अपनों ने ठुकराया तो मानव कल्याण समिति ने अपनाया- ddnewsportal.com

अपनों ने ठुकराया तो मानव कल्याण समिति ने अपनाया- ddnewsportal.com

अपनों ने ठुकराया तो मानव कल्याण समिति ने अपनाया

पांवटा साहिब से वृद्ध महिला को लेकर सहायता संकल्प सोसाइटी पंहुची चौपाल, अब वृद्धाश्रम मे आराम से कटेगा जीवन।

शायद यह कलयुग का ही प्रकोप है कि आज हम बुजुर्गों की सेवा करने की बजाय उन्हें सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ रहे हैं। हालांकि सभी ऐसे नही हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे बुजुर्ग बोझ लगने लगते हैं। ऐसी ही पीड़ित एक बुजुर्ग महिला को संकल्प सोसाइटी सिरमौर ने शिमला वृद्ध आश्रम पंहुचा दिया है। सोसायटी के प्रेजिडेंट पवन बोहरा ने बताया कि यह बुजुर्ग महिला पांवटा साहिब की रहने वाली है। पता चला कि इसके परिवार ने

इनको घर से बाहर निकाल दिया था। फिर यह महिला एसडीएम पांवटा साहिब के पास गई। एसडीएम ने इन माता को 10 दिन के लिए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में ठहराया। उसके बाद एसडीएम ने हमारी संस्था सहायता संकल्प सोसायटी को सूचित किया। सहायता संकल्प सोसायटी मौके पर पहुंची। जब पवन बोहरा ने महिला से बात की तो उन्होंने कहा मैं बहुत परेशान हूं, मैं वृद्धाश्रम में जाना चाहती हूं। उसके पश्चात सहायता संकल्प सोसाइटी ने महिला को वृद्धाश्रम चौपाल मानव कल्याण सेवा समिति जिला शिमला में पहुंचा दिया। उन्होंने सोसाईटी के सहयोग के लिए अरुण गोयल, इंटरनैशनल सिलेंडर फैक्ट्री के मालिक का तहे दिल से धन्यवाद करते किया है।