Paonta Sahib: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और श्री वामन द्वादशी महोत्सव को लेकर धार्मिक संगठनों की बनी ये खास रूप-रेखा, जानिए आयोजन की तारीख... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और श्री वामन द्वादशी महोत्सव को लेकर धार्मिक संगठनों की बनी ये खास रूप-रेखा, जानिए आयोजन की तारीख...
सनातन धर्म सभा पाँवटा साहिब की मिटिंग गीता भवन मन्दिर में हुई, जिस में पाँवटा के 24 मन्दिरों के प्रधान/ पंड़ितो में भाग लिया। इसमे श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव व श्री वामन भगवान द्वादशी महोत्सव पर चर्चा हुई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ
कि श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव पाँवटा साहिब के सभी मन्दिर मे 26 अगस्त को मनाया जायेगा। तथा श्री वामन भगवान द्वादशी महोत्सव 15 सितम्बर 2024 दिन रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। 14 सितंबर को की गीता भवन मन्दिर मेन बाजार मे श्री वामन द्वादशी एवं एकादशी के उपलक्ष्य पर संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सभी पालकियां दोपहर एक बजे शिव मन्दिर बद्रीपुर मे आयेगी, और डेढ़ बजे सभी पालकियाँ बद्रीपुर, अग्रसेन चौक और विश्वकर्मा मन्दिर, गीता भवन होती हुई हुई मैन बाजार से हो कर श्री राधा कृष्णा हनुमान मन्दिर यमुना घाट पहुंचेगी। वहाँ पर यमुना जी में पालकियों को झुलाया जाएगाऔर इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में सनातन धर्म सभा पाँवटा साहिब और श्री राधा कृष्णा हनुमान मन्दिर पाँवटा साहिब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।