Paonta Sahib: पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले की तैयारियों में जुटी नगर परिषद ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले की तैयारियों में जुटी नगर परिषद
13 मार्च से आरंभ तो 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ समापन, होंगी तीन सांस्कृतिक संध्याएं
पाँवटा साहिब में बीते कईं वर्षों से हर साल मनाये जाने वाले ऐतिहासिक होली मेला आयोजन की तैयारियों मे नगर परिषद जुट गई है। नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा होली मेले का आयोजन इस साल भी भव्य तरीके से किया जाएगा। यह मेला 13 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा और विशाल दंगल के साथ समापन होगा।
गत दिनों नगर परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएंगी। इनमें पंजाब और हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। यह संध्याएं 16 से 18 मार्च तक आयोजित होगी।
आयोजन को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के सामान की दुकाने और कई प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके लिए नगर परिषद जल्द निविदाएं आमंत्रित करने जा रही है।
नप के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा सहित चेयरपर्सन निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया ने बताया कि मेले का विधिवत समापन 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ किया जाएगा। इसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे। नगर परिषद मेले को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है।