हिमाचल- भाजपा को झटका....... 13 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- भाजपा को झटका.......  13 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- भाजपा को झटका.......

13 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

मुख्यमंत्री ने की सराज की समीक्षा
मीडिया का करें प्रभावी उपयोग 
अब केजरीवाल कांगड़ा में
भाजपा से भी AAP में शामिल 
पुलिस भर्ती पर उठे सवाल 
स्कूलों पर ये नया निर्णय 
सिरमौर- मल्टी टास्क वर्कर नियुक्ति
नात्थु राम चौहान को दिल्ली में सम्मान
सरकार कर रही भेद-भाव: विनय
सड़क हादसों मे चार की मौत 

सिरमौर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- जिलाभर में पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर की हो रही नियुक्ति, 27 अप्रैल तक जमा करवाएं आवेदन।

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्राथमिक पाठशालाओं के अधीनस्थ एकल माध्यमिक पाठशाला में मल्टी टास्क वर्कर का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं के 538 तथा एकल माध्यमिक पाठशालाओं के 161

पद भरें जाएँगे जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की फोटो कॉपी सहित सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 27 अप्रैल, 2022 सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती चयन प्रक्रिया कमेटी द्वारा की जाएगी जिसके अध्यक्ष संबंधित उप मण्डलाधिकारी नागरिक होंगे।

2- हिमाचल दिवस पर ऊर्जा मंत्री होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: गौतम

हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर जिला सिरमौर के ऐतिहासिक नाहन चौगान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने देते हुए बताया कि मुख्यातिथि प्रातः

10ः40 पर डॉ. यशवन्त सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और इसके उपरांत 10ः45 पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ऊर्जा मंत्री 11 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरिक्षण करने के उपरांत परेड़ की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यअतिथि जिला वासियों को सम्बोधित करने के उपरांत पुरस्कार वितरण भी करेंगे तथा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

3- पांवटा साहिब- गुरूवार को इन इलाकों में बिजली बंद।

पांवटा साहिब शहर के बीच एनएच 07 विस्तारीकरण कार्य के चलते विद्युत बोर्ड ने कल यानि गुरुवार को कुछ क्षेत्र में शट-डाउन का निर्णय लिया है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि वाई प्वायंट से यमुना पुल तक एनएच विस्तारीकरण के चलते 11 केवी विश्व कर्मा और 11 केवी देवीनगर फीडर गुरूवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक

बंद रहेंगे। इसलिए इस दौरान मेन मार्केट पांवटा साहिब नियर बस स्टैंड, बस स्टैंड पांवटा साहिब, विश्वकर्मा चोक, गोविंदघाट बैरियर, कृपालशिला, शमशेरपुर, बैंक कॉलोनी, वाई प्वाइंट नियर मंगला क्लीनिक, बांगरण चौंक, मार्केट नियर एसबीआई बैंक एडीबी ब्रांच, एकता कॉलोनी, नियर भाटिया पैलेस, नियर पाल गेस्ट हाउस, मोगीनंद में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

4- शिलाई कॉलेज के छात्रों ने हासिल की उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, आरआरसी नालागढ़ ने आज जिला सिरमौर के उप मंडल शिलाई के भूस्खलन संवेदनशील व बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया। इसके पश्चात, बटालियन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व राजकिय डिग्री कॉलेज शिलाई के सहयोग से राजकिय डिग्री कॉलेज शिलाई में आपदा के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों, लाइफबोट्स, कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी

लगाई और कॉलेज के लगभग 150 छात्रों को उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप-मंडल अधिकारी (सिविल) सुरेश कुमार सिंघा, राजकिय डिग्री कॉलेज संगड़ाह से प्रिंसिपल यशपाल सिंह तोमर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से अरविंद चौहान व भूपेंद्र सिंह तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के असिस्टेंट कमांडेंट सागर सिंह पाल, निरिक्षक अमर उजैन, उप-निरिक्षक आनंद, उप-निरिक्षक गोविंद मिणा व 27 अन्य प्रतिनिधि व राजकिय डिग्री कॉलेज शिलाई के स्टाफ मेम्बर मौजूद रहे।

