Paonta Sahib: उत्तराखंड के तस्कर से 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तराखंड के तस्कर से 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तराखंड के तस्कर से 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जिला सिरमौर में नशा माफिया की धरपकड़ के लिये गठित SIU टीम ने गश्त के दौरान नशीले कैप्सूल व नशीली दवाईयां बेचने का धंधा करने वालों के बारे में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पाँवटा साहिब इलाका में तिब्बती कालोनी

नजद भुपपुर गाँव के पास अय्युर खान पुत्र असरफ निवासी गाँव कुंजा ग्रांट डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उतराखण्ड के कब्जे से डली व चूर्ण रुप में 7.80 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस सन्दर्भ में  उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में

ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया है। दौराने अन्वेषण उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि इसके इस अवैध धन्धे में कौन-2 लोग शामिल हैं व उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।