Paonta Sahib: द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में आनंद उत्सव कार्निवाल की रही धूम, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बढ़ाया विद्यार्थियों का हौसला ddnewsportal.com
Paonta Sahib: द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में आनंद उत्सव कार्निवाल की रही धूम, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बढ़ाया विद्यार्थियों का हौसला
पांवटा साहिब के द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में आनंद उत्सव कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने जमकर आनंद लिया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पाँवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा अकेडमिक्स और स्पोर्ट्स आदि में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। समारोह में सत्र 2022-23 और 2023-24 के करीबन 60 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि ऋषभ शर्मा ने स्कूल द्वारा आयोजित कार्निवल के लिए स्कूल के निदेशक ललित शर्मा व अकेडमिक्स निदेशक अंजू अरोड़ा को शुभकामनाएं दी।
निदेशक ललित शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।
स्कूल की अकेडमिक्स निदेशक अंजू अरोड़ा ने कहा कि बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। स्कूल की प्रिंसीपल ममता सैणी ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की।
■ लगें विभिन्न स्टाॅल:
इस उत्सव के विभिन्न रोमांचक खेलों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें मेक ए फेस, बीप द ब्लीप जैसे खेल शामिल थे। बच्चों ने इन खेलों में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार भी जीते। उत्सव में ट्रेजर हंट का भी आयोजन किया गया। आर्ट गैलरी में बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प आइटम प्रदर्शित किए गए, जिन्हें देखकर सभी को आश्चर्य हुआ। अभिभावकों के लिए बॉम्बिंग द सिटी का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने जमकर आनंद लिया। खान-पान के स्टाॅल भी लगाये गये। साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां बच्चों और अभिभावकों ने फोटो खिंचवा कर आनंद लिया।
उत्सव में बच्चों ने हिमाचल की पारंपरिक नाटी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। म्यूजिक टीचर ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी को आनंदित किया। इस दौरान भूषण कुमार शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, रणसिंह चौहान, ज्ञान चौहान आदि सहित अभिभावक मौजूद रहे।