5- नवोदय स्कूल में भेजना है अपना बच्चा तो पढें ये खबर।

जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की चयन परीक्षा कक्षा छठी-2022 की आयोजन तिथि 30 अप्रैल 2022 सुनिश्चित की गई है। अतः जिन अभ्यार्थियों ने उक्त परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है उनके अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य एस के तिवारी ने देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति करती है और इस वर्ष यह परीक्षा दिनांक

30 अप्रैल शनिवार के दिन राजगढ़, सराहां, नाहन (बी एण्ड जी), ददाहू, पांवटा साहिब, तारूवाला, सतौन, कफोटा, संगड़ाह, शिलाई एवं बकरास परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने नजदीकी कम्प्यूटर सैन्टर/साईबर सैन्टर में अपने पंजीकरण संख्या की सहायता से अपने बच्चे का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वह किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्यालय में अथवा विद्यालय द्वारा दिए गए हेल्पलाइन में मुनीश शर्मा, 9459301554, कुलबीर  कृष्ण 9418650352, एस.एस.राणा - 9863697210, सावित्री - 9736051766 से सम्पर्क कर सकते हैं।

6- केएन गोबिंदाचार्य ने सम्मानित किया नात्थु राम चौहान को।

महान विचारक व चिंतक राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक व नदी संवाद के प्रेणेता के एन गोबिंदाचर्य ने सिरमौर जिला के समाजसेवी नात्थु राम चौहान को सम्मानित किया। देश की राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में उन्हे ये सम्मान दिया गया। राष्ट्र स्वभिमान आंदोलन व यमुना मिशन के सौजन्य से नदी संवाद कार्यक्रम के मौके पर जहां यमुना और उनकी सहायक नदियों की अविरलता एवं निर्मलता हेतु नात्थु राम चौहान द्वारा किये गये कार्यो की आचार्य ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहाड़ों के लोग नदी एवं जल संरक्षण कि ओर ध्यान नही देते हे, जबकि जल

संकट का सबसे बुरा प्रभाव आने वाले समय मे पहाड़ों पर ही पड़ेगा। उन्होंने चौहान को हर छोटी बड़ी नदी नालों के साथ लगते हुए गॉंव व कस्बों को नदी संवाद के कार्यकर्म से जोड़ने व छोटी छोटी ग्राम समितियों को बनाने पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार दोनो को नदी संरक्ष्ण हेतु मिलकर कार्य करने होंगे। जिससे चलने वाली पीढ़ी को हम बेहतर कल दे सकें। आचार्य ने जल, जंगल, जमीन, जानवर के संरक्ष्ण की बात कही। साथ ही प्रकृति आधारित उद्योग पर जोर दिया। नात्थु राम चौहान ने कहा कि वह अपनी तरफ से राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन व नदी संवाद टीम का दिल की गहराइयो से धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने उन्हें इस लायक समझा।

7- भाजयुमो पांवटा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कल से।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पाँवटा साहिब का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कल 14 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ग्राम पंचायत पुरुवाला कांशीपुर के अम्बेडकर भवन में आयोजित किया जा रहा हैं। वर्ग में केवल युवा मोर्चा के

प्रदेश, ज़िला, मंडल के पदाधिकारी व सदस्य आपेक्षित हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल पाँवटा साहिब चरणजीत सिंह चौधरी ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का बैठक में भागीदारी शत प्रशिशत आपेक्षित हैं।

8- विधायक विनय कुमार ने जयराम सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप।

सिरमौर के रेणुका में आधी अधूरी सड़कों के उद्घाटन करने पर विधायक विनय कुमार भड़क गए है और वाहवाही लूटने के लिए सड़कों के उद्घाटन करने और स्थानीय विधायक की अनदेखी के आरोप लगाए। शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर में सड़कों की हालत खस्ता है। सड़को पर गड्ढे नही है बल्कि गड्ढों में सड़के है और ये सरकार सड़कों की हालत नही सुधार रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर के दौरे कर रहे लेकिन उन्हें सड़कों की हालत नजर नहीं आ रही है।  मुख्यमंत्री एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा भी हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं। जबकि पूर्व  सरकार में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद सड़क मार्ग से ही

