हाटी समीति और क्षेत्र के लोगों के संघर्ष का है नतीजा- प्रदीप ddnewsportal.com

हाटी समीति और क्षेत्र के लोगों के संघर्ष का है नतीजा- प्रदीप ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

हाटी समीति और क्षेत्र के लोगों के संघर्ष का है नतीजा

हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को हरी झंडी मिलने पर बोले मजदूर नेता प्रदीप चौहान, कहा; अगर लाॅलीपाॅप है तो जनता नही करेगी बर्दाश्त। 

सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान का कहना है कि यदि गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित होता है तो यह क्षेत्र की जनता और हाटी समीति के दशकों के संघर्ष का परिणाम होगा। कुछ नेता बेवजह इसका श्रेय लेने की कौशिशे कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है कि यह महाखुमलियों और जनता

के सब्र के टूटते बांध के कारण होगा। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में मजदूर नेता ने कहा कि जनजातीय दर्जे की मांग अगर पूरी होती है तो वह भी उसका स्वागत करते है। लेकिन यदि ये विधानसभा चुनाव सिर पर होने के चलते सिर्फ लालीपॉप दिया जा रहा हो तो कतई गिरीपार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के विधायक व प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। परंतु उनके विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार की 7

पंचायतें आज भी विकास के तरस रही है। इन पंचायतों को भी ट्राईबल एरिया घोषित किया जा सकता था ताकि यहां के विकास को चार चांद लग सकते थे। परंतु बड़ी विडंबना का विषय है कि मंत्री विकास नहीं चाहते, लोगों को बस गुमराह करना चाहते हैं। मौजूदा समय में पांवटा साहिब में भ्रष्टाचार, खनन माफिया, युवा बेरोजगार जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं जो लोगों के लिए परेशानी बन चुके हैं।  उन्होंने कहा कि गिरिपार को यदि जनजाति दर्जे की मांग पूरी

हुई है तो इसका पूरा श्रेय क्षेत्र के लोगों और केंद्रीय हाटी समिति को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत की है। सवा तीन लाख लोग के दिन रात संघर्ष और खूमलियों की वजह से प्रदेश और केंद्र सरकार जागी है। अब सिर्फ नेता इसका श्रेय लेना चाहते हैं जबकि मेहनत किसी और ने की और मलाई कोई और खाना चाह रहा है।