी निकाय अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है। इसके तहत शिमला नगर निगम में वार्ड की संख्या 41 किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई है। साथ ही शिक्षा विभाग में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की मंजूरी प्रदान की गई है। कंडाघाट, सोलन व पांवटा के लिए रिवाइज्ड प्लान बनाया गया है। एजेंडा में 40 आइटम शामिल थीं। पिछले मंत्रिमंडल की बैठक में 22 एजेंडा आइटम्स पर चर्चा नहीं हो पाई थी। जिन्हें आज की मंत्रिमंडल बैठक में दोबारा शामिल किया गया।

2- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट, जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार और महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने हिमाचल की संस्कृति और संस्कारों के अनुरूप राज्य का विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का कल्याण हमेशा ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कोरोना काल में अध्यापकों द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में सरकार के कर्मचारियों ने सदैव उल्लेखनीय

योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा सुविधाओं में हुए विस्तार की न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बी.एड. तथा टी.ई.टी. योग्यता प्राप्त शास्त्री तथा भाषा अध्यापकों का पदनाम क्रमशः टीजीटी (संस्कृत) तथा टीजीटी (हिंदी) किया जाएगा। प्रवक्ता (स्कूल कैडर) तथा प्रवक्ता (स्कूल न्यू) श्रेणियों का समान पदनाम प्रवक्ता (स्कूल) किया जाएगा। इसके अलावा टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके अध्यापकों को मुख्य अध्यापक बनने के लिए एक विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास किए गए हैं और अन्य मांगों के समाधान की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

3- मुख्यमंत्री ने स्मार्ट बस स्टॉप का किया लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विधानसभा के समीप कैनेडी चौक पर स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण किया। शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत बने इस बस स्टॉप पर 40 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मार्ट बस स्टॉप वर्षा शालिका, पुलिस पोस्ट,

मोबाइल चार्जिंग, आरओ पेयजल और 30 लोगों के लिए बैठने की सुविधा सहित लगभग 100 व्यक्तियों केे खड़े होने की क्षमता से सुसज्जित है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस बस स्टॉप का निर्माण कार्य जुलाई 2021 में शुरू किया गया था और सात महीनों के रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

4- हिमाचल का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शुरू।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की आईटीआई शाहपुर में देश का तीसरा और प्रदेश का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते से यहां कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। ट्रेनिंग के बाद 45 दिन के भीतर बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट भी करवाई जाएगी। अब तक यहां पर 20 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण भी करवाया है। इस समय दो बैच में चार विद्यार्थी प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। ड्रोन प्रशिक्षण के लिए एक बैच में छह विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस कोर्स के लिए 55 हजार प्लस जीएसटी फीस रखी गई है। आईटीआई शाहपुर परिसर में चलने वाले इस केंद्र

में आईटीआई का एक कमरा और खेल मैदान इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए आईटीआई शाहपुर और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के बीच पांच साल के लिए एमओयू साइन हो चुका है। खास बात ये है कि ये संस्थान हिमाचल सरकार की देखरेख में चलाया जाएगा। एक बैच में केवल छह लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। एक दिन में सात घंटे कक्षा चलेगी। इस कोर्स की योग्यता दसवीं पास रखी गई है। ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शाहपुर के ड्रोन इंस्ट्रक्टर विकास कुमार और अतुल नैन ने बताया कि शाहपुर में हिमाचल का पहला प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है। यहां पर एक हफ्ते ट्रेनिंग करवाई जाएगी। हफ्ते के तीन दिन ऑनलाइन थ्योरी और तीन दिन ड्रोन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दिन और रात में भी दी जाती है। 

5- शिक्षा विभाग में जल्द भरें जायेंगे जेओए लाइब्रेरियन के 700 पद: गोविन्द 

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में जल्द जेओए लाइब्रेरियन के 700 पद भरे जाएंगे। प्रश्नकाल के दौरान विधायक नरेंद्र ठाकुर के सवाल पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए आरएंडपी नियम बनाए जा रहे हैं। जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। लाइब्रेरियन के 122 पद स्वीकृत हैं। इनमें 59 रिक्त हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए वित्त व शिक्षा विभाग के बीच चर्चा जारी है। उधर, विधायक ने कहा कि बीते करीब 20 वर्षों से लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती नहीं हुई है। पात्र लोग ओवरएज हो गए हैं। 

6- सोमवार को विपक्ष ने फिर किया वाॅकआउट, की नारेबाजी भी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को विधायक जगत सिंह नेगी के खिलाफ असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाकर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने वाकआउट कर दिया। इस दौरान विपक्ष ने पहाड़ी बोली में जेइया मामा मानदा नेंई, विधायकों री शुणदा नहीं... नारा भी लगाया। इससे पहले विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रश्नकाल के बाद सदन में कहा कि गत पांच मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। ऐसे शब्दों को

