पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी 21 वर्षिय विवाहिता की मौत का राज ddnewsportal.com

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी 21 वर्षिय विवाहिता की मौत का राज ddnewsportal.com

फोलोअप 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी 21 वर्षिय विवाहिता की मौत का राज

प्राथमिक जांच मे महिला का पति गिरफ्तार, हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज 

पांवटा साहिब के पुरूवाला कांशीपुर पंचायत मे कमरे मे 21 वर्षिय विवाहिता की संदूक मे मिली लाश के मामले मे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लग जाएगा कि महिला का मर्डर कर उसकी

लाश को ट्रंक मे रखा गया था या आरोपी के कथनानुसार उसके आत्महत्या की है। क्योंकि आरोपी बार बार अपना बयान बदल रहा है इसलिए पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर कदम फूंक फूंककर रख रही है। ऐसे मे सारी कहानी मौका ए वारदात से जुटाए गये साक्ष्य और महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है। बताया जा रहा है कि पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की बात कही थी लेकिन बाद मे मुकर गया और कहने लगा कि वह मारपीट करता था लेकिन महिला ने सुसाईड किया है। और उसका शव देखकर वह घबरा गया और उसे पेटी मे छिपा दिया। इसलिए पुलिस इस मामले मे आरोपी के बयान की बजाय सबूतों को तरजीह दे रही है। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी का कोई एड्रेस प्रूफ न तो मौके से मिला और न ही मकान मालिक के पास दिया गया था। जिससे आरोपी की

पहचान भी उसे संदेह के घेरे मे ला रही है। बताया जा रहा है कि दोनो की लव मैरेज कुछ समय पहले हो हुई थी लेकिन आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था, शायद ये बजह विवाहिता को मारने की रही हो। गोर हो कि गुरूवार को उस समय क्षेत्र मे सनसनी मच गई थी जब पता चला कि किराये पर रह रहे प्रवासी के यहां महिला की लाश पड़ी है। सूचना पर पहले डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे। मौके की नज़ाकत को देखते हुए एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा भी घटनास्थल पर पंहुचे और उनकी उपस्थिति मे ही संदूक को खोला गया। जिसमे महिला के शव को छिपाया गया था। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का राज खोलेगी। आरोपी बयान बदल रहा है इसलिए साक्ष्य अहम है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।