गांव के लोगों ने हेलीपैड को दान की 25 बीघा भूमि ddnewsportal.com

गांव के लोगों ने हेलीपैड को दान की 25 बीघा भूमि ddnewsportal.com
फोटो: गत दिवस कफोटा पंहुचा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हैलिकाॅप्टर

अब दुगाना से भी हवाई उड़ान 

गांव के लोगों ने हेलीपैड को दान की 25 बीघा भूमि, मुख्यमंत्री ने की घोषणा।

गत दिवस शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के एक दिवसीय दौरे पर पंहुचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुगाना में हेलीपैड बनाने की घोषणा की है। यानि अब प्रदेश के हेलीपैड की संख्या में एक और नाम दुगाना के रूप में जुड़ेगा। ग्रामीणों ने हेलीपैड बनाने के लिए 25 बीघा जमीन दान करने का निर्णय लिया है। संभावना जताई जा रही है कि दुगाना गांव की चोटी पर घोषित इस हेलीपैड के बनने से भविष्य में पर्यटन को भी चार चाँद लगेंगे। दरअसल, जैसे ही कफोटा के हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री का उड़नखटौला लैंड किया तो मुख्यमंत्री के पायलट ने सीएम को बताया कि यहां पर हैलिकाॅप्टर लैंड करना और उड़ाना काफी रिस्क का काम है। क्योंकि वहां आसपास मकान है और बिजली की तारें भी हेलीपैड के पास से गुजर रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्थानीय नेता बलदेव तोमर से भी इसका ज़िक्र

किया। मामले की जानकारी दुगाना पंचायत के गांव दुगाना के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके पर ही गांव की सामुहिक 50 बीघा भूमि हेलीपैड को दान करने की बात कही। जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा में दुगाना की चोटी पर हेलीपैड बनाने की घोषणा कर दी। घोषणा के दौरान भी ग्रामीणों ने कहा कि वह 50 बीघा जमीन देने को तैयार है जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को सिर्फ 25 बीघा भूमि चाहिए।