Shillai News: शिलाई डिग्री कॉलेज में ओजोन दिवस पर खास कार्यक्रम, ये रहे विजेता... ddnewsportal.com
Shillai News: शिलाई डिग्री कॉलेज में ओजोन दिवस पर खास कार्यक्रम, ये रहे विजेता...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई जिला सिरमौर में ओजोन दिवस कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसके संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश शर्मा रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जैसे भाषण, नारा लेखन एव्ं पोस्टर मेकिंग इत्यादि शामिल रहे। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो नरेंद्र शर्मा ने ओजोन दिवस पर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। भूगोल विभागाधयक्ष् प्रो कमलेश शर्मा ने पर्यावरण संबंधी समस्याओं का निवारण बताया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. अजय सिंह, प्रो. अनुज शर्मा, प्रो. रविंद्र कुमार रहे। विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता प्रतिभागियों में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीशा बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान रीता वर्मा बी ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पीयूष वर्मा बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। नारा लेखन में प्रथम स्थान निकिता एम ए, द्वितीय स्थान अर्चना बी ए द्वितीय वर्ष, और निर्जला ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान मनजीत बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान करूणा बी ए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान आरती बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्राचार्य महोदय ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पहाड़ी नाटी आकर्षक का केंद्र रही। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।