Paonta Sahib: फील्ड इवेंट्स में खिलाडियों ने दिखाई प्रतिभा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: फील्ड इवेंट्स में खिलाडियों ने दिखाई प्रतिभा  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: फील्ड इवेंट्स में खिलाडियों ने दिखाई प्रतिभा

'द स्कॉलर्स होम' स्कूल के प्रांगण में सीनियर ग्रुप के खेल दिवस का शुभारंभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे चीफ गेस्ट 

द स्कॉलर्स होम स्कूल प्रांगण में सीनियर ग्रुप एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ जोकि 23 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अजय पाठक (सीएमओ सिरमौर), स्कूल चेयर पर्सन इकबाल कौर नारंग, स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार, सोमेश वर्मा, अंजू वर्मा, अरविंद मरवाहा, गुरप्रीत सिंह, सूरज भयाना, मधुकर डोगरी, देवेंद्र लांबा, अजय देओल, प्रदीप कुमार और महेश खुराना उपस्थित थे।
स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने मुख्य अतिथि डॉ अजय पाठक का स्वागत करते हुए उनका परिचय उपस्थित सभी सदस्यों से करवाया तथा इस अवसर पर उपस्थित होने पर उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल का झंडा फहराया गया। खेल दिवस की शुरुआत मशाल को प्रज्वलित करके की गई तथा डॉ अजय पाठक ने खेल दिवस को शुरू करने की सहमति दी।
सर्वप्रथम स्कूल के मनु हाउस, श्रवण हाउस, अजीत सिंह हाउस और ध्रुव हाउस के खिलाड़ियों ने परेड की तत्पश्चात शपथ ग्रहण

समारोह हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना को कायम रखने की शपथ ली तथा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बैलून सेरेमनी, पिजन सेरेमनी, फैन ड्रिल, रिंग ड्रिल, बटरफ्लाई ड्रिल तथा रिबन ड्रिल शामिल है।
विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए खिलाड़ियों (boys and girls) ने 1500 मीटर रेस, लोंग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, 400 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, 4×400 मीटर रिले रेस में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किए।
इस अवसर पर उपस्थित कक्षा छठी के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इन खेल प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया तथा सभी के अथक प्रयासों को सराहा।