सिर के उपर से निकल गया ट्रैक्टर का पहिया ddnewsportal.com

सिर के उपर से निकल गया ट्रैक्टर का पहिया ddnewsportal.com

स्कूटी से गिरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ घटी दर्दनाक घटना 

सिर के उपर से निकल गया ट्रैक्टर का पहिया, चालक के खिलाफ मामला दर्ज।

कांगड़ा जिला के इंदोरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की दुखद मौत हो गई। स्कूटी पर पीछे बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ बतौर सेवाएं दे रही एक महिला स्कूटी स्किड होने से गिर गई और ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रही अन्य महिला को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। मौके पर पहुंची डमटाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक खंड इंदौरा के घोड़न गांव में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ का अतिरिक्त कार्यभार देख रही गांव भोजपुर की रहने वाली बबिता पत्नी मलकीत सिंह अन्य महिला ममता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ जो गांव समून में कार्यरत है, के साथ स्कूटी पर सवार होकर इंदौरा एसडीएम कार्यालय में चुनाव कार्यालय के लिए निकली थीं। जब स्कूटी घोड़न गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राॅली को पास देते समय स्कूटी स्किड हो गई, जिसके कारण स्कूटी के पीछे बैठी बबिता स्कूटी से गिर

गई। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया बबिता के सिर के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस थाना के सब इंस्पैक्टर रमेश बैंस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया। डीएसपी नूरपुर सुरिन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक बलवीर सिंह निवासी बाई अट्टारियां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक बबिता के परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी।