हादसा: पांच साल के बच्चे की टैंक में डूबने से मौत ddnewsportal.com

हादसा: पांच साल के बच्चे की टैंक में डूबने से मौत ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

पांच साल के बच्चे की टैंक में डूबने से मौत

हिमाचल प्रदेश के इस जिले में पेश आया दर्दनाक हादसा, आंगन में छोटे भाई के साथ खेलते हुए...

वह अपने छोटे भाई के साथ घर के आँगन मेअं खेल रहा था कि अचानक घर के बाहर बने पानी के टैंक में गिर गया। इस हादसे मेअं पांच साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जीहन पंचायत के बड़ेत्तर गांव का है। यहां पांच वर्षीय एक बालक के पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से पंचायत में माहौल गमगीन हो गया है। सोमवार देर शाम बालक का शव घर

के आंगन में बने पानी के टैंक से मिला है। जानकारी के मुताबिक पांच वर्षीय बालक सोमवार शाम के समय अपने तीन वर्षीय छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह पानी के भंडारण के लिए घर के आंगन में बने पानी के टैंक में गिर गया। आंगन में बने पानी के टैंक का ढक्कन अक्सर बंद रहता है। लेकिन सोमवार को इस टैंक का ढक्कन किसने खोला, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। सोमवार शाम को बच्चे आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान पांच वर्षीय बच्चा गुम हो गया। जिसके बाद परिजनों की तरफ से बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया। कुछ समय बाद बालक का शव पानी के टैंक में पाया गया है, जिसे लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।