ये भाजपा कैंडीडेट: नड्डा....... 10 अक्तूबर 2022- पाॅंवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

ये भाजपा कैंडीडेट: नड्डा.......  10 अक्तूबर 2022- पाॅंवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

ये भाजपा कैंडीडेट: नड्डा.......

10 अक्तूबर 2022- पाॅंवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पीएम की जनसभा में 75 हजार लोग
सोनिया गांधी पंहुची शिमला
नड्डा ने टटोली पंच परमेश्वर की नब्ज
सरकार रिपीट को लें चुनौती: सीएम
प्रियंका की रैली के बाद ये अहम बैठक
पीएम पर ऐसी टिप्‍पणी शर्मनाक: कश्यप
सतौन में अमित शाह की आभार रैली
सिरमौर: 25 हजार ने ली ये जानकारी
तो 24 घंटे में हटेंगे पोस्टर-बैनर
रैफेल ड्रा में मिला 10 ग्राम सोना
सांसे रोक देने वाला मुकाबला
ऊर्जा मंत्री कल होंगे पाँवटा साहिब
भाजपा राज में भ्रष्टाचार: चौहान

सिरमौर जिला में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- गृह मंत्री की आभार रैली की तैयारियों में जुटे हाटी।

केंद्रीय हाटी समिति देश के गृह मंत्री अमित शाह के सिरमौर दौरे की तैयारियों में जुट गई है। गिरिपार का हर एक हाटी मंत्री के स्वागत के लिए पलक पावडे बिछा कर खड़ा है। इस संबंध में समिति की शिमला इकाई के पदाधिकारियों ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र ने अपना वादा पूरा किया, अब बारी हाटियों की है। हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल चौहान, चैयरमेन एमआर शर्मा, महासचिव अतर तोमर, भीम सिंह, गोविंद राणा,भीम सूर्या, दिनेश, आत्मा शर्मा, जगत ठाकुर, अनुज शर्मा आशु चौहान दलीप सिंगटा, बंसीलाल ठाकुर, मदन चौहान नीता राम चौहान फकीर नेगी,बिक्रम नेगी, मदन चौहान, खजान ठाकुर, दीपक चौहान, गोपाल ठाकुर, सुरेश सिंगटा, सुरेश ठाकुर आत्मा राम भिलटा, रविंदर जस्टा, ऋत्विक, श्याम चौहान, केवल ठाकुर मामराज ठाकुर, कपिल कपूर ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र में जन

जागरण अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। 154 पंचायतों के तहत 400 गांव तक इसकी पहुंच होगी। अभी तक 4 विधानसभा क्षेत्रों के जिन गांव में अभियान छेड़ा गया है, वहां से लोगों का अच्छा रिस्पांस सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाटीयों के भविष्य को बेहतर बनाया है। अब खास तौर पर युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे ।वह उच्च पदों पर नियुक्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि विरासत की सियासत करने वाले इस अभियान से बौखला गए हैं। उनकी सियासी चूलें हिलती नजर आ रही है। अब हाटी सेना अपने सुप्रीम कमांडर डॉ अमि चंद कमल और कुंदन सिंह शास्त्री की अगुवाई में हर एक गांव तक पहुंचेगी। केंद्र सरकार ने जिस तरह से बड़ा फैसला लिया है, उसकी जानकारी दी जाएगी। जनजातीय दर्जा मिलने से क्या-क्या लाभ होंगे, इसकी संपूर्ण जानकारी हर एक ग्रामवासी को दी

जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरमौर की संस्कृति मान सम्मान की संस्कृति रही है। एक दूसरे का सम्मान करना विरासत में मिला है, इसे बरकरार रखा जाएगा। जो लोग सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर रहे हैं, वह हाटी की समृद्ध संस्कृति का ताना-बाना छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। ऐसे लोगों को उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि वे अपनी हरकतों से बाज आएं अन्यथा इन्हें इनकी ही भाषा में माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति विशेष के प्रति आस्था और निष्ठा रखने के बजाय उस सरकार के प्रति निष्ठा और आस्था रखें जिन्होंने हाटीयों के भविष्य को सुरक्षित किया है। जिन लोगों ने 55 सालों में हाटीयों को जनजातीय अधिकारों से वंचित रखा। उनकी कुटिल सियासी चालों में कतई ना आए उन्होंने युवाओं, महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस मुहिम का हिस्सा बने।

2- आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने हेतु उठाने होंगे जरूरी कदम: गौतम 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर लागू होने के आदेश जारी होने के उपरांत जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना होगा और इस सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाने होंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के सभागार में इस सन्दर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगते ही 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों से सरकारी योजनाओं के प्रचार सम्बन्धी होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि सब हटाने होंगे। इसी प्रकार, सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि सब सामग्री को 48 घंटे के भीतर हटाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि किसी की निजी संपत्ति पर लगे हुए होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, वाल राइटिंग आदि सब सामग्री को 72 घंटे में हटाना होगा। यह सब कार्य संपन्न होने पर इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन की वेबसाइट्स पर से भी जनप्रतिनिधियों के चित्रों और प्रचार सामग्री को हटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1950 टोल फ्री नंबर पर लोगों की शिकायतें ली जाएँगी और यह नंबर 24X7 क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त, लोग अपनी शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं। स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला में सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम/वीवीपैट डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया बारे जानकारी दी जा रही है। फिलहाल पच्छाद और संगड़ाह के अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर ईवीएम/वीवीपैट डेमोंस्ट्रेशन सेंटर क्रियाशील हैं। उन्होंने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से लगभग 25000 लोगों ने ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी हासिल की है। इसके अतिरिक्त हर एक स्कूल, कॉलेज, तकनिकी शिक्षा संस्थानों में जाकर युवाओं को ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। शिक्षण संस्थानों में स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई जिसमें प्रश्नोत्तरी,

पोस्टर मेकिंग और डेक्लामेशन आदि शामिल रहे। इन प्रतियोगिताएं के माध्यम से युवाओं को वोट बनवाने और अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में 05 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहाँ 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इन मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि वहां लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके और आने वाले चुनाव में जिला सिरमौर में अधिकतम मतदान प्रतिशतता सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, अरण्यपाल वन सरिता द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जयसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग कर्म चंद, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय कुमार, तहसीलदार निर्वाचन वेद कुमार, जिला योजना अधिकारी संजय परमार भी मौजूद रहे।

3- कमरऊ पंचायत के प्रधान का बलदेव तोमर के प्रति नजरिया, कहा ये...

नागरिक उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कमरऊ के युवा पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के समर्थन में अपील कर रहे हैं। ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने बलदेव तोमर का क्षेत्र के लोगों से भी समर्थन करने का आह्वान किया, ये हम इस खबर के माध्यम से पढ़ेंगे। दरअसल, गत माह केंद्रीय कैबिनेट में हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के निर्णय को स्वीकृति दी गई है। पंचायत प्रधान को लगता है कि ये सब क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के प्रयासों

से संभव हो पाया है। जारी प्रेस बयान में प्रधान मोहन ठाकुर ने कहा कि शिलाई क्षेत्र की जनता को इस बार बलदेव तोमर को निर्विरोध विधायक घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हाटी मामले के लटकने से सभी युवाओं के भविष्य का दरवाजा बंद था। लेकिन हाटी पुत्र बलदेव तोमर ने हाटी के भविष्य का 55 साल से बन्द दरवाजे को एक झटके में खोल दिया। हर सदी में एक ऐसा नायक जन्म लेता है जो अपने समय मे पूरे रिकॉर्ड के साथ इतिहास को ही पलट कर रख देता है। वह शख्स बलदेव सिंह तोमर है। अब की बार शिलाई के ही बेटे ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय करके ही दम लिया। हाटी का सबसे बड़ा काम होने के बाद लोगों को बताने की आवश्यकता तो नही पड़नी चाहिए। इसलिए जनता को भी अपना फर्ज अदा करना चाहिए। शिलाई क्षेत्र की तमाम जनता के पास यही सुनहरा अवसर है कर्ज को उतारने का।

