Crime News: पुरुवाला में स्मैक के साथ दबोचे दो, एक यूपी का तो दूसरा स्थानीय ddnewsportal.com

Crime News: पुरुवाला में स्मैक के साथ दबोचे दो, एक यूपी का तो दूसरा स्थानीय  ddnewsportal.com

Crime News: पुरुवाला में स्मैक के साथ दबोचे दो, एक यूपी का तो दूसरा स्थानीय

उप-मण्डल पाँवटा साहिब में नशा माफिया की धरपकड़ के लिये गठित टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरुवाला में साहिल पुत्र निन्ना सलमानी निवासी टालापुर डा0 मुजफराबाद तह0 बेहट जिला सहारनपुर

उ0प्र0 व निर्मल सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी गांव डान्डा, डा0 राजपुर, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को 2.31 ग्राम स्मैक /हैरोईन के साथ रंगे हाथों दबोचा है। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना पुरुवाला में उपरोक्त दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया है। दौराने अन्वेषण आरोपीगणों को नोटिस पर पाबन्द अदालत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।