शिलाई: मिल्लाह स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रम भी... ddnewsportal.com

शिलाई: मिल्लाह स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रम भी...  ddnewsportal.com

शिलाई: मिल्लाह स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रम भी...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिल्लाह में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चतर सिंह (लेक्चर इंग्लिश), विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हेमराज राणा और विक्रम राणा प्रोजेक्ट मैनेजर मिल्लाह और पीईटी संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई। तत्पश्चात मुख्य

अतिथि ने द्वीप प्रज्वलित किया। उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, पहाड़ी नाटी की  प्रस्तुतियां रखी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण योग प्रस्तुति, सिरमौर का संस्कृति नृत्य बूढ़ाह और फोक नृत्य रहा। जिसमें बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इसके अलावा तीन एकांकी सोशल मीडिया के दुष्परिणाम, अतुल्य भारत का अतुल्य योगदान और इमोशनल

आर्मी एक्ट सिक्योरिटी के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया। इन सभी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराज भाटिया ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की और उसमें बताया कि विद्यार्थियों ने एकेडमिक गतिविधियों में उनका योगदान बहुत सराहनीय था। कक्षा दसवीं में अनन्या प्रथम रही तो 12वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में नितिक्षा ने पहला स्थान से किया। खेलकूद एवम क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम चमकाने वाले आकर्षित राणा पुत्र चतर सिंह राणा अंडर 14 में और शगुन पुत्री खजान सिंह अंडर-19 को

भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ वर्ष भर में अलग-अलग गतिविधियों में सभी विद्यार्थी द्वारा प्राप्त किए गए पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मध्य विशिष्ट अतिथि हेमराज राणा ने अपने वक्तव्य में सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी तो दूसरी तरफ मुख्य अतिथि चतर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सही दिशा और सही विषय सुनने की हिदायत दी। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी संस्कृति की नाटी का भी आनंद लिया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल स्टाॅफ, SMC के सभी सदस्य, दूर-दूर गांव से आए सभी मातृ एवं पितृ शक्ति मौजूद रहे।