Himachal TTR News: हिमाचल में सड़क हादसे रोकने में कारगर साबित हो रही ये आधुनिक तकनीक ddnewsportal.com

Himachal TTR News: हिमाचल में सड़क हादसे रोकने में कारगर साबित हो रही ये आधुनिक तकनीक ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

Himachal TTR News: हिमाचल में सड़क हादसे रोकने में कारगर साबित हो रही ये आधुनिक तकनीक 

हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक पुलिस टेक सेवी का प्रयाय बन गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पिछले कुछ समय से ट्रैफिक रेगुलेशन के आधुनिक उपकरण की खरीद की। हिमाचल प्रदेश मे राष्ट्रीय उच्च मार्गो एवं राज्य उच्च मार्गो विभिन्न स्थानों पर कुल 49 आइ टी एस कैमरा लगाए गए हैं। जिससे रोड ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के इसके द्वारा लगभग 28223 चालान किए गए हैं।

पीओएस मशीन एवं एंड्रॉयड फोन के माध्यम से 425522 ई-चालान किए गए। लगभग 25% चालान का उल्लंघनकरता द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। एडिशनल एसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने एल्को सेंसर, बॉडी वरन् कैमरा, लेजर स्पीड गन एवं कई आधुनिक उपकरणों की खरीद करके इसे प्रतिदिन

यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। जिसकी कई सकारात्मक परिणाम उभर कर सामने आए हैं और यातायात दुर्घटनाओं कमी आई है तथा दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी गई है। वर्तमान वर्ष के अंत तक विश्व बैंक द्वारा फंडेड प्रोजेक्ट शिमला एवं नूरपुर जिलों में पायलट प्रोग्राम चालू किया किया  जाएगा जिसमें कई आईटीएमएस कैमरा, गश्ती वाहन, मोटरसाइकिल तथा अन्य उपकरणों की मदद से ट्रैफिक नियमों को  विश्व मानकों के आधार पर लागू किया जाएगा।