पटाखे तय मानकों पर खरे न उतरने पर होंगे चालान ddnewsportal.com
हिमाचल में सिर्फ ग्रीन पटाखे और वो भी इस समय तक...
बाजार में भी होगी जांच, तय मानकों पर खरे न उतरने पर होंगे चालान, कैसे करें ग्रीन पटाखों की पहचान...
हिमाचल प्रदेश में दिवाली पर 24 अक्तूबर को केवल ग्रीन पटाखे चलाए जा सकेंगे और ये पटाखे रात आठ से 10 बजे के बीच चलाने का निर्देश है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय ग्रीन
ट्रिब्यूनल के निर्देश के तहत दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस, नववर्ष पर पटाखे चलाने का शेड्यूल जारी किया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश का पालन करवाने को कहा
गया है। पर्यावरण प्रभावित न हो इसके लिए ग्रीन पटाखों को ही चलाने की अनुमति दी गई है। प्रदेश के कई शहरों में बढ़ते उद्योगों व लोगों की लापरवाही या अन्य कारणों से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसी कारण राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नवंबर 2020 में ग्रीन
क्रेकर्स चलाने और समय निर्धारित करने का निर्देश जारी किया था। अब बाजार में बिक रहे पटाखों की जांच की जाएगी और निर्धारित मानकों के अनुसार न पाए जाने वाले पटाखों के चालान किए जाएंगे।
क्या हैं ग्रीन पटाखे:-
ग्रीन पटाखों की पहचान के लिए इनके पैकेट पर यूनिक लोगो और क्यूआर कोड लगा होगा। यह पटाखे अन्य पटाखों की तरह
ही चलेंगे, आवाज भी होगी और तेज रोशनी भी होगी, लेकिन इससे धुआं कम होगा। इन पटाखों में एल्युमिनियम और
बेरियमलियम साल्ट का इस्तेमाल कम होता है। इसमें सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा कम होती है, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है।