शिलाई: दूरदराज स्कूल कोटा-पाब में बाल मेले का आयोजन, करवाई ये विभिन्न एक्टिविटी... ddnewsportal.com

शिलाई: दूरदराज स्कूल कोटा-पाब में बाल मेले का आयोजन, करवाई ये विभिन्न एक्टिविटी... ddnewsportal.com

शिलाई: दूरदराज स्कूल कोटा-पाब में बाल मेले का आयोजन, करवाई ये विभिन्न एक्टिविटी...

गिरिपार के शिलाई क्षेत्र के शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत पड़ने वाले दुर्गम क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोटा-पाब में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे कलस्टर के स्तर के छः स्कूलों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन सिंह

रहे, जो वर्तमान समय मे प्राथमिक पाठशाला कोटा-पाब के स्कूल -प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष है। बाल मेले में विभिन्न गतिविधियों करवाई गई। इसमे एकल-गान, समूह गान, लोक नृत्य, योगा, सांईस प्रोजेक्ट, साईंस एक्जीविशन, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, एकांकी प्रर्दशनी आदि अलग-अलग गतिविधिया कक्षावार करवाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान पाठशाला के केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र ठाकुर ने उपस्थित सभी गणमान्य प्रबुध साथियों का धन्यवाद

किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के अलावा रणसिंह ठाकुर, मामराज, विरेन्द्र सिंह (पूर्व SMC अध्यक्ष), इन्द्र सिंह SMC अध्यक्ष वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटा-पाब व आयुष
विभाग के फार्मासिस्ट रेखा भारद्वाज और योगा गाइड सुशीला ठाकुर भी मौजूद रही। यह जानकारी पाठशाला के सीएचटी ने प्रदान की।