Paonta Sahib: एनजीओ एम्पलायज फेडरेशन पाँवटा साहिब का पौधारोपण कार्यक्रम, अभी तक सैंकड़ों पौधे रौपे ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एनजीओ एम्पलायज फेडरेशन पाँवटा साहिब का पौधारोपण कार्यक्रम, अभी तक सैंकड़ों पौधे रौपे ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एनजीओ एम्पलायज फेडरेशन पाँवटा साहिब का पौधारोपण कार्यक्रम, अभी तक सैंकड़ों पौधे रौपे

एनजीओ एम्पलायज फेडरेशन पाँवटा साहिब के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम मैनकाइंड पुल के पास किया गया, जिसमें फेडरेशन पाँवटा साहिब के अध्यक्ष गुरबचन सिंह सेठी, जनरल सेक्रेटरी तरुण परमार, सहायक अभियन्ता योगेश वर्मा, आर ओ सचिन

शर्मा, जोगिंदर मुख्य सलाहकार, अध्यापक वर्ग से राधे श्याम,   मुकेश कुमार मैनेजर यूको बैंक, ओल्ड एनजीओ से मोहन शर्मा, वार्ड नं 1 से विजय कुमार, मनप्रीत सिंह, हिमांशु कनिष्ठ अभियंता बीडीओ ऑफिस, सतिंदर, गगन और एमटीएस  कर्मचारी अमित, यश राज, योगेश, राहुल, कनिष्ठ अभियंता सुनील चौहान का विशेष सहयोग रहा और डीएफओ पाँवटा साहिब के द्वारा एनजीओ फेडरेशन को पूरी सहायता प्रदान की गई जिसके द्वारा आज एक बहुत सफल पौधारोपण किया गया। लगभग 100 के आसपास पौधे जो हैं वह इस क्षेत्र में  मैनकाइंड पुल के पास लगाए गए।

पर्यावरण संरक्षण के लिए एनजीओ फेडरेशन पाँवटा साहिब के द्वार चरणबद्ध तरीके से यह पाँचवा सफल आयोजन था, इससे पहले शमशेरपुर आईटीआई के पीछे, यमुना नदी के तट के साथ, मैनकाइंड पुल के पास, हिमुडा कॉलोनी आदि में पिछले वर्ष से पौधारोपण कार्य किया गया था। अभी तक लगभग 300 से 400 के आस पास पौधे लगाए जा चुके हैं। पर्यवारण को नियंत्रित करने के लिए सब को कोई न कोई ठोस कार्य करना चाहिए।