कफोटा आशुतोष महादेव मंदिर मे होगा रूद्र महायज्ञ- ddnewsportal.com
कफोटा आशुतोष महादेव मंदिर मे होगा रूद्र महायज्ञ
सनातन धर्म सभा करवायेगा आयोजन, 15 जुलाई को दुगाना से कफोटा तक निकलेगी कलश यात्रा।
कार्तिक तोमर- कफोटा
कफोटा आशुतोष महादेव मंदिर में सनातन धर्म सभा कफोटा द्वारा श्रावण माह का तेरहवाँ विशाल रूद्र महायज्ञ एवं गुरुपर्व का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन गुरु महाराज पूर्णानन्द की मूर्ति प्रतिष्ठा व श्री शिरगुल महाराज के नवनिर्मित देवालय में मूर्ति की चल प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीमद्भभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सनातन
धर्मसभा के व्यवस्थापक गुमान सिंह चौहान, पुजारी खजान सिंह शर्मा, समिति सदस्य लायक राम, भीम सिंह, रतिराम शर्मा, कल्याण सिंह, तोता राम शर्मा, बिशन दत्त शर्मा, अत्तर पुंडीर, प्रदीप पुंडीर, अत्तर सिंह पुंडीर, संतराम शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को ग्राम दुगाना से कफोटा तक मूर्ति पालकी व कलश यात्रा,16 जुलाई को शिरगुल देव की मूर्ति का मंदिर में प्रवेश एवं प्रतिष्ठा, 22 जुलाई को गुरु पूर्णानन्द जी महाराज की मूर्ति प्रतिष्ठा की जाएगी। 16 जुलाई से 23 जुलाई प्रातः11 बजे से 3 बजे तक कथा प्रवचन किया जाएगा। भागवत ज्ञान रस की अमृतवर्षा गुरु महाराज के कृपालु शिष्य कथा व्यास प्रकाशानन्द जी करेंगे। इस अवसर पर इतवार गिरी, सत्यानन्द स्वामी, श्यामानन्द, ज्यानन्द,सेवानन्द, ज्ञानानन्द,प्रेमानन्द, गुरु सेवा समिति सहस्त्रधारा, धमोग, गिरनोल, टांडा सहारनपुर, टिम्बी, च्योग, ओडावला के गुरुभाई सहित पांच पंचायतों की जनता नव युवक मण्डल,महिला मंडलों की महिलाएँ श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भाग लेंगी।