केंद्र की हिटलरशाही- कांग्रेस....... 16 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

केंद्र की हिटलरशाही- कांग्रेस.......  16 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

देखें वीडियो 

केंद्र की हिटलरशाही- कांग्रेस.......

16 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पीएम मोदी पर हुई पुष्प वर्षा 
स्वागत को उमड़ा जनसैलाब 
मुख्यमंत्री जयराम पंहुचे चंबा
अग्निपथ योजना पर बड़ा बवाल 
युवाओं-पुलिस में हुई हाथापाई 
कांग्रेस ने घेरा राजभवन
गेयटी में अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव
गोल्ड मैडल पर एक लाख रुपये 
दंगाईयों पर लगाओ रासुका: विहिप 
बीजेपी राज में बेरोजगारी-मंहगाई डबल: चौहान
सिरमौर में गरजे युवा
फीटर की पत्थर लगने से मौत

सिरमौर में आज 02 नये मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) स्वागत है पीएम साहब का।

स्थानीय (सिरमौर)

1- दंगाईयों की पहचान कर रासुका के तहत हो कार्रवाई: विहिप

विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल जिला सिरमौर ने पांवटा साहिब में रैली निकाली और एसडीएम विवेक महाजन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि देश में बढ़ रही कथित इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। इस ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देशभर में इस्लामिक जेहाद कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्रक्टोत्सव श्री राम नवमी पर देश भर में सौ यात्राओं पर पथराव और हमले किए गए। जिसके कारण उक्त स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देश भर में तनाव की स्थिति बन गई। हिंदु समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव हुआ। हिंदू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गई। उस समय भी अनैक स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हुए। अभी हाल ही में नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर गत दो शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हमले किए गए। हिंदू घरों में दुकानों व वाहनों को आग लगा दी गई। शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पंहुचाया गया। पुलिस वालों पर भी हमले हुए। अनेक लोगों को

जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। कानून को इन जिहादियों ने मजाक बना दिया है। बंगाल और केरल जैसे राज्यों की सरकारें तो मानो इन इस्लामी जिहादियों के साथ खड़ी नजर आ रही है। जबकि अनेक विरोधियों द्वारा हिंदु देवी देवताओं के बारे मे गलत प्रचार किया जा रहा है। सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले वक्तव्य दिए गए हैं, फिर भी देश के अनेक सर्कुलर पक्ष मौन रहते हैं। बात बात पर देश के अंदर खतरे में होने की दुहाई देने वाले अनैक राजनीतिक दल गत शुक्रवार को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन है। इनके मौन रहने से देश का सामाजिक सद्भाव तो बिगड़ता ही है जिहादियों के हौसले भी बढ़ते हैं। विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं के विरोध करता है और मांग करता है कि दंगाइयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है वहां पर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। अनिवार्य रूप से पुलिस चौकी स्थापित की जाए तथा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को पर्याप्त सुविधाएं एवं अधिकार दिया जाए। इस मौके पर दीपक भंडारी, सुनील चौधरी, सुशील तोमर, जगदीप भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

2- नाहन में समग्र शिक्षा अभियान के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन, प्रगति रिपोर्ट पर हुई चर्चा।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के बचत भवन में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समग्र शिक्षा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने की। उपायुक्त ने बैठक में आए हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि समग्र शिक्षा की जिला भर में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गंभीरता दिखाए। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत डाइट सिरमौर में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की प्रगति को उच्च शिखर तक ले जाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि जिला सिरमौर समग्र शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जिले के रूप में उभर कर आगे आए। बैठक के दौरान जिला के स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिला के स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा किस प्रकारप्रदान की जाए, इस बारे में भी सुझाव सांझा किए गए। बैठक में उपायुक्त ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मिशन निपुण भारत के अंतर्गत सिरमौर के विद्यार्थियों में भाषा तथा गणित के मूलभूत ज्ञान को विकसित करने पर विशेष बल दिया जाएगा। इस मिशन के माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्रों में पढ़ने, लिखने एवं अंकगणितको सीखने की बेहतर क्षमता भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि

निपुण मिशन के माध्यम से बच्चे संख्या, माप और आकार के क्षेत्र के तर्क को भी समझ पाएंगे। इसके साथ ही बच्चों के शैक्षणिक सुधार के मूल्यांकन की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सर्व शिक्षा अभियान, इंक्लूसिव शिक्षा, फिट इंडिया, कला उत्सव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, निष्ठा ट्रेनिंग, रीडिंग मिशन 2022, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, वोकेशनल शिक्षा, प्री स्कूल शिक्षा के अतिरिक्त शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में प्रधानाचार्य डाईट नाहन ऋषि पाल शर्मा ने उपस्थित लोगों को डाईट नाहन कीओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, उप-निदेशक उच्च शिक्षा कर्मचंदसहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

3- डबल इंजन की सरकार में युवा बेरोजगार-महंगाई चरम पर: चौहान

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार के राज में युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम सीमा पर है। ऐसे में आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था।  7 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन बेरोजगारी की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। युवा बेरोजगार घूम रहा है, फैक्ट्रियों में कम दामों पर मेहनत करनी पड़ रही है। ऐसे में भाजपा सरकार में युवा कहीं ना कहीं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। प्रदीप चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार

ने अभी हाल ही में ही अग्निपथ नामक एक भर्ती सेना को लेकर बात कही है। इसमे 4 वर्ष के बाद युवा फिर बेरोजगार हो जाएगा जो उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार से आग्रह किया है कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए और रोजगार देने के लिए कई और बेहतर कदम उठाने चाहिए। सरकारी संस्थानों में उन्हें भर्ती करना चाहिए। इसके अलावा पिछले 4 साल से अगर हिमाचल की बात करें तो महंगाई और बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में युवाओं को चाय पकौड़े ही बेजने पड़ेंगे। रोजगार देने के मामले में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हुई है और इसे ग्लोबल इशू बता कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। 

4- पांवटा साहिब में बढ़ा आम आदमी पार्टी का कुनबा: मनीष 

पांवटा साहिब विधानसभा के गिरिपार क्षेत्र में युवाओं ने मनीष ठाकुर को आम आदमी पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया और इस उपलक्ष्य पर सैंकड़ों युवाओं ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पांवटा साहिब विधानसभा में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज के स्वागत समारोह में सभी युवाओं से आग्रह किया गया है कि आने वाले समय में आप सभी अपने गांव और पंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केजरीवाल के विकास के मॉडल से जोड़ने की कोशिश करें। सभी युवाओं ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है की आने वाले समय में हर गांव में जाकर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और किसानों-बागवानों के लिए भविष्य में अरविंद केजरीवाल के द्वारा बनाई जाने वाली नीतियों के बारे में अवगत करवायेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रति

हिमाचल की जनता का प्यार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसीलिए गिरिपार के सैंकड़ों युवाओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आज के इस कार्यक्रम में रक्षक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव राम, संगठन मंत्री नरेंद्र परमार, संगठन मंत्री जोगिंदर, संगठन मंत्री मोहित सैनी, संगठन मंत्री मनीष कुमार, जिला सचिव प्रदीप राजपूत, आप नेता रितेश मेहता, अरविंद सिंह, इरफान, आशिक, नदीम खान, रविंद्र जॉनी, अजेश कुमार, विनोद कुमार, महेंद्र शर्मा, मदन कुमार, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, नितेश मेहता, ललित कुमार, प्रवेश कुमार, रजत राणा, अविनाश चौधरी, दीपक चौधरी, शराफत अली, विवेक कुमार, मेहरबान, प्रीतम सिंह, राजेश कुमार, अनूप कुमार आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5- पांवटा साहिब गवर्नमेंट काॅलेज मे एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू। 

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें नीरज गोयल, अध्यक्ष भारत विकास परिषद पांवटा साहिब बतौर मुख्यातिथि और विकास बंसल बतौर अतिथि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि नीरज गोयल द्वारा परिसर में ध्वजारोहण करके शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। स्वंयसेवक समीर खान एवम आशिक खान ने मंच संचालन किया। डॉ जय चंद ने   मुख्यातिथि, अतिथियों, स्टाफ सदस्यों एवम स्वंय सेवकों का औपचारिक रूप से स्वागत किया। प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान ने सत्र 2021-22 की रेगुलर गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया तथा प्रोजेक्टर पर पावर पॉइंट प्रस्तुत किया। सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में प्रो रीना चौहान ने बताया कि इस शिविर की शारीरिक गतिविधिया गोद लिए गए गांव कुंजा मतरालियो, स्लम एरिया डेंटल कॉलेज तथा यमुना पथ पर की जाएगी जिसमें सफाई अभियान, सफाई व कोरोना के बढ़ते खतरें के प्रति जागरूकता, वीमेन सेंसिटीज़शन अभियान, हेल्थ कैम्प इत्यादि लगाए जाएंगे। इस कैम्प में महाविद्यालय के लगभग 80 छात्र-छात्राएं भाग ले रही है। नीरज गोयल ने स्वंयसेवकों को शिविर के आरम्भ होने की शुभकामनाएं दी और अपने कर्मों, कथनों एवम विचारों से  देश की संस्कृति को कायम रखने का आहवान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नीरज गोयल के साथ विशाल बंसल, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा, डॉ उषा जोशी, डॉ किरण

बाला, पूर्व प्रोग्राम अफसर प्रो रिंकू अग्रवाल, प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान एवम डॉ जय चंद मौजूद रहे। शिविर के पहले दिन भोजनपरांत स्त्रोत वक्ता के रूप में रिटायर्ड प्रोफेसर रामलाल तोमर ने शिरकत की। प्रो रामलाल तोमर ने अपने संवाद में उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और एनएसएस से जुड़े अपने 8 साल के अनुभवों को सांझा किया। उन्होने समाज से जुड़ने से पहले स्वंय के मानसिक एवम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने पर ज़ोर दिया। उन्होंने महाभारत, रामायण एवम गीता सार के कई उदाहरणों से बताया कि संस्कारों के बल पर हम बड़ी से बड़ी चुनौती का डटकर सामना कर सकते हैं। तकनीकी सत्र के पश्चात स्वंयसेवकों ने यमुना पथ पर जाकर साफ सफाई की। राष्ट्रगान से पहले दिन का विधिवत समापन किया।

6- नाहन गवर्नमेंट स्कूल को रूचिरा पेपर मिल ने दान किया ब्लू स्टार का वाटर कूलर।

कार्यकारी निदेशक रुचिरा पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड कालाआम्ब के द्वारा ब्लू स्टार कंपनी का 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर यूवी फिल्टर सहित जिसकी लागत रुपए 62540 रूपये है, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन को आकाश विश्नोई अधीक्षक ग्रेड-2 के माध्यम से विद्यालय को

दान स्वरूप भेंट किया गया। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन व समस्त विद्यालय के छात्रों के द्वारा रुचिरा पेपर मिल के कार्यकारी निदेशक विपिन गुप्ता तथा आकाश विश्नोई का धन्यवाद किया और उनके द्वारा विद्यालय के लिए भविष्य में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की तथा उम्मीद की कि हमेशा ही विद्यालय पर इनका आशीर्वाद इसी तरह बना रहेगा।

7- TOD के खिलाफ सड़कों उतरे सिरमौर और हिमाचल प्रदेश में के युवा।

सेना में नए भर्ती नियमों के विरोध में हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी आज दर्जनों युवाओं ने सड़क पर उतरकर TOD यानि नए भर्ती नियमो का विरोध जताया। नाराज युवाओं ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली भी निकाली। मीडिया से बात करते हुए युवाओं ने जहां नए भर्ती नियमों का विरोध जताया वहीं कुछ युवाओं का यह भी कहना है कि 2 साल पहले वह सेना भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट और मेडिकल प्रक्रिया से गुजरे हैं मगर अभी तक उनकी लिखित परीक्षा नहीं करवाई जा रही है। ऐसे में वह लेकिन परीक्षा का इंतजार कर रहे है मगर 2 सालों से कोरोना का हवाला देकर लिखित परीक्षा नहीं करवाई जा रही है। युवाओं ने कहा कि सुनियोजित तरीके से

परीक्षा को रद्द करवाने की तैयारी हो रही है और जो नए भर्ती नियम केंद्र द्वारा लागू किए जा रहे हैं उससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं है। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह भी युवाओं के समर्थन में उतर गए हैं। अजय बहादुर सिंह ऐतिहासिक चौगान मैदान में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मिलने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए अजय बहादुर सिंह ने कहा कि भर्ती के लिए जो नए नियम सरकार बनाने जा रही है वह बिल्कुल भी सही नहीं है और सेना से बडे पदों से सेवानिवृत्त हो चुके लोग भी इसका विरोध जता रहे है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के हित में नहीं है ऐसे में इस पर एक बार फिर से विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले में वह युवाओं के साथ खड़े रहेंगे और कानूनी लड़ाई इस मामले में लड़ी जाएगी।

(हिमाचल)

1- हिमाचल में मोदी पर हुई पुष्प वर्षा, धर्मशाला में उमड़ा जनसैलाब।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला में देशभर के मुख्य सचिवों के पहले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो निकाला है। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से शुरू हुआ रोड शो और केसीसीबी चौक पर खत्म हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े हुए सैकड़ों लोग पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते रहे और पीएम भी गाड़ी

से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकाप्टर सिंथैटिक ट्रैक मैदान धर्मशाला में लैंड हुआ। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर पीएम का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे और इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे रोड शो में पहुंचे। गौरतलब है कि हिमाचल

प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में गुरुवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-2047 का रोडमैप’ पर विशेष सत्र होगा। पीएम मोदी गुरुवार को धर्मशाला में ही रुकेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है। 2000 जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

2- अग्निपथ पर प्रदेश में बवाल, युवाओं के जगह-जगह चक्का जाम व प्रदर्शन।

अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती के फैसले का हिमाचल प्रदेश में जोरदार विरोध हुआ है। गुरुवार को पीएम मोदी के धर्मशाला में रोड शो से पहले युवाओं ने कांगड़ा के गगल, शाहुपर, कोटला, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन और पांवटा साहिब में जमकर प्रदर्शन किया। सेना भर्ती नियमों में संशोधन से गुस्साए युवाओं ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज किया। दरअसल, केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती का फैसला लिया है। सेना ने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

किया है। पहले लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद ग्राउंड टेस्ट होगा। छह महीने प्रशिक्षण के बाद जवानों की सेना में सेवाएं ली जाएंगी। सेना में यह जवान अग्निवीर कहलाए जाएंगे। इनकी चार साल तक सेवाएं ली जाएंगी। इसके बाद और सेवाओं के लिए इन्हें एक और भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा। साल में कुल 40 से 50 हजार भर्तियों में से 25 फीसदी अग्निवीरों का सेना में नियमित सेवाओं के लिए चयन किया जाएगा। अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 21 साल निर्धारित की गई है। इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा पास युवा और युवतियां भाग ले सकेंगे। आईटीआई और तकनीकी संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त युवक भी इसमें भाग ले सकेंगे। लेकिन युवा अब इसके विरोध में सड़कों पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से करीब तीन घंटे पहले युवाओं ने कांगड़ा के गगल में पठानकोट-मंडी हाईवे जाम कर जमकर हंगामा किया। सैकड़ों युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पांच घंटे तक हंगामा रहा। हाईवे पर प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए।
होर्डिंग में तोड़फोड़ की। युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो स्थल की ओर जाने की जिद करने लगे। हाईवे जाम होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हाईवे पर युवाओं और पुलिस के बीच मारपीट भी हो गई। गुस्साए युवकों ने पुलिस के कुछ जवानों को पीट भी दिया। बदले में पुलिस जवानों ने भी बल

प्रयोग किया। युवकों को बसों में भरकर दूर छोड़ा गया लेकिन वे फिर वापस आकर हंगामा करने लगे। गुस्साए युवक पैदल ही धर्मशाला की ओर कूच गए। गगल और कोटला में करीब 250 लोगों को हिरासत में लेकर बसों में भरकर थाने ले जाया गया। शाहपुर में भीड़ को तितर-बितर किया गया।  
वहीं, हमीरपुर में भी अग्निवीर भर्ती का विरोध हुआ है। सेना भर्ती रद्द करने को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक पर युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सेना में स्थायी भर्ती की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान एक युवक को चक्कर आ गया। युवक को पुलिस की गाड़ी में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया। 
उधर, आर्मी में भर्ती के नियमो के बदलाव को लेकर युवाओं ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पांवटा साहिब में प्रदर्शन किया और एसडीएम

