Sirmaur Crime News: कालाअंब में नशीली दवाई के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ddnewsportal.com
Sirmaur Crime News: कालाअंब में नशीली दवाई के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जिला सिरमौर में नशा माफिया की धरपकड़ के लिये गठित SIU टीम ने गश्त के दौरान नशीले कैप्सूल व नशीली दवाईयां बेचने का धंधा करने वालों के बारे में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तरूण कुमार पुत्र पाल सिंह निवासी मोगीनन्द, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, हि0प्र0 तथा नैतिक श्रीवास्तव पुत्र विपिन श्रीवास्तव निवासी गांव बदांयु बिजयनगर

कॉलोनी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश मोगीनन्द, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, हि0प्र0 के कब्जे से कालाआम्ब में काली माता मंदिर के पीछे गाड़ी नम्बर HR51AB-8735 ALTO में डैश बोर्ड से 10 स्ट्रिप्स में कुल 80 प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल बरामद किये हैं तथा साथ ही 201 खुले कैप्सूल भी बरामद किये हैं। इस सन्दर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया है।

दौराने अन्वेषण उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि इनके इस अवैध धन्धे में अन्य कौन-2 लोग शामिल हैं व उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
