कांग्रेस पार्टी मे घुस आए हैं गद्दार- होना चाहिए पर्दाफाश ddnewsportal.com

कांग्रेस पार्टी मे घुस आए हैं गद्दार- होना चाहिए पर्दाफाश ddnewsportal.com

कांग्रेस पार्टी मे घुस आए हैं गद्दार- होना चाहिए पर्दाफाश  

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए अगला चुनाव न लड़ने का किया ऐलान, थोड़ी देर बाद पलटे बयान से

हिमाचल प्रदेश की छह बार कमान संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह ने सोलन में अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान तो किया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना बयान बदलते हुए चुनाव लड़ने की बात भी कही। जानकारी के मुताबिक वीरभद्र सिंह आजकल सोलन जिले के कुठाड़ स्थित अपने ससुराल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे

हैं। गुरुवार को वीरभद्र सिंह कुनिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने जिप चुनाव में डुमैहर और दाड़ला से पार्टी प्रत्याशियों की कम मतों से हार पर कहा कि पार्टी में गद्दार घुस आए हैं, उनका पर्दाफाश किया जाए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नही लिया। यहां वीरभद्र सिंह के चुनाव न लड़ने का एलान करने के बाद एक बार तो प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया, लेकिन इसके बाद वीरभद्र सिंह के कुठाड़ राजमहल लौटते ही जिला सोलन सहित शिमला, रोहडू और रामपुर से सैकड़ों समर्थक भी वहां पहुंच गए। समर्थकों ने उनसे मुलाकात कर अगला विधानसभा चुनाव लड़कर जनता की सेवा करने का आग्रह किया। अपने समर्थकों की जिद के बाद वीरभद्र सिंह ने कुछ समय पहले चुनाव न लड़ने के अपने बयान से पलटते हुए कहा कि यदि जनता ने चाहा तो वह अपना फैसला बदलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।