Paonta Sahib: भारत विकास परिषद कर्नल शेरजंग पार्क में रौपने जा रही 600 से अधिक पौधे, विधायक भी रहे मौजूद ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भारत विकास परिषद कर्नल शेरजंग पार्क में रौपने जा रही 600 से अधिक पौधे, विधायक भी रहे मौजूद
भारत विकास परिषद संस्था पाँवटा साहिब द्वारा शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस प्रोजेक्ट मे लगभग 625 पेड़ पौधे लगाये जायेंगें। इसमे अर्जुन, बेहडा, जामुन व अन्य प्रजातियों के पेड़ लगाये जा रहे हैं। कर्नल शेर जंग नेशनल पार्क सिंबलवाडा में यह पौधे रोपे जायेंगें, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। तार और सीमेंट के पोल से इनकी तार- बाड़ की जायेगी, ताकि इन पौधों को कोई नुकसान न पंहुचे। परिषद के प्रधान अनिल सैनी ने कहा कि इस अवसर पर पाँवटा के विधायक चौधरी सुखराम कार्यक्रम मे हमारे साथ रहे और उन्होंने इस प्रोजेक्ट मे पूरा सहयोग किया। भारत विकास परिषद की मातृशक्ति ने पौधारोपण के कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह हमारे समाज के लिए एक नई पहल है। भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका डा. भूपेश धीमान ने कहा कि अगर हमें साफ और स्वच्छ वातावरण चाहिए तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगें।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने इस अवसर पर कहा कि सुरक्षित पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। कूड़ा-कचरा जगह जगह नही फैलाना है, पॉलिथिन का प्रयोग बिल्कुल बंद करना है। इस प्रोजेक्ट मे मुख्य रुप से पाँवटा साहिब के विधायक चौधरी सुखराम, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी, सचिव नीरज उदवानी, कोषाध्यक्ष नीरज
गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, हेमन्त जैन, डा.संजीव गुप्ता, जोगिंदर धवन, अजय शर्मा, प्रवीण गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, महिला संयोजिका डा. भूपेश धीमान, सह संयोजिका वीना गौड, मीनाक्षी सैनी, गीता पवार, एकता गुप्ता, सुमन गुप्ता, अर्चना उदवानी व वन्य विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।