कांग्रेस की प्लानिंग....... 12 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कांग्रेस की प्लानिंग.......  12 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
सोलन: पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा।

कांग्रेस की प्लानिंग.......

12 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

चंबा में 800 करोड़ के शिलान्यास: सीएम
ऊना में ड्रग पार्क का शिलान्यास
भाजपा के कैंडिडेट्स का अभी इंतजार
कांग्रेस सोलन से करेगी चुनावी शंखनाद
मुद्दों से भाग रही भाजपा सरकार: दत्त
प्रदेशभर सें सीटू का प्रदर्शन
करवाचौथ का ये शुभ मुहूर्त: सेमवाल 
ऊर्जा मंत्री के उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम
पाँवटा बनाया आदर्श विधानसभा: सुखराम 
हाटी के सच्चे हितैषी सीएम: बलदेव
क्षेत्र के विकास में तत्पर: डाॅ बिन्दल
आगजनी से करोड़ों का नुकसान 
सड़क हादसे ने लील लिये तीन युवक 

सिरमौर जिला में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर का संदेश)

स्थानीय (सिरमौर)

1- करवा-चौथ: आज देर रात 02 बजे से शुरू हो जाएगी चतुर्थी,

उपासना कब से कब तक, शाम की पूजा कब और कब निकलेगा चांद?... जानने के लिए पढें ये पूरी रिपोर्ट।

करवा-चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए सबसे खास होता है। इस दिन का सुहागिन पूरा वर्ष इंतजार करती है। ऐसी मान्यता है कि जो सुहागिन स्त्री करवाचौथ का निर्जला व्रत करती है और व्रत पूर्ण होने पर चौथ के चंद्रमा को अर्घ्य देती है उनके पति की आयु लंबी होती है। इस वर्ष करवाचौथ गुरूवार 13 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति के मंगल की कामना से करवाचौथ का व्रत रखती है। मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिन स्त्री व्रत करती हैं और सच्चे मन से माता पार्वती से अपने पति के मंगल की कामना करती है, उन्हे माता पार्वती से सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद मिलता है। पांवटा साहिब के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं कमलकांत सेमवाल ने बताया कि हिन्दू धर्म के पर्वों मे से एक अहम् पर्व करवाचौथ का पर्व गुरूवार 13 अक्तूबर

को मनाया जा रहा है। चतुर्थी तिथि 12 अक्तूबर बुधवार देर रात 2 बजे से शुरू हो जाएगी जो गुरूवार 13 अक्तूबर को देर रात तीन बजे तक रहेगी। इस पर्व पर उपासना का मुहूर्त गुरूवार सुबह 04:40 बजकर 05:20 तक है। सांयकाल की पूजा का समय 04:18 बजे से 05:58 बजे तक है। इसी तरह चंद्रमा उदय रात 08 बजकर 09 मिनट पर होगा। ज्योतिषी पं सेमवाल ने बताया कि करवाचौथ का व्रत 16 श्रृंगार के बिना अधूरा है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक सुहागिन को इस दिन 16 श्रृंगार यानि बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, लाल जोड़ा, गजरा, मांग टीका, नथ,

कान की बालियां, हार या मंगल सूत्र, आलता (लाल रंग जैसा), चूड़ियां, अंगूठी, कमरबंद, बिछिया और पायल का श्रृंगार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है। इसलिए करवाचौथ पर चंद्रमा की पूजा की जाती है। और महिलाएं वैवाहिक जीवन मे सुख शांति एवं पति की लंबी आयु की कामना करती है। वहीं, बुधवार को करवाचौथ की खरीददारी के लिए बाजार में भारी भीड़ रही। महिलाएं साज श्रृंगार का सामान खरीदते और मेहंदी लगाते देखी गई। भारी रश से व्यापारी भी खुश दिखे। 

2- सुख राम चौधरी ने पांवटा मे किये विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण।

पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर इसे आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यह उद्दगार बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा नगर पालिका परिषद के वार्ड नं0 1 से 5 व वार्ड नं0 13 में बनने वाले पार्को का भूमि पूजन करने के उपरान्त उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।उन्होने कहा कि पांवटा नगर पालिका परिषद के सभी 13 वार्डो में 2 करोड़ 50 लाख रूपये व्यय कर 26 पार्को का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को घुमने, टहलने तथा व्यायाम करने के अतिरिक्त बच्चों को खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पांवटा साहिब में 50 लाख रूपये की लागत से गुरू गोविन्द सिंह पार्क का जिर्णोद्धार, 20 लाख रूपये की लागत से यमुना तट पर यमुना वन विहार, एक करोड़ रूपये की लागत से वन विहार का निर्माण कर इनका लोकार्पण कर दिया गया है जबकि 30 लाख रूपये की लागत से यमुना तट पर निर्मित होने वाले पार्क का शिलान्यास कर दिया गया है। इसके उपरान्त ऊर्जा मंत्री ने पांवटा नगर पालिका परिषद के वार्ड नं0 13 में पशु औषधालय का शुभारम्भ तथा 84 करोड़ रूपये की लागत से पांवटा साहिब में

पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) तथा  4करोड़ की लागत से 33 केवी गिरी आईटी फीडर के सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठन योजना का भी शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अन्तर्गत विद्युत मण्डल पांवटा साहिब के तहत 325 ट्रांसफार्मस लगाने के साथ ही नई एच टी व एल टी लाईनें भी बिछाई जाएगी जिससे लोगों की लो वोल्टेज व बिजली सम्बन्धि समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होने बताया कि क्यारदा, पातलियों, अमरगढ, सुरजपुर,  जोहड़ों, भाटावाली, भूपपुर आदि क्षेत्र में गिरी नगर से बद्रीपुर की 33 के0वी0 विद्युत लाईन जो कई स्थानों पर लोगों के मकानों की छत से होकर गुजर रही है उसे बदलने के अतिरिक्त उसका पुनर्गठन किया जाएगा।

3- सीएम जयराम के प्रयासों से हाटी समुदाय की मांग पूरी: सुखराम-बलदेव

ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आंज भोज क्षेत्र के गांव नघेता में सरकार द्वारा गिरीपार क्षे़त्र के लोगों को ट्राईबल घोषित करने के उपलक्ष पर आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि लम्बे अरसे से इस क्षेत्र के लोगों की मांग को केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पूरा किया गया जिसके लिए उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति बलदेव तोमर ने कहा की गिरीपार क्षे़त्र के लोगों को ट्राइबल का दर्जा मिलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा इस क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। ऊर्जा मंत्री ने इसके उपरांत टारू में 23 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग का शुभारम्भ,

20 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन भरली का लोकार्पण, खोडोवाला में 50 लाख रूपये से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास, खोडोवाला में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ तथा 50 लाख रूपये से निर्मित होