HP BOSE News: शिक्षा बोर्ड की लापरवाही, 10वीं अंग्रेजी के पेपर की गलती से विद्यार्थियों के नुकसान की कैसे होगी भरपाई! पढ़ें सिरमौर प्रवक्ता संघ अध्यक्ष ने क्या कहा... ddnewsportal.com

HP BOSE News: शिक्षा बोर्ड की लापरवाही, 10वीं अंग्रेजी के पेपर में गलती से विद्यार्थियों के नुकसान की कैसे होगी भरपाई! पढ़ें सिरमौर प्रवक्ता संघ अध्यक्ष ने क्या कहा...
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कुछ परीक्षा केंद्रों में A सीरीज के प्रश्न पत्र में पहले पांच पृष्ठ A सीरीज के तथा उसके बाद कुछ पृष्ठ B सीरीज के प्रश्न पत्र के डाल दिए गए। लगभग आधा समय बीत जाने के बाद जब यह गलती विद्यार्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक के सामने लाई तो बोर्ड सचिव ने फोन पर इन पृष्ठों की फोटोस्टेट प्रतिलिपि
विद्यार्थियों को देने के निर्देश दिए। अब प्रश्न पैदा होता हैं कि जो विद्यार्थी बिना सीरीज का अवलोकन किए ही क्रमबद्ध तरीके से A सीरीज के प्रश्नपत्रों में B सीरीज के उत्तर लिख गए उनका क्या होगा और पूरे राज्य में ऐसे कितने विद्यार्थी होंगे, यह अनुमान कैसे लगाया जाएगा। संभवतः कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हो सकते हैं जो बोर्ड की टॉप टेन में आने वाले हो ओर इस लापरवाही से अब बहुत पीछे रह जाएंगे।
उधर, इस विषय पर जिला सिरमौर प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि यद्यपि सचिव शिक्षा बोर्ड ने तुरंत कार्यवाही करके गलती को सुधारने के निर्देश दिए तथापि इस लापरवाही का दुष्परिणाम कुछ विद्यार्थियों को झेलना पड़ेगा, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी परीक्षाएं प्रारंभ ही हुई हैं तथा बहुत पेपर शेष है तो यदि आगामी परीक्षाओं में सभी सीरीज के प्रश्न पत्रों के सभी पृष्ठों पर सीरीज आदि की जांच करके ही वितरित किए जाए तो संभवतः ऐसी परेशानी को कुछ हद तक कम किया जा सकता हैं।