Sirmour: SIU ने धरा चरस तस्कर, बरामद हुई नशे की बड़ी खेप... ddnewsportal.com

Sirmour: SIU ने धरा चरस तस्कर, बरामद हुई नशे की बड़ी खेप...
जिला सिरमौर की SIU पुलिस टीम ने नशे की बड़ी खेप के साथ एक तस्को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। टीम गश्त के दौरान हरिपुरधार में मौजूद थी तो गुप्त सूचना मिली कि एक
व्यक्ति जिसका नाम लायक राम ऊर्फ नरिया पुत्र देई राम निवासी गांव चंजाह डा0 कुलग तह0 कुपवी शिमला का रहने वाला है। जो आज अपने साथ पीट्ठु बैग में मादक पदार्थ चरस की खेप लेकर हरिपुरधार हैलीपेड के आस-पास पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को चरस बेचने मुख्य सड़क से पैदल आ रहा है। जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 01 किलो 516 ग्राम मादक पदार्थ चरस व कुल
1000/- रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी लायक राम ऊर्फ नरिया के विरुद्ध पुलिस थाना संगडाह मे ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।