शख्सियत- उम्र से कहीं ज्यादा बार कर चुके हैं रक्तदान ddnewsportal.com

शख्सियत- उम्र से कहीं ज्यादा बार कर चुके हैं रक्तदान ddnewsportal.com

शख्सियत- उम्र से कहीं ज्यादा बार कर चुके हैं रक्तदान 

एक जरूरतमंद की जान बचाने को डाॅ मामराज पुंडीर ने 58वीं बार किया ब्लड डोनेट, सभी से यह नेक काम करने का किया आह्वान।

उनकी उम्र 49 है लेकिन उनके काम उन्हे सबसे अलग बनाते हैं। वो उम्र से कहीं ज्यादा बार रक्तदान कर कईं जरूरतमंद लोगों की जान बचा चुके हैं। बात हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राजनीति शास्त्र डाॅ मामराज पुंडीर की हो रही है। पूर्व मे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के ओएसडी रह चुके डाॅ पुंडीर ने आज 58वीं बार रक्तदान किया है। उनका मानना है कि जिंदगी में जब भी हम दान करते है तो सबसे ज्यादा सकून मिलता है और सकून सबसे ज्यादा तब मिलता है जब दान उनको किया जाए

जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। आज सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने 58वीं बार रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान करने से एक सकून की अनुभूति होती है। सोशल मीडिया के माध्यम से आज पता चला कि किसी को रक्त की जरूरत है। आज हमीरपुर से सम्बन्धित कश्मीर सिंह को रक्तदान कर अपने फर्ज का निर्वहन किया। उम्मीद और प्राथर्ना करता हूँ कि वह जल्द स्वस्थ हो। साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही, हमे बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए।