Himachal Cloud Burst: हिमाचल में फिर फटा बादल- 5 की मौत तीन लापता ddnewsportal.com

Himachal Cloud Burst: हिमाचल में फिर फटा बादल- 5 की मौत तीन लापता ddnewsportal.com

Himachal Cloud Burst: हिमाचल में फिर फटा बादल

मलबे में दो मकान और एक गौशाला बह गई, पांच लोगों को मौत, तीन लापता

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है। राज्य के जिला सोलन में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ के साथ आए मलबे में दो मकान और एक गौशाला बह गई। बादल फटने की इस घटना में पांच लोगों को मौत हो गई, जबकि तीन लापता हैं, टीम ने पांच लोगों को बचा लिया है। इसके अलावा भूस्खल के चलते कई हाईवे और सड़कें बंद हो गई हैं।


जानकारी के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष सोलन को मिली सूचना के अनुसार, गांव जादोन डाकघर में बादल फटने की घटना हुई। इससे दो मकान और एक गोशाला बह गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हैं और पांच को बचाया गया। एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने यह जानकारी दी। 


बता दें कि हाल ही में सिरमौर जिले के सिरमौरीताल में भी बादल फटने से एक घर जमींदोज हो गया जिसमे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई। अब सोलन जिले में बादल फटने से तबाही मची है।