अध्यापकों ने कफोटा में मुख्यमंत्री से की मुलाकात ddnewsportal.com

अध्यापकों ने कफोटा में मुख्यमंत्री से की मुलाकात ddnewsportal.com

चयनित होने के पांच महीने बाद भी तैनाती नहीं 

इन अध्यापकों ने कफोटा में मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कहा; 582 शिक्षक है परेशानी में, जल्द नियुक्ति को लगाई गुहार।

शास्त्री पोस्ट कोड-813 की परीक्षा पास कर चुके शास्त्री अध्यापकों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में कफोटा में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर की अगुवाई में मिले शिक्षकों मनोज शर्मा, राहुल शर्मा और प्रवेश कुमार आदि नए बताया कि शास्त्री की परीक्षा उतीर्ण

कर चुके प्रदेश के 582 शास्त्री नियुक्ति की आस मे बैठे हैं लेकिन पांच माह से उन्हे तैनाती नही दी गई है। इससे वह तो परेशान है ही। साथ ही हिमाचल प्रदेश के 600 स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शास्त्री की परीक्षा उतीर्ण करने वाले शिक्षकों को जल्द तैनाती दी जाएगी।