4- उपायुक्त ने निकाला रैफेल ड्रा, टिकट संख्या 029519 को मिला 10 ग्राम सोना।

उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर का रैफेल ड्रा निकाला जिसमें रैफल ड्रा टिकट संख्या 029519 ने पहला इनाम 10 ग्राम सोना प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दूसरा इनाम रैफल ड्रा संख्या 050630 को 08 ग्राम सोना मिला और तीसरा इनाम रैफल ड्रा संख्या 065110 को 05 ग्राम सोना मिला। इसी प्रकार चौथा इनाम रैफल ड्रा संख्या 042021 और 066554 को 02 लैपटॉप मिले तथा पांचवा इनाम रैफल ड्रा संख्या 094262 और 018834 को 02 एंड्रॉइड फोन बड़ी स्क्रीन मिले। उन्होंने बताया कि छटा इनाम रैफल ड्रा संख्या 017071 और 091990 को 02 टैबलेट मिले तथा सातवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 093032 और 019005 को 02 एंड्रॉइड

फोन छोटी स्क्रीन मिले। इसके अतिरिक्त, आठवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 015329 और 050405 को 02 स्मार्ट घड़ी मिली तथा नौवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 099655 और 082658 को 02 ब्लू टूथ स्पीकर मिले। उन्होंने बताया कि दसवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 065901 और 048062 को 02 हेडफोन मिले। राम कुमार गौतम ने सभी विजेताओं को बधाई दी और जिला वासियों का आहवान किया की जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर पीडित मानवता की सेवा में तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए इसकी सदस्यता ग्रहण करें ताकि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चैहान के अतिरिक्त जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

5- Paonta Sahib: इस स्कूल के पांच खिलाड़ी स्टेट को सिलेक्ट।

पाँवटा साहिब के शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटड़ी व्यास के 5 छात्र खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुए है। यह खिलाड़ी छात्र जिला स्तरीय स्टेट प्रतियोगिता के कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। बच्चों की सिलेक्शन पर स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा सहित एसएमसी ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 बॉयज में स्कूल के आर्यन कक्षा सातवीं, प्रदीप और आदित्य कक्षा आठवीं तथा हर्ष कक्षा नवमी हैंडबॉल खेल में भाग ले रहे हैं। वही अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र पीयूष का चयन हैंडबॉल खेल में हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अंडर -19 और अंडर-14 कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  तारूवाला व बीबी जीत कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब में

आयोजित हुआ, जिसमें इन बच्चों ने खेल की बारीकियां सीखी। अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सरकाघाट मंडी 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक हो रही है जिसमें स्कूल का छात्र का छात्र पियूष भाग ले रहा है, वही अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उना जिला के सलोह में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संपन्न होगी। स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा व सभी स्टाफ मेंबर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने इन बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दिया। मान सिंह जी स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय है। स्कूल मैनेजमेंट कमिटी सदस्य धर्मपाल, विद्या देवी, हेमराज, पवन कुमार, सुमन ने भी इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी है। पंचायत प्रधान व एसएमसी प्रधान ने बताया कि पहली बार हमारे कोटडी व्यास स्कूल के इस वर्ष 19 छात्र छात्राएं जिला सिरमौर का हैंडबॉल योगा व जुडो, टेबल टेनिस खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले अंडर-14 गर्ल्स 36वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि सरकाघाट में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संपन्न हुई, उसमें भी स्कूल की 9 छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके लिए उनके पेरेंट्स व शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी को बहुत-बहुत बधाई।

6- धर्मशाला और मेरठ के बीच हुआ सांसे रोक देने वाला मुकाबला।

पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यूमना शरद् महोत्सव में ओपन महिला कब्बड़ी चैंपियनशिप में चार राज्यों से आई टीमों ने भाग लिया। जिसमे फाइनल रोमांचक मुकाबला साई हॉस्टल धर्मशाला ओर मेरठ की टीम के बीच हुआ। 30 मिनट के खेल में मैच 34 -34 अंक लेकर बराबर रहा। उसके बाद पांच-पांच कब्बड़ी रेड में साई धर्मशाला ने 6 अंको से फाइनल मैच जीता। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रथम विजेता साई धर्मशाला को 51000 व ट्राफी व रनर अप मेरठ को 31000 व ट्राफी प्रदान की। इससे पहले एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य

