सिरमौर- 15 फुट लंबी गुफा मे फंस बच्चे की मौत ddnewsportal.com

सिरमौर- 15 फुट लंबी गुफा मे फंस बच्चे की मौत ddnewsportal.com

सिरमौर- 15 फुट लंबी गुफा मे फंस बच्चे की मौत

देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन से भी नही बच पाई जान, डीएसपी बोले; मामले की हो रही जांच।

सिरमौर जिला मे लंबी गुफा में फंसने से 13 वर्षिय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जिला के राजगढ़ की थैना बसोतरी पंचायत के धार भघेड़ा गांव में गत रात्रि एक संकरी गुफा में फंस जाने से नेपाली मूल के 13 वर्षीय

बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्चा पिछले कल लगभग 4 बजे गुफा में गया था, लेकिन वहीं फंस गया। शाम सात बजे प्रशासन को सूचना मिलने के बाद एसडीएम व डीएसपी राजगढ़ सहित पूरी

टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग पौने बारह बजे कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकालने के बाद तुरंत राजगढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी।

बताया यह जा रहा है कि बच्चा अपने बाप के साथ साईल के शिकार को गया था। शायद इस वजह से वह गुफा के अंदर चला गया हो। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा कि गुफा संकीर्ण और लगभग 15 फूट लम्बी है और

अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया कि बच्चा अंदर क्यों गया। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।