के द्वारा एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा। इस मौके अनिंदर सिंह नॉटी प्रदेश अध्यक्ष बीकेयू, गुरजीत सिंह पूर्व सैनिक संगठन महासचिव, कुलदीप चौधरी, शमशेर सहित दर्जनों युवा शामिल हुए और जबरदस्त नारेबाजी के साथ विरोध जताया।

3- मुख्यमंत्री ने चम्बा में की आकांक्षी जिला कार्यक्रम और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा।

प्रदेश सरकार के अधिकारियों को चम्बा जिला में चल रही विकासात्मक परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के लिए अधिक प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ कार्य करना चाहिए ताकि जिला के लोग लाभान्वित हो सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नीति आयोग के माध्यम से पूरे देश में 112 ऐसे जिलों का चयन किया है जो कि विकास के मामले में सबसे पिछड़े हुए हैं और इन जिलों को आकांक्षी जिला नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम के तहत चम्बा जिला को शामिल किया गया है क्योंकि यह अनुभव किया गया कि यह एक दूर-दराज और कठिन जिला है और यहीं विकास के मामले में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला का समावेशी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए 22 जनवरी, 2018 को तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा चम्बा जिला में आकांक्षी जिला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पारदर्शी मापदंडों के आधार पर गरीबी, अपेक्षाकृत कमजोर, कुपोषण शिक्षा की स्थिति और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे आदि के संदर्भ में नागरिकों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक समग्र सूचकांक तैयार किया गया था। जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और विभिन्न पैरा कार्यकर्ता जैसे कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता आदि को भी संस्थागत प्रसव के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक एवं शिक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की हैं। इसके अलावा केंद्रीय योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए क्योंकि इससे न केवल उनकी कृषि उपज बल्कि आय भी बढ़ेगी। उन्होंने अधिक से अधिक क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत लाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि किसानों को बेमौसमी फसलों और सब्जियों की खेती के लिए प्रेरित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने जिला के कुछ भागों में कमजोर दूरसंचार एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी पर चिंता व्यक्त करते हुए बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के अधिकारियों को जिला में बेहतर

क्नेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क सम्पर्क मजबूत करने के लिए विभिन्न ग्रामीण सड़कों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि जिला के कुछ क्षेत्रों में काम करने के लिए सीमित मौसम होता है इसलिए मिशन मोड पर कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रमुख विभागों में रिक्त पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी कार्यशील पदोें को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए ताकि कर्मचारी की कमी के कारण जिला में विकास की गति प्रभावित न हो। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला ने विभिन्न संकेतकों में उल्लेखनीय प्रगति की है और नीति आयोग ने डेल्टा रैकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन के रूप में चम्बा जिले के लिए विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 

4- हिमाचल कांग्रेस ने घेरा राजभवन, जांच एजैंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप।

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजैंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हिमाचल कांग्रेस ने गुरूवार को राजभवन के बाहर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, विधायक रामलाल ठाकुर, नंद लाल, मोहन लाल ब्राक्टा व विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों व निर्णयों से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस भाजपा की तानाशाही का डट कर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर झूठे मामले बनाए और अब जांच एजैंसियों पर दबाव बना कर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से ईडी की घंटों लंबी पूछताछ उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस का जबरन घुसना और उनके नेताओं से

हाथापाई करना बहुत ही निंदनीय है। आज देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और एक तानाशाही ढंग से लोगों की आवाज को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रतिभा सिंह ने साफ किया है कि कांग्रेस अपने नेताओं के साथ खड़ी है। मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक निर्णयों का तब तक विरोध जारी रखेगी, जब तक सीबीआई, इन्कम टैक्स और ईडी का दुरुपयोग बंद नहीं हो जाता तथा उनके नेताओं के खिलाफ बनाए झूठे मामले वापस नहीं लिए जाते। सत्याग्रह प्रदर्शन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, जितेंद्र चौधरी, यशवंत छजटा के साथ ही अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार को हिटलर कहा। मीडिया से बातचीत मे उन्होंने कहा कि जिस तरह से जांच एजेंसियों

का केंद्र सरकार दुरूपयोग कर रही है वो हिटलरशाही है। उनके नेताओं के साथ बदसलूकी की जा रही है। लोकतंत्र की सरेआम हत्या की छा रही है। लेकिन याद रहे कि हिटलर का भी खात्मा हुआ था और केंद्र सरकार का भी होगा। 