अतिथि एएसपी सोमदत्त व विशेष अतिथि थाना प्रभारी अशोक चौहान रहे। इस दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कहा कि खेल हमारे जीवन मे  बहुत जरूरी है जिसे देखते हुए शरद महोत्सव में खेलो का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने प्रतियोगिता के पहले मैच के सोलन और सिरमौर के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की व उनको अच्छा खेल खेलने की शुभकामनाएं दी। उधर ,सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन ने हिमाचल की बेटियों को इस प्रतियोगिता को जीतने पर बधाई दी। उधर, एसडीएम पांवटा साहिब ने इस सफल आयोजन के लिए सिरमौर कब्बड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा महासचिव ग्यार सिंह नेगी, सतीश कपूर व उनकी टीम का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से ये सफल आयोजन हुआ।

7- सुखराम चौधरी ने किया आखिरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के समापन पर यमुना आरती में भाग लिया और माँ यमुना की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने नगर परिषद मैदान में आयोजित तीसरी सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा वर्तमान प्रदेश सरकार ने ही 2018 में दिया था जिसके बाद से इसे राज्य स्तरीय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 में इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था परन्तु इस वर्ष राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव समिति द्वारा इसका भव्य आयोजन किया गया जिसके उन्होंने समिति को बधाई दी। इसके पहले ऊर्जा मंत्री ने महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उपमण्डल दण्डाधिकारी एवं सदस्य सचिव राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव समिति विवेक महाजन ने मुख्यातिथि का शाल, टोपी और स्मृति

चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव महोत्सव में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 04 राज्यों की 07 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम साई धर्मशाला रही जिसे मुख्यातिथि द्वारा 51000 रूपए के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर कल्याण स्पोर्ट्स अकादमी मेरठ की टीम रही जिसे 31000 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई। सांस्कृतिक संध्या से पहले, ऊर्जा मंत्री ने यमुना शरद महोत्सव समिति द्वारा पांवटा शहर में आयोजित की गई कलश यात्रा में शिरकत की। यह कलश यात्रा शहर के वाई प्वाइंट से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए यमुना घाट पर संपन्न हुई। यमुना घाट पर भजन संध्या का आयोजन कर माँ यमुना की पूजा की गई। इस अवसर पर एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा,  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

8- वाॅलीबाल प्रतियोगिता का मदन मोहन शर्मा ने किया शुभारम्भ।

पांवटा साहिब में "स्पोर्ट्स क्लब डिफेंस कालोनी" द्वारा एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 21 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने किया। खेल आयोजन में पधारने पर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मदन मोहन शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। मदन मोहन शर्मा के साथ भाजपा ने वरिष्ठ नेता सुधीर गुप्ता भी साथ रहे। इस दौरान मदन मोहन शर्मा ने खिलाडियों से परिचय किया और बॉलीबाल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा ने खिलाडियों को स्वच्छ व् स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की युवाओं को खेलों पर ध्यान देना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए साथ ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी मुहीम "स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत" को साकार करने के लिए आगे आना चाहिए। मदन मोहन शर्मा ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए बताया की उन्होंने भी अपनी युवा अवस्था में मेहनत की है और आज वे न केवल सफल उद्योगपति और समाजसेवी के रूप में जाने जाते है बल्कि बतौर राजनेता भी जनसेवा से जुड़े है, उन्होंने कहा कि

खिलाडियों व् छात्रों को अभी से कड़ी मेहनत की आदत डाल लेनी चाहिए तभी वे जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ पाएंगे। 
"स्पोर्ट्स क्लब डिफेंस कालोनी" द्वारा आयोजित एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में अप्पर फोर्टीन व् बिलो फोर्टीन उम्र के खिलाडियों के लिए यह आयोजन किया  गया था जिसमे बिलो फोर्टीन में गोजर की टीम विजेता रही जबकि डिफेंस टीम रनरअप रही  जबकि दूसरी केटेगिरी में डिफेंस टीम विजेता व् नघेता टीम रनरअप रही। इस मौके पर स्पोर्ट्स क्लब डिफेंस कालोनी के अध्यक्ष कँवर चौहान , सचिव डीएस तोमर, नरेश पुंडीर, जय प्रकाश, नरेश चौहान, देवराज पुंडीर, ललितेश्वर तोमर, कुलदीप तोमार, राकेश चौहान, गुलाब चौहान, जोगेंद्र शर्मा, महेन्दर सिंह, कविंदर तेजवान, मुकेश, विवेक, अमित सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

