पांवटा साहिब के 543 परिवारों को मिलेगा लाभ ddnewsportal.com
पांवटा साहिब के 543 परिवारों को मिलेगा लाभ
झुग्गी-झोपड़ियों को मालिकाना हक देने संबंधी ड्राफ्ट विधानसभा में पेश, आज होगी चर्चा और विपक्ष देगा सुझाव।
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट में बीते कल शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को मालिकाना हक देने के ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है। अब इस ड्राफ्ट को विधानसभा में पेश किया गया है जहां विपक्ष की सहमति और सुझाव के बाद से इस पर विधेयक बन सकता है। ऐसा होते ही प्रदेश के सैकड़ों ऐसे परिवारों को राहत मिलेगी जो 1974 से सरकारी या शामलात भूमि पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं। इस निर्णय से जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर परिषद के भी 543 परिवार लाभान्वित होने है। दरअसल, पांवटा
साहिब नगर परिषद में वर्ष 2021 मे 6 बस्तियाँ अधिसूचित हुई है। इन 6 झुग्गियों मे कुल 543 परिवार रहते हैं। ये झुग्गी-झोपड़ियां व बस्तियाँ नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में हरिजन बस्ती भूपपूर, बद्रीपुर, वार्ड पांच में बाल्मिकी बस्ती, वार्ड नंबर सात मे भी बाल्मिकी बस्ती, वार्ड नंबर 9 में मद्रासी काॅलोनी और वार्ड नंबर 10 मे हरिजन बस्ती शामिल है। इनको दो-दो बिस्वा जमीन पर मालिकाना हक मिलेगा। साथ ही इनको अब बिजली पानी के कनेक्शन सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। कार्यकारी अधिकारी नप पांवटा साहिब अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मांगी गई सूचना भेज दी गई है। नगर परिषद पांवटा साहिब के पास 2001 से 6 बस्तियाँ अधिसूचित हैं जिनमे 543 परिवार रह रहे हैं।