JBT भर्ती में जेबीटी के साथ बीएड करने वालोंं की भी तैनाती ddnewsportal.com
JBT भर्ती में जेबीटी के साथ बीएड करने वालोंं की भी तैनाती
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने विधायक आशा कुमारी के सवाल के जवाब में दी जानकारी।
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में जेबीटी भर्ती में जेबीटी के साथ बीएड करने वालोंं की भी तैनाती होगी। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जेबीटी अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती में जेबीटी के साथ-साथ बीएड व टैट दोनों का बैच लिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने विधायक आशा कुमारी के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा
कि प्रदेश में जेबीटी के 4009 पद रिक्त हैं। प्रदेश में जेबीटी के 1935 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है तथा 810 पदों को भरने के लिए मामला जल्द ही अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर को भेजेंगे। इसके अलावा 1927 पदों को भरने का मामला वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जेबीटी
का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण 4 साल से शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं दी जा सकी है लेकिन अब न्यायालय ने बीएड को भी जेबीटी पदों पर नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं, ऐसे में बीएड और जेबीटी दोनों डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। इस दौरान विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भी अनुपूरक सवाल किया।