HP Govt. News: सुक्खू सरकार की बड़ी कार्रवाई, जलशक्ति विभाग के दो एक्सियन सहित 10 अधिकारी सस्पेंड, वजह पढ़ हो जायेंगे हैरान... ddnewsportal.com
HP Govt. News: सुक्खू सरकार की बड़ी कार्रवाई, जलशक्ति विभाग के दो एक्सियन सहित 10 अधिकारी सस्पेंड, वजह पढ़ हो जायेंगे हैरान...
हिमाचल प्रदेश में आज एक साथ 10 अधिकारी सस्पेंड हुए है। सुक्खू सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है। सभी ऑफिसर जलशक्ति विभाग के हैं। मामला शिमला जिला के ठियोग का है। ठियोग में जलसंकट के दौरान टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई से जुड़े घोटाले में सरकार ने दो एक्सईएन सहित कुल 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में मत्याना डिवीजन के एक्सईएन अशोक कुमार भोपाल, कसुम्प्टी डिवीजन के एक्सईएन बसंत सिंह, मत्याना एसडीओ परनीत ठाकुर, कोटी एसडीओ राकेश कुमार, वर्तमान में कोटगढ़ में तैनात एसडीओ विवेक शर्मा, ठियोग के जेई मस्त राम बराक्टा, लाफूघाटी के जेई सुरेश कुमार, मत्याना के जेई नीम चंद, रिटायर्ड जेई सुदर्शन और धरेच फागू के जेई सुनील कुमार शामिल हैं।
जल शक्ति विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. ओंकार चंद शर्मा ने सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की। साथ ही विजिंलेंस के ADGP को डिटेल इंक्वायरी के लिए लेटर लिखा है।
बता दें कि पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने ठियोग में 1 करोड़ 13 लाख रुपए का पानी लोगों को टैंकर से पिलाने के दावे को गलत बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था, 'पानी बाइक, ऑल्टो कार, के-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टीकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो में ढोया गया।
एक मोटर साइकिल पर 11 चक्कर में 22 हजार लीटर पानी ढोया गया। इसकी एवज में 23 हजार रुपए का भुगतान किया गया। शिमला में हार्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जीप से 15 हजार लीटर पानी सप्लाई किया गया। इसके बदले 94 हजार की रकम ठेकेदार को दी गई।