किसानों को इस तारीख तक ईकेवाईसी के लिए करें प्रेरित ddnewsportal.com
किसानों को इस तारीख तक ईकेवाईसी के लिए करें प्रेरित
तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने इन अधिकारियों, पंचायत जन प्रतिनिधियों और वर्कर्स से किया आह्वान, पोर्टल बंद होने पर होगा ये नुकसान...
तहसीलदार पाँवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि वेने वाले किसानों को 31 जुलाई से पहले ईएसआईसी करवाने का आह्वान किया है। ताकि बिना रुके किसानों के खाते में उक्त आर्थिक मदद आती रहें। किसानों को ईकेवाईसी करवाने मे सहयोग के लिए तहसीलदार ने तहसील के सभी कानूनगो, पटवारी, पंचयात सचिव, प्रधान ग्राम पंचायत, वार्ड मेंबर, नंबरदार, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्थ वर्कर व पंचयात स्तर पर तैनात अशि वर्कर्स से आग्रह किया है कि वह अपनी अपनी
पंचायत मे सभी किसानो का जो पी. एम. किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है, उनकी 31 जुल्ई 2022 से पहले अपनी अपनी EKYC कराने हेतु प्रेरित करें। ताकि सभी किसान इस का लाभ ले सके अन्यथा 31/07/2022 के बाद यह पोर्टल बंद हो जायेगा। जो किसान EKYC नहीं करवायगे वह इस योजना के लाभ से वंचित हो जायगे। अतः सभी इस कार्य को युद्ध स्तर पर करे ताकि इस का लाभ सभी किसान ले सके व कोई इस से वंचित न रहे।