9- ऊर्जा मंत्री का 11 अक्तूबर का पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का प्रवास कार्यक्रम।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 11 अक्तूबर 2022 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री विभिन्न परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 11 अक्तूबर को प्रातः 07:00 बजे ग्राम पंचायत व्यास के

ग्राम चांदपुर में व्यास सिंचाई नहर से ला देवी मंदिर संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे तथा प्रातः 08:00 बजे ग्राम पंचायत कुंडियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका से ला देवी संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री प्रातः 08:30 बजे ग्राम पंचायत कुंडियों में मेन रोड कुंडियों से झाबा बस्ती टोका संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे तथा प्रातः 09:00 बजे ग्राम पंचायत बैंकुआं में मेन रोड बैंकुआं से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैंकुआं चौधरी बस्ती संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत अमरकोट में गोंदपुर से बेहडेवाला गिरि नहर के साथ बायें किनारे संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे।

10- भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार आई है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का पांवटा साहिब में बोलबाला है। उद्योगों में स्थानीय युवकों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। विकास की बात की जाए तो विकास यहां पर सिर्फ चहेते के हो रहे हैं। मजदूर नेता ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी यमुना शरद महोत्सव के दौरान कई बड़ी-बड़ी बातें अपने संबोधन में कह रहे थे। उन्होंने

कहा कि सिंचाई के मामले में हिमाचल का पावटा नंबर वन है, बिजली के क्षेत्र में लोगों फायदा मिल रहा है। पांवटा शहर का चौमुखी विकास हो रहा है, यह सारी बातें उन्होंने संबोधन में बिल्कुल झूठ कहीं है। ऊर्जा मंत्री झूठ बोलने के में माहिर है इसलिए पांवटा का विकास नहीं हो रहा है। सभी को ज्ञात है कि पोंटा में सिंचाई कि दो-तीन सिंचाई नहरे बंद पड़ी है। लोग में पानी के लिय तरस रहे हैं। सिंचाई के लिए महंगे दामों पर लोगों को पानी खरीद कर सिंचाई करने पड़ रही है। वार्ड नंबर 10 में 3 महीनों से पानी की किल्लत है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है और इस बार पाॅंवटा साहिब सहित सिरमौर में पांचों की पांचों सीटें कांग्रेस पार्टी की बनेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।


(हिमाचल)

1- 13 अक्तूबर को चंबा चौगान में सुबह 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को चंबा चौगान में सुबह 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिला भर से 75 हजार लोग जनसभा में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप, सौदान सिंह, देवेंद्र राणा सहित चंबा- कांगड़ा के प्रभारी जनसभा में मौजूद रहेंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर चौगान में एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री की स्टेज का अपने सामने निर्माण करवाया। उपायुक्त डीसी राणा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चौगान का

औचक निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण में पुलिस के बड़े अफसर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के मंच से आम जनता के बीच की दूर को भी तय किया गया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंच की ऊंचाई भी तय की गई। एसपीजी ने पंडाल बनाने वाली कंपनी को भी जरूरी निर्देश दिए। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। चौगान निरीक्षण के उपरांत एसपीजी और जिला प्रशासन के बीच में बचत भवन में बैठक हुई। चौगान के प्रवेश द्वार पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। चौगान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की पूरी जांच की जाएगी। इसके अलावा चौगान को चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर बंद किया जाएगा। ड्रोन से भी चौगान में होने वाली हरेक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। 

2- सोनिया गाँधी पंहुची बेटी के घर शिमला।

प्रियंका गांधी के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपनी बेटी के घर छराबड़ा पहुंच गई हैं। सोनिया गांधी सोमवार सुबह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग होते हुए शिमला पहुंची हैं। प्रियंका गांधी चार अक्तूबर से शिमला में अपने घर पर

छुट्टियां मना रही हैं। पहले 10 अक्तूबर को सोलन में प्रियंका गांधी की रैली रखी गई थी लेकिन खराब मौसम के चलते इसको बदलकर अब 14 अक्तूबर को रखा गया है। इसी बीच सोनिया गांधी भी शिमला में बेटी के साथ रहने आई हैं। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका गांधी की रैली के बाद हिमाचल प्रदेश में सोनिया गांधी की रैली भी हो सकती है। 

3- कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन अब प्रियंका गांधी की रैली के बाद।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन अब प्रियंका गांधी की 14 अक्तूबर को सोलन में होने वाली रैली के बाद होगा। 29 सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है। दिल्ली में जुटे प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं को हिमाचल में जाकर रैली को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 39 सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का केंद्रीय चुनाव कमेटी ने चयन कर लिया है। अब शेष 29 सीटों के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में मंथन होना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने बीते दिनों 22 सीटों पर दावेदारों के पैनल बनाकर केंद्रीय कमेटी की मंजूरी के लिए भेज दिए हैं। सात सीटों के पैनल पहले से ही केंद्रीय कमेटी के पास लंबित हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर 10 या 11 अक्तूबर को केंद्रीय कमेटी की बैठक करने के लिए समय देने को कहा था। रविवार को सोनिया गांधी के कार्यालय की ओर 14 अक्तूबर तक बैठक के लिए समय नहीं दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सोलन रैली को सफल बनाने के निर्देश देते हुए प्रदेश के नेताओं को हिमाचल लौटने के लिए कहा गया है। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह रविवार को दिल्ली में ही रहीं, जबकि चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन तथा नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

4- प्रत्याशी सिर्फ कमल निशान होगा: नड्डा 

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मंडी से प्रत्‍या‍शियों को लेकर स्‍पष्‍ट संदेश दे दिया है। नड्डा ने कहा प्रत्याशी कब तय होगा, कौन होगा इसकी चिंता छोड़ दो। प्रत्याशी सिर्फ कमल निशान होगा, कौन होगा मोटा होगा, पतला होगा वरिष्‍ठ होगा या युवा होगा, इसकी चिंता छोड़ दें, सिर्फ कमल निशान देखें। मंडी के बिपाशा सदन में मंडी संसदीय क्षेत्र के पंच

परमेश्‍वर सम्‍मेलन में नड्डा ने यह बात कही। नड्डा ने चुनावी बेला में टिकट के इंतजार में बैठे दिग्‍गजों की धुकधुकी भी बढ़ा दी है। नड्डा ने कहा मुझे आज पंचायत प्रतिनिधियों से बात करने का मौका मिला। बैठे बैठे पुरानी यादें ताजा हुईं, कभी चार लोग इकट्ठे करना मुश्किल होता था आज हर जगह कार्यकर्ताओं की फ़ौज है। ये सब कार्यकर्ताओं की मेहनत से संभव हुआ। नड्डा ने कहा चुनाव आकंड़ों का खेल है। कहां से किसको कितनी लीड मिलेगी, पार्टी की सब पर नजर है। सबका रिपोर्ट कार्ड बनेगा। एक ईंट नहीं पूरी दीवार संभालनी है, एक ईंट खिसकी तो दीवार गई। देखना नहीं, कमल निशान पर वोट डलवाना ही होगा। सभी अपने अपने बूथ संभाले, हर चुनाव पार्टी को आगे बढ़ाने का मौका होता है प्रयोग करेंगे तो आगे बढ़ेंगे।

5- पहले सरकार बनाने व अब रिपीट करने की चुनौती: सीएम 

हिमाचल प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है। जेपी नड्डा ने सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्‍वर सम्‍मेलन को संबोधित किया। मंडी के विपाशा सदन में पंच परमेश्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपाध्यक्ष सौदान सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्‍य नेता मौजूद रहे। इस दौरान  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले सबसे कठिन चुनाव पंचायत प्रधान का है। पंचायत प्रतिनिधि भलीभांति जानते हैं किस व्यक्ति की क्या आस्था है। सबको साथ लेकर चलने का दायित्व पंचायत प्रतिनिधियों का ही है। पंचायत चुनाव के मतभेद भुला कर अब साथ चलने का समय है। सभी

एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें। सीएम ने कहा प्रधानों को पहले विकास कार्यों के लिए 10 हजार नहीं मिलते थे, प्रस्ताव पारित कर थक जाते थे, अब बिना मांगे लाखों रुपये विकास कार्यों के लिए मिल रहे हैं। विधायक निधि, सांसद निधि व उपायुक्त से सीधा पैसा मिल रहा है। सीएम ने कहा पंचायत प्रधान डंगे लगाने तक सीमित न रहें। पहले सरकार बनाने व अब रिपीट करने की चुनौती है। लेकिन यह तय है कि सरकार भाजपा की ही बनेगी, जो साथ चलेगा वो याद रखा जाएगा। हिमाचल भाजपा का है भाजपा का ही रहे। इस कार्य में मजबूती से डट जाएं।

6- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर की गई टिप्‍पणी को शर्मनाक: कश्यप 

हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष सुरेश कश्‍यप ने आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्‍यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर की गई टिप्‍पणी को शर्मनाक बताया। सुरेश कश्‍यप ने इसके लिए उनकी जोरदार निंदा की। उन्होंने कहा अपमानजनक टिप्पणी आम आदमी पार्टी के नेताओं की संकीर्ण और घृणित मानसिकता को दर्शाती है। आप नेताओं ने न केवल प्रधानमंत्री को अपमानित किया है, बल्कि देश के 135 करोड़

लोगों को भी अपमानित किया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना और गुजरात के धरती पुत्र को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिन्हें गुजरात की जनता ने 27 साल तक वोट दिया है। कश्यप ने कहा कि जमीनी स्तर पर पीएम मोदी का जुड़ाव अतुलनीय है। वह भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक रहे हैं। वह न केवल देश में लोकप्रिय हैं बल्कि उनकी जबरदस्त वैश्विक छवि है। वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने पिछले कुछ वर्षों में उनके करिश्माई नेतृत्व की पुष्टि की है। अक्तूबर 2022 से मॉर्निंग कंसल्ट सर्वेक्षण के मुताबिक, 75 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ उन्होंने एक बार फिर विश्व नेताओं के बीच वैश्विक रेटिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

7- सीएम ने बालीचौकी में किये 102.36 करोड़ के लोकार्पण और शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला की सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में 102.36 करोड़ रुपये की 29 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस अवसर पर बालीचौकी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने गत दिवस 240 करोड़ रुपये की और आज 102 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि पूरे सराज का समग्र और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि यदि जंजैहली में लोक निर्माण विभाग मण्डल है, तो बालीचौकी में जल शक्ति मण्डल खोला गया है। इसी प्रकार, बगश्याड़ और थुनाग के साथ-साथ बालीचौकी में भी नागरिक अस्पताल की सुविधा है। उन्होंने कहा कि सराज क्षेत्र उन्नति और प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा विपक्षी नेताओं के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता क्षेत्र में हो रहे विकास के विरुद्ध हैं और वे सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता विपक्षी नेताओं के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि गत दिवस उन्होंने थुनाग में सराज खण्ड और बालीचौकी की 19 ग्राम पंचायतों के लिए 121 करोड़ रुपये की पेयजल योजना समर्पित की है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जल आपूर्ति योजना है,

जिससे 19 पंचायतों के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत 900 किलोमीटर से अधिक लम्बी पाइपें बिछाई गई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसका श्रेय सराज की जनता को जाता है, जिन्होंने उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बालीचौकी में 17.20 करोड़ रुपये का संयुक्त कार्यालय भवन सभी कार्यालयों को एक छत के नीचे पर्याप्त स्थान उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और इसके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि राज्य में भाजपा पुनः सत्तासीन होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग से वे प्रदेश में फिर से सरकार बनाएंगे।

8- 13 अक्तूबर के बाद कभी भी लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहिता।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्तूबर के बाद कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। पिछली बार भी यह 13 अक्तूबर से लगी थी। इसके बाद नवंबर के पहले पखवाडे़ में मतदान की तिथि घोषित हो सकती है। राज्य में नवंबर में अगर मतदान करवाने के लिए देरी हो जाए तो विधानसभा चुनाव करवाने में दिक्कत आती है, क्योंकि यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ  से लकदक हो जाते हैं। वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्तूबर 2017 को ही घोषित हुए थे। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता 13 अक्तूबर को लगी तो उस वक्त तय हुआ था कि मतदान 9 नवंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। उससे पहले वर्ष 2012 में तीन अक्तूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित चंबा रैली तक राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित नहीं लग रही है। इसके बाद ही यह आचार संहिता लग सकती है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-