Paonta Sahib: भारतीय किसान यूनियन ने मंत्री रोहित ठाकुर से मिलकर उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारतीय किसान यूनियन ने मंत्री रोहित ठाकुर से मिलकर उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारतीय किसान यूनियन ने मंत्री रोहित ठाकुर से मिलकर उठाई ये मांग...

भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पाँवटा साहिब दौरे पर आए प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला। यूनियन ने एक ज्ञापन के माध्यम से उनके ध्यान में पाँवटा साहिब में इस वर्ष भारी बरसात के दौरान हुए हालिया नुकसान और प्रभावित किसानों तथा स्थानीय जनता को तत्कालिक राहत पहुंचाने का मामला उठाया। यूनियन ने कहा कि पाँवटा साहिब के मैदानी क्षेत्रों में 9 जुलाई और उसके बाद आई भारी बरसात के कारण नदियों नालों में जलस्तर बढ़ने से धान सहित किसानों की सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और किसानों की जमीनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसलिए भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि इस बार आपदा राहत मैनुअल को

बदलकर जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनको कम से कम 7000 बीघा और जिनकी जमीन का कटा हुआ उनको कम से कम 15000 प्रति बीघा की दर से राहत दी जाए। साथ ही उनको 2 वर्ष के लिए बिना ब्याज पर ऋण और 1 वर्ष तक मुफ्त खाद और बीज की सुविधा भी दी जाए। हिमाचल प्रदेश में सभी जगह और खास कर पाँवटा साहिब में रसायनिक खाद जैसे यूरिया और डीएपी की भारी किल्लत का सामना किसानों को इस वर्ष करना पड़ रहा है। फसल बीजने के समय और उसके बाद किसानों को सोसाईंटियों और सहकारी सभाओं से खाद नहीं मिल पा रही है। जिसका जल्द से जल्द प्रबंध किया जाए। राज्य स्तर पर मैदानी क्षेत्रों के किसानों हेतु अलग से कृषि नीति को बनाया जाए और मैदानी क्षेत्रों के किसानों को आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए सरकार गंभीर पहल करें। कृषि व बागवानी के ब्लॉक में कृषि से

संबंधित कोई उपकरण यंत्र या दवाइयां उपदान के तहत नहीं मिल रही है जिनका जल्द से जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों का दूध कांग्रेस सरकार अपने मेनिफेस्टो में किए गए किए गई गारंटी के अनुसार सितम्बर माह से खरीदना शुरू करें। धान की खरीद प्रक्रिया को सही किया जाए और मंडियों में किसानों हेतु सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाए ताकि आगामी धान की फसल को बेचने के लिए किसानों को पहले की तरह कई कई दिनों तक मंडी मे इंतज़ार ना करना पड़े। कई गाँव में किसानों की ज़मीनो का कॉलेक्ट रेट कम कर दिया है जिससे किसानों को ऋण लेने में दिक्कतें हो रही है। सरकार से इन जमीनो का रेट बढ़ाने की गुज़ारिश की जाती है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन हिमाचल  प्रदेश अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी, जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक पाँवटा साहिब सहित गुरजीत सिंह, भूपिन्दर सिंह, चरणजीत सिंह, प्रीतमोहन सिंह, परमजीत सिंह, परमिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।