स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों के लिए होंगे बड़े ऐलान ddnewsportal.com
स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों के लिए होंगे बड़े ऐलान
सिरमौर जिला के सराहं में आयोजित होगा राज्यस्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फहरायेंगे तिरंगा, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भो रहेंगे मौजूद।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज यानि सोमवार को कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी कर सकते हैं। ऐसी संभावना है कि
सीएम कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने की भी घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को कर्मचारियों के लिए कई एलान कर
सकते हैं। वह जिला सिरमौर के सराहां में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे और राष्ट्रीय
ध्वज का आरोहण करेंगे। उनके साथ प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इस
साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले राज्यस्तरीय
स्वतंत्रता दिवस समारोह कर्मचारियों के लिए कई सौगातें लेकर आ सकता है। इस मौके पर सरकार कर्मचारियों के लिए डीए 31
से बढ़ाकर 34 फीसदी कर सकती है। नियमित कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान दिया जा
रहा है। यह एक जनवरी 2016 से लागू किया गया है, जबकि इसे एक जनवरी 2022 से दिया गया है। ऐसे में एक जनवरी 2016 से
देय एरियर के एक चौथाई हिस्से के भुगतान का भी मुख्यमंत्री एलान कर सकते हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने स्कूल मैनेजमेंट
कमेटी के तहत रखे गए शिक्षकों को भी राज्य सचिवालय के बाहर आश्वस्त किया था कि वह 15 अगस्त तक उनकी समस्या का
समाधान करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में प्रदेश में कार्यरत इन 2555 शिक्षकों को स्थायी या नियमित नीति के तहत लाने की
घोषणा कर सकते हैं। एनपीएस कर्मचारियों के कई मुद्दों और आउटसोर्स कर्मियों पर भी मुख्यमंत्री कुछ घोषणाएं कर सकते हैं।