हिमाचल मे 25 रूपये मंहगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर ddnewsportal.com

हिमाचल मे 25 रूपये मंहगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर ddnewsportal.com

हिमाचल मे 25 रूपये मंहगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर 

व्यवसायिक सिलेंडर पर बढ़े 95 रूपये, घरेलू गैस सिलेंडर पर 6 दिन पहले बढ़े थे 25 रूपये

प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गये हैं। अब घरेलू गैस सिलेंडर 25 रूपये और व्यावसायिक 95 रुपये महंगा हो गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च में 916 जबकि व्यावसायिक गैस सिलिंडर के लिए 1755 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं से लिया जाने वाला 52.50 रुपये जबकि व्यावसायिक का 59 रुपये होम डिलीवरी शुल्क भी शामिल है। बता

दें कि एक फरवरी को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय किया था। इसके बाद चार फरवरी को 25, 15 फरवरी को 50 और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ा दिए गए थे। 
पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस सिलिंडरों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है तो दूसरी तरफ गैस सब्सिडी के नाम पर भी बड़ा खेल चल रहा है। हिमाचल प्रदेश में घरेलू गैस सिलिंडरों पर बीते 11 महीनों से लाखों उपभोक्ताओं को 32 रुपये कम सब्सिडी मिल रही है। जेब से पैसे निकलने का किसी को पता तक नहीं चला। स्थानीय गैस कंपनियों के पास इसका इतना जवाब है कि यह सब दिल्ली से तय होता है। खास बात तो

यह है कि मई 2020 में सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं को फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं हुई। जून 2020 से मार्च 2021 तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी के महज 31.83 रुपये मिल रहे हैं जबकि सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बीते फरवरी महीने की ही बात करें तो कंपनियों ने तीन बार दाम बढ़ाकर सिलेंडर 100 रुपये महंगा कर दिया। एक फरवरी को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय किया था। और अभी तो मार्च माह की शुरूआत ही है। आने वाले समय मे पता नही उपभोक्ताओं पर कितना भार पड़ने वाला है।