विधानसभाओं का दौरा करते थे जिससे उन क्षेत्रों की सड़कें की हालत भी सही रहती थी। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आधी अधूरी सड़क का सांसद सुरेश कश्यप द्वारा वीरवार को उद्घाटन किया जा रहा है। इस सड़क के अभी तक टाइयरिंग भी पूरी नहीं हुई है ना ही ड्रेन बनाई गई है ओर बस की सुविधा नही दी जा रही। जबकि रेणुका बोरली से सीयू सड़क जोकि 13 किलोमीटर है, इस सड़क का पूर्व की वीरभद्र सरकार में इसका शिलान्यास हुआ था और उन्हें उद्घाटन समारोह में बुलाया तक नहीं गया है। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जहा कांग्रेस के विधायक है वहां पर कम बजट सड़क निर्माण के लिए दिया जा रहा है और विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

9- त्रिलोकपुर मेले के बारहवें दिन 8500 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में बुधवार को लगभग 8500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त

किया। त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले के बारहवें दिन माता के दरबार में लगभग 11 लाख 66 हजार 850 रूपये नगद राशि, 7 ग्राम 400 मिली ग्राम सोना और 2380 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।


(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने की सराज विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उन्हें समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों में वन स्वीकृतियों से सम्बन्धित प्रक्रियाएं निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में 31 मार्च, 2022 तक 1094.626 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा  कर लिया गया है। इसमें से 449 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र की 78 पंचायतों में से 76 पंचायतों में सड़क सुविधा प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त कुल 274 गांवों में 214 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सी.आर.एफ. के तहत सराज विधानसभा क्षेत्र में 237.35 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं तथा सात परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में 101.42 करोड़ रुपये की लागत से 13 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 8 परियोजनाओं के लिए 76.17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होेंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के 34, स्वास्थ्य विभाग के 12, तकनीकी शिक्षा व पशु पालन विभाग की तीन-तीन, पर्यटन विभाग के दो कार्यो सहित 67 कार्य किए जा रहे हैं जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में निर्माणाधीन 10 प्रमुख पुलों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा 262.03 करोड़ रुपये की 24 प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिनमें से 12 का कार्य पूर्ण हो चुका है। हर घर नल से जल योजना के तहत 44 ग्राम पंचायतों और 275 गांवों को पूर्णतः कवर कर लिया गया है। पर्यटन विभाग

के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं और बगुलामुखी में रोपवे का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग व वन विभाग को आपसी समन्वय से विभिन्न योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न संस्थानों में रिक्त पदों को भरने, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बालीचौकी, गाड़ागुशैणी व थुनाग, वन विश्राम गृह बालीचौकी, रैणगलू, केलोधार व पंजैण, लोक भवन के निर्माण, नई पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण, 33 केवी सब स्टेशन व बस अड्डों के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने शिकारी देवी मंदिर समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा यहां नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत ट्रैकिंग मार्ग, सीढ़ियों व रेलिंग इत्यादि कार्यों पर लगभग 70 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को शिकारी देवी मंदिर परिसर से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी.धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा, सचिव और विभिन्न विभागों के प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

2- मीडिया के विभिन्न माध्यमों का प्रभावी उपयोग करें सुनिश्चित: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं मीडिया समन्वयकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूचना के प्रभावी सम्प्रेषण के लिए नवीनतम तकनीक और मीडिया के विभिन्न माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं मीडिया समन्वयकों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा विकासात्मक उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। विभाग को योजनाओं की सफलता और लाभार्थियों के सम्बन्ध में तथ्यों को दक्षता से प्रचारित करना चाहिए। उन्होंने विकासात्मक समाचारों के प्रचार-प्रसार तथा मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए और प्रतिबद्धता से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव और विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास को प्रदर्शित किया

जाना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में एक प्रभावी योजना बनाकर उसका कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क सुभासीष पन्डा, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, संयुक्त निदेशक, दिल्ली और चण्डीगढ़ स्थित प्रेस सम्पर्क कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया समन्वयक (मण्डी) पुरूषोतम शर्मा, मीडिया समन्वयक (धर्मशाला) विश्वचक्षु, मीडिया समन्वयक (दिल्ली) प्रणव गोस्वामी तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

