HP School Timing News: हिमाचल प्रदेश के इस जिले में स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जानिए कारण... ddnewsportal.com
HP School Timing News: हिमाचल प्रदेश के इस जिले में स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जानिए कारण...
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल टाइमिंग बदलने के निर्णय होने लगे है। इस दिशा में राज्य के एक जिले ने स्कूल खुलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है। बच्चों का मामला होने के कारण यह बदलाव ऊना जिला प्रशासन ने किया है। जिले में पड़ रही भयंकर सर्दी के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्रारंभिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च
माध्यमिक) के समय में बदलाव किया गया है। डीसी जतिन लाल द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक अब स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। ये आदेश 4 से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पढ़ाई के समय की भरपाई के लिए प्रार्थना सभा और अवकाश का समय कम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त डीसी ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को स्कूलों के समय के मुताबिक बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गोर हो कि राज्य में मैदानी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ती है। इसमे पाँवटा साहिब नगर भी शामिल है जहां सुबह शाम ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। धूप दिन में 2 से तीन घंटे के लिए लग रही है। माना जा रहा है कि ऐसे में यदि आने वाले समय में सर्दी और बढ़ती है तो सिरमौर प्रशासन को भी इस दिशा में सोंचना पड़ेगा।