रिकॉर्ड से हटाया जाए। ऐसे शब्दों को सदन में इस्तेमाल न किया जाए। इस पर अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि रिकॉर्ड देखकर असंसदीय शब्दों को हटा दिया जाएगा। इसके बाद विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इस वाकआउट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का वाकआउट और व्यवहार पीठ और सदन की गरिमा के खिलाफ है। विपक्ष के सदस्य भी संयम रखकर सही शब्दों का इस्तमाल करें। विपक्ष के सदस्यों सदन में प्रधानमंत्री की मिमिक्री करते हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन और सभी सदस्यों की गरिमा है और इसे बनाकर रखा जाए। सदस्य को ये आदमी कहकर संबोधित करना गलत है। सीएम के कहे असंसदीय शब्दों को  रिकॉर्ड से हटाया जाए।

7- माकपा-कांग्रेस विधायक ने घेरे बागवानी मंत्री।

हिमाचल बजट सत्र के दौरान सोमवार को बागवानी क्षेत्र के लिए विश्व बैंक से स्वीकृत परियोजना पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माकपा विधायक राकेश सिंघा और कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को जमकर घेरा। राज्य बागवानी विभाग में क्लस्टर प्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायकों ने परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की कमियां गिनाईं। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि केवल एम 9 किस्म को छोड़कर बाकी अन्य किस्मों के लिए पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। ऐसे में बारिश के पानी का संग्रहण कर भी बागवानों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। इस परियोजना में छत से पानी का संग्रहण करने की व्यवस्था भी होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने भी इस प्रोजेक्ट में क्लस्टर की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा किस परामर्शक की राय पर किया जा रहा है। जवाब में बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2016-17 में इसे लेकर परियोजना रिपोर्ट बनी थी और तब कांग्रेस सरकार का ही कालखंड था। अगर भवन की नींव में ही खामियां हों तो आशाजनक परिणाम नहीं आते। अब यह परियोजना एक या दो साल के लिए है। कई कमियां रह जाती हैं, जिससे वह सहमत हैं। इस परियोजना की अवधि पर एक से दो वर्ष के लिए शेष बची है। इस परियोजना की समीक्षा का समय अब निकल चुका है। इसमें ही सुधार करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होेंने इस परियोजना को धरातल पर लागू करने के लिए आम लोगों से भी सहयोग मांगा। 

8- ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जल्द: महेन्द्र सिंह 

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जल्द जारी होगा। यह बात उन्होंने विधायक रोहित ठाकुर के सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई 2021 में 211 करोड़ का नुकसान आंका गया था। विभाग ने नुकसान के आकलन के लिए कमेटी बनाई थी। सभी क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद अगस्त 2021 में रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजी गई। नवंबर 2021 में केंद्र से आठ सदस्यीय दल ने प्रदेश का दौरा किया। मानसून सीजन में 1151 करोड़ का नुकसान आंका गया। यह रिपोर्ट भी केंद्र को भेजी गई है। केंद्र सरकार से मुआवजा राशि प्राप्त होते ही प्रभावितों को पैसा जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि में बढ़ोतरी करने की भी मांग की गई है। 

9- मंडी- डिग्री काॅलेज में छात्र गुटों मे हुई मारपीट 

हिमाचल प्रदेश में काॅलेज खुलने के साथ ही छात्र संगठनों मे तनातनी शुरू हो गई है। मामला प्रदेश के मंडी जिला के जोगेन्द्रनगर काॅलेज से सामने आया है जहां दो छात्र संगठन गुट आपस मे उलझ गये। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के दो गुटों में मारपीट हो गई। मामला जोगेंद्रनगर पुलिस थाने पंहुचा हैं। पुलिस ने महाविद्यालय परिसर में एक लोहे की राड बरामद कर आधा दर्जन हमलावार पुलिस थाने में तलब कर छानबीन शुरू

कर दी है। महाविद्यालय में दो गुटों की झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। काफी संख्या में विद्यार्थी कालेज परिसर निकल गए। हालांकि महाविद्यालय की अनुशासन समिति ने त्वरित कारवाई करते हुये हमलावर दोनों पक्षो को खदेड़ा ओर फटकार भी लगाई। इस दौरान एक विडियो भी वायरल हुआ है। महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह ने कहा कोई भी बड़ी मारपीट महाविद्यालय परिसर में नहीं हुई है। इसके बावजूद महाविद्यालय प्रशासन अनुशासनहीना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। 

10- मौसम अपडेट- 9-10 मार्च को हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना।

हिमाचल प्रदेश के कईं हिस्सों में आगामी 9 और 10 मार्च को बारिश-बर्फबारीहो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आठ मार्च यानि आज रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नौ और 10 मार्च को कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। नौ मार्च को मैदानी व मध्य पर्वतीय एक-दो भागों में गरज के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 11 मार्च को सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-