3- मंडी के बाद अब कांगड़ा में रैली करेंगे आप सुप्रीमों केजरीवाल।

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी आपने जड़े मजबूत करने की हरसंभव कोशिश रही है। टारगेट इसी वर्ष के विधानसभा चुनाव है। इसीलिए मंडी रैली के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 23 अप्रैल को कांगड़ा जिले में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के लिए हिमाचल पहुंचेंगे। मंडी में 6 अप्रैल की रैली के बाद अरविन्द केजरीवाल अब प्रदेश में दूसरी रैली करने जा रहे हैं। आप प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने बताया कि जनता हिमाचल में अब बदलाव का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप की मंडी रैली में

लोग आप के समर्थन में खुल कर आए थे उससे ये साफ होता है कि जनता अब हिमाचल में भी पूरी तरह से बदलाव का मन बना चुकी है और बेहतर विकल्प के तौर पर आप को हिमाचल में अपना समर्थन देने जा रही है। कल्याण भंडारी ने कहा कि राज्य बनने के बाद से अब तक भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से प्रदेश को लूट रही हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश में जनता के पास अब तीसरा विकल्प है जो केवल विकास को महत्व देता है। प्रदेश में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ें और कांगड़ा में अरविन्द केजरीवाल की जनसभा को सफल बनाएं।

4- अब भाजपा से भी जाने लगे आप में, हरमेल धीमान हुए शामिल।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देकर हरमेल धीमान ने आप की दामन थाम लिया है। इन्हीं के साथ ही कुछ स्थानीय नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जयराम ठाकुर की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में ये बीजेपी पार्टी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है। हरमेल धीमान ने बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उस वक्त दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन मौजूद थे। हरमेल धीमान बीजेपी पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। जिनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल हैं। "आप " में शामिल होने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मैं बहुत खुश हूं। आप' की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर हिमाचल में कई लोग लगातार हमारे साथ हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

5- मुख्यमंत्री ने की दिव्य हिमाचल के हिमाचल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2021 की अध्यक्षता।

दिव्य हिमाचल समाचार पत्र अपनी तथ्यात्मक, निडर और निष्पक्ष रिपोर्टिंग से राज्य के पाठकों के बीच अपने लिए एक जगह बनाने के साथ जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का सराहनीय काम भी कर रहा है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल कर सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं कांगड़ा के निकट डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के सभागार में दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित हिमाचल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2021 की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने हिमाचल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2021 के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिव्य हिमाचल एक्सीलेंस अवॉर्ड का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली राज्य की प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह दूसरों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि दिव्य हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए, प्रदेश का पहला दैनिक समाचारपत्र है। उन्होंने कहा कि 1997 में अस्तित्व में आने के बाद से, लगभग 25 वर्षों की छोटी अवधि के भीतर, दिव्य हिमाचल राज्य के प्रमुख समाचार पत्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मीडिया ग्रुप ने खुद को खबरों तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया है। इस

समाचार पत्र ने राज्य सरकार की कमियों को उजागर कर सरकार की भी मदद की है, ताकि वह सुधारात्मक कदम उठा सके और बेहतर प्रदर्शन कर राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सके। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरुक करने में समाचार पत्र की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में मीडिया स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य में मीडिया को पूरी स्वतंत्रता के साथ काम करने के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि समाज को जागरुक करने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने जरूरतमंदों की सहायता के लिए दिव्य हिमाचल राहत कोष की स्थापना के लिए भी मीडिया ग्रुप की सराहना की। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भानु धमीजा, प्रधान संपादक अनिल सोनी, विधायक अरुण कुमार और विशाल नेहरिया, उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुुलिस अधीक्षक डॉ. खुशाल चंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

6- हिमाचल में पुलिस भर्ती पर उठे सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ अभ्यार्थियों द्वारा पेपर लीक होने का संदेह जताया गया है। दरअसल, पुलिस भर्ती से संबंधित वाट्सएप चैट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ अभ्यर्थी पैसों के कथित लेन-देन से नौकरी पाने की बात कर चैट गुप्त रखने की बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चैट वायरल के बाद अभ्यार्थी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। बुधवार

को अभ्यार्थी पुलिस महानिदेशक सहित सचिवालय में मुख्य सचिव के पास पहुंचे और वायरल चैट की जांच की मांग की। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस चैट में लेन-देन की बात की जा रही है और यह चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें 2 लोग पेपर लीक होने की बात कर रहे हैं। अभ्यार्थी कमलेश ठाकुर का कहना है कि प्रदेश के हजारों युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा दी है और उसका परिणाम भी आ गया है। ऐसे में इस तरह से यदि पेपर लीक हुआ है तो इसकी जांच की जानी चाहिए और जिन दो युवाओं के बीच यह बातचीत हो रही है पुलिस उनसे पूछताछ करें और जब तक जांच होती तब तक पुलिस भर्ती ऊपर रोक लगा दी जाए।

7- हिमाचल- स्कूलों को लेकर सरकार का फिर बड़ा फैसला, जानिएं क्या...

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने फिर एक बड़ा निर्णय लिया है। साथ ही उपनिदेशकों को आदेश जारी कर निर्णय का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी कर दिये है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षा विभाग अहम् कदम उठाने जा रहा है। सरकारी स्कूलों में अब साल में तीन बार पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) की बैठक होगी। शिक्षा विभाग अभिभावकों के साथ मिलकर शिक्षा में सुधार के लिए काम करेगा। स्कूलों में रिजल्ट को कैसे सुधारा जा सकता है। इस पर अभिभावकों की राय ली जा सकती है। बच्चों में क्या कमियां है, किन विषयों में वह कमजोर है। इस पर अभिभावक अपने सुझाव पीटीएम में देंगे। मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही यह नियम लागू हो जाएगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डाक्‍टर अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। वर्ष 2019 में समग्र शिक्षा अभियान ने स्कूलों में पीटीएम करवाने का निर्णय लिया था। काेरोना काल में ई पीटीएम आयोजित

की गई थी। अब साल में तीन बार पीटीएम करवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। स्कूलों में होने वाली मिड टर्म परीक्षाओं के बाद यह पीटीएम आयोजित की जाएगी। पीटीएम में ही बच्चों का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को दिया जाएगा। इस पीटीएम के माध्यम से शिक्षा विभाग बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर अभिभावकों को भी गुणात्मक शिक्षा देने की प्रक्रिया में शामिल करना है। प्रदेश में 15 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। शिक्षक अभिभावकों के साथ रिपोर्ट कार्ड को सांझा करेंगे। गोर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए विभाग अभिभावकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। स्कूलों में पीटीएम शुरू की गई है। पहले एक बार यह पीटीएम आयोजित होती थी, अब साल में तीन बार इसका आयोजन किया जाएगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा का कहना है सरकारी स्कूलों में साल में तीन बार पीटीएम की बैठक आयोजित की जाएगी। सभी उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि इसका आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।

8- हिमाचल में दो सड़क हादसों मे चार की मौत।

हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों मे चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि इतने ही घायल है। पहला हादसा चंबा-पठानकोट एनएच पर तुन्नूहट्टी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार अल सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और दादी घायल हुई हैं। मृतकों की पहचान सिंगी राम पुत्र बैंसू राम और बुद्धि सिंह पुत्र सिंगी राम के रूप में हुई। लच्छी देवी पत्नी बैंसू राम और बिरमू देवी पत्नी सिंगी राम निवासी संदरोता पंचायत बघेईगढ़ घायल हो

गई हैं। जानकारी के मुताबिक बुद्धि सिंह अपने दादा बैंसू राम की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर परिवार के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे जिले के प्रवेशद्वार तुन्नूहट्टी स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
वहीं, दूसरे हादसे में कांगड़ा के धारकंडी के कानोल में बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल युवकों को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दूसरे ने टांडा में दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक कार सवार विवेक कुमार पुत्र रमेश चंद, बोह, तहसील शाहपुर, अजय कुमार पुत्र ठाकुर सिंह, डाकघर धुलारा, तहसील सिहुंता, बृजलाल पुत्र सरदार सिंह और संदीप पुत्र कृष्ण चंद दोनों निवासी गांव धुलारा, तहसील सिहुंता कार में सवार होकर सल्ली के गांव नौली में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। सुबह तड़के तीन बजे वे चारों कार एचपी 54 सी 9633 में वापस आ रहे थे। जब वे करीब साढ़े तीन बजे कनोल में पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। इसमें विवेक (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल अजय (32) ने टांडा अस्पताल में दम तोड दिया। मृतक अजय कुमार ही कार ड्राइव कर रहा था। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल बृज लाल (28) और संदीप कुमार (29) टांडा में उपचाराधीन हैं। फिलहाल दोनों हादसों की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-