हिमाचलियों को रोजगार नही तो आर्थिक पैकैज बंद ddnewsportal.com

हिमाचलियों को रोजगार नही तो आर्थिक पैकैज बंद ddnewsportal.com

हिमाचलियों को रोजगार नही तो आर्थिक पैकैज बंद

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की दो टूक, सीमेंट के दामों के कटौती का भी आश्वासन 

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में करोड़ों रुपए की लागत से बड़े प्रोजैक्ट लग रहे हैं जिसमें हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जो भी प्रोजैक्ट हिमाचल में लगे उसमें अधिक से अधिक हिमाचल के युवाओं को रोजगार दिया जाए

जिसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि अब इस पर विभाग पूरी नजर बनाए हुए है कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों में हिमाचली लोगों को रोजगार दिया जा रहा है या नहीं। अब ऐसे उद्योगों को सरकार आर्थिक पैकेज नहीं देगी जो उद्योग नियमों के अनुसार हिमाचलियों को रोजगार नहीं देगा 
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे सीमैंट के दामों में जल्द ही कमी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग इस पर काम कर रहा है और जल्द ही लोगों

को राहत प्रदान की जाएगी। बिक्रम ठाकुर ने सरकार की विकासात्मक योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि जयराम सरकार ने हर क्षेत्र के अंदर पिछले 4 साल में भरपूर विकास किया है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ का मेडिकल डिवाइस पार्क, एसएमपीपी के तहत डिफैंस पार्क डिवैल्प होगा जिसमें 5000 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है।