5- शिमला के गेयटी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' शुरू।

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के मुख्य सभागार में अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' की गुरुवार को शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार और हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर जाने-माने विद्वान और जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साहित्य के बिना भारत ही नहीं, विश्व का हाहाकार मिटाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि साहित्य वह विधा है, जो जीवन से पशुता को दूर करता है। पशु उतना घातक नहीं होता, जितनी पशुता होती है। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम

मेघवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' के लिए आए हुए सभी साहित्यकारों का वह अभिवादन करते हैं। बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि 'उन्मेष' क्या है। इसका अर्थ प्रकट करना, सुबह-सुबह आंखें खोलना, खिलना, अभिव्यक्ति आदि को 'उन्मेष' को कहते हैं। भारत कैसा हो, इसका मनन करेंगे। करीब 425 लेखक, कवि, कलाकार आए हैं। 15 देशों के लोग आए हैं। यहां 60 भाषाओं के लोग हैं। ये आजादी का अमृत महोत्सव है। शिमला जैसे ऐतिहासिक शहर में यह साहित्यिक चिंतन बड़ा आयोजन है। शिमला में इस मंथन से अमृत निकालेंगे। ऐसा साहित्योत्सव प्रतिवर्ष करने का प्रयास करेंगे। यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। यह प्रथम साहित्य सम्मेलन शिमला में हो रहा है। आदिसवासी साहित्य सृजन भी विषय रहा गया। 

6- शिमला: अब इन खिलाडियों पर भी सरकार की धन वर्षा।

पुराने जमाने में एक कहावत थी कि खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब, पढोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। लेकिन आज जिस कदर खेलकूद के क्षेत्र में धन वर्षा हो रही है उसने कहावत को एकदम से पलट कर ही रख दिया है। अब खेलकूद के क्षेत्र में जाकर युवा ख्याति ही नही बल्कि पैसा भी खूब कमा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी युवाओं की खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी। स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख, रजत पदक पर 70 हजार और कांस्य लाने वाले खिलाड़ी को सरकार 40 हजार रुपये का पुरस्कार देगी। हरियाणा के पंचकूला में पिछले दिनों हुए प्रतियोगिता में हिमाचल ने तीन स्वर्ण समेत छह पदक हासिल किए हैं। इन सभी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार मिलेगा। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी पहली बार सरकार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। राज्य खेल विभाग ने 22 जून को राजधानी शिमला स्थित होटल पीटरहॉफ में इन

खिलाड़ियों को सम्मानित करने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कार्यक्रम के लिए समय मांगा गया है। गोर हो कि पंचकूला में चार से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के खिलाड़ियों ने छह मेडल जीते। इनमें तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक है। इससे पहले स्वर्ण पर 30 हजार, रजत पर 20 हजार और रजत पदक मिलने पर 10 हजार रुपये दिए जाते थे। प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति में पुरस्कार राशि में बढ़ौतरी की है। पहली बार प्रशिक्षकों को भी नकद पुरस्कार देने का फैसला लिया है। प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों को दी जाने वाली कुल राशि का पचास फीसदी दिया जाएगा। खेल और युवा सेवाएं विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बॉक्सिंग और कबड्डी में प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। हिमाचल के खिलाड़ियों ने कुल छह पदक जीते। 

7- जल शक्ति विभाग के फीटर की पत्थर लगने से मौत।

हिमाचल प्रदेश के चंबा में खराब पेयजल लाइन को दुरुस्त करने में जुटे जल शक्ति विभाग के फीटर की पत्थर लगने से मौत हो गई। कर्मी की पहचान प्यार सिंह (52) पुत्र चतरो राम, निवासी गांव टिपरा पंचायत साच के रूप में हुई है। यह गुरुवार सुबह 10:30 बजे साच में क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को ठीक कर रहा था। इसके साथ दो और कर्मचारी भी थी। इसी बीच पहाड़ी से पत्थर उनके ऊपर आ गिरे। प्यार सिंह को पत्थर से सिर पर गंभीर चोट लगी, अन्य दो कर्मचारियों को हल्की चोटें लगी हैं। बेसुध हालत में गंभीर कर्मचारी को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-