Himachal Jal Shakti Department: मूसलाधार बारिश की बेरहमी से विभाग को 1500 करोड़ का नुकसान: अग्निहोत्री ddnewsportal.com
Himachal Jal Shakti Department: मूसलाधार बारिश की बेरहमी से विभाग को 1500 करोड़ का नुकसान: अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश में इस बार तबाही का माॅनसून आया है। करीब बीस दिन की मूसलाधार बारिश से जहां जान-माल का भारी नुकसान हुआ वहीं, विभिन्न विभागों की भी करोड़ों रूपये की संपति तबाह हुई है। इसी कड़ी में
प्रदेश में इस बार जल शक्ति विभाग को 1500 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी। सोलन में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को
इस समय हिमाचल प्रदेश की मदद करनी चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि जो 315 करोड़ रुपए केंद्र के पास हिमाचल के फंसे हैं, उन्हें वर्तमान समय में नुक्सान को देखते हुए जारी कर देना चाहिए। केंद्र से प्रदेश में नुक्सान का आंकलन करने के लिए अधिकारियों की टीमें पहुंची हैं। उम्मीद है कि इन टीमों के लौटने के बाद जो रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी जाएगी, उसके बाद केंद्र सरकार हिमाचल की कुछ मदद जरूर करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश को इस बार बरसात से मिले घावों को भरने में अभी लंबा समय लगेगा। नेशनल हाईवे भी कई स्थानों पर बह गए हैं। उन्होंने कहा कि कहीं नेशनल हाईवे का निर्माण, तो कहीं खनन तो कहीं ज्यादा निर्माण को लोग नुक्सान का कारण बता रहे हैं। यह समय अभी पोस्टमार्टम करने का नहीं है। सरकार का लक्ष्य राहत व लोगों का पुनर्वास है। बंद पड़ीं सड़कों को खोलना है और व्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाना है। आने वाले समय में इन सभी विषयों पर चर्चा होगी। हिमाचल को इस आपदा से उबरना है।