Sirmour: शीतकालीन विद्यालयों में वार्षिक समारोह की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए- विद्यालय प्रवक्ता संघ ddnewsportal.com

Sirmour: शीतकालीन विद्यालयों में वार्षिक समारोह की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए- विद्यालय प्रवक्ता संघ  ddnewsportal.com

Sirmour: शीतकालीन विद्यालयों में वार्षिक समारोह की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए, विद्यालय प्रवक्ता संघ सिरमौर ने विभाग से इसलिए उठाई मांग...

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने वार्षिक समारोह को लेकर विभाग द्वारा निर्धारित तिथी में बदलाव की मांग की है।संघ का कहना है कि शीतकालीन विद्यालयों में इस तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए। प्रवक्त संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव डॉक्टर आई डी राही कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी तथा सचिव

संजीव आदि ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि शीतकालीन विद्यालयों में 23 दिसंबर तक प्रारंभिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं हैं। ऐसे में 20 दिसंबर तक वार्षिक समारोह मनाने संभव नहीं हैं। इसलिए इस वर्ष यह तिथि 27 दिसंबर तक बढ़नी चाहिए  इस इस विषय में संघ ने निदेशक उच्च शिक्षा से निवेदन किया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी काया है कि इस वर्ष सभी सरकारी विद्यालय अपने वार्षिक समारोह 20 दिसंबर तक आयोजित कर लें। अगले वर्ष से यह आयोजन नवंबर माह में होंगे।