भूषण ज्वैलर्स को Pride of Nation अवॉर्ड ddnewsportal.com

भूषण ज्वैलर्स को Pride of Nation अवॉर्ड ddnewsportal.com

भूषण ज्वैलर्स को Pride of Nation अवॉर्ड 

उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने वेटरनस इंडिया के कार्यक्रम में दिया सम्मान

हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित भूषण ज्वैलर्स प्राइड ऑफ नेशन बना है। नई दिल्ली की वेटरनस इंडिया ने “Pride of Nation”अवॉर्ड का आयोजन किया, जिसमे हिमाचल के समाज सेवी कुलभूषण गुप्ता को “प्राइड ऑफ नेशन” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  हिमाचल प्रदेश के जाने-माने आभूषण विक्रेता भूषण ज्वैलर्स को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने “Pride of Nation” अवार्ड से नवाजा है। यह अवॉर्ड भूषण ज्वैलर्स को सामाजिक कार्य में बेहतर काम करने पर मिला है। भूषण ज्वैलर्स ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ समेत कई कार्यक्रम लोगों के कल्याण के लिए चला रखे है। सड़क सुरक्षा को लेकर भी भूषण ज्वैलर्स ने पुलिस विभाग के माध्यम से सड़कों के किनारे यातायात को लेकर सलोगन दिए हैं।

ज्वैलर्स के मालिक कुलभूषण गुप्ता, एमडी विनय, राजीव व प्रबंधक वर्मा ने केंद्र सरकार से मिले अवार्ड के बारे में विस्तार से बताया। कुलभूषण गुप्ता ने बताया कि यह अवॉर्ड नई दिल्ली की वेटरनस इंडिया द्वारा दिया गया। इसके लिए पूरे भारत से करीब पांच सौ आवेदन आए थे, लेकिन अंतिम दौर पर 33 ही एंट्रियां रही, जिसमें से भूषण ज्वैलर्स का नाम भी इसमें अग्रणी रहा। इसके लिए भूषण ज्वैलर्स ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे। बता दें कि समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता देश के इस प्रतिष्ठित अवार्ड से अलंकृत होने वाले पहले हिमाचली हैं। दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में गुप्ता के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।
गौरतलब हैं कि सोलन शहर के नामी समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता ने करीब 8 वर्ष पहले ही भूषण ज्वेलर्स के कारोबार में कदम रखा था और आज भूषण ज्वेलर्स का नाम जिला सोलन ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में हॉलमार्क आभूषणों के लिए विख्यात है। भूषण ज्वैलर्स अपने ग्राहकों के लिए इस वर्ष भी "खुशियों की दीवाली" ऑफर लेकर आया है। जिसमे मारुति एस-प्रेस्सो तथा हर खरीद पर लाखों के उपहार सुनिश्चित किये गए है। भूषण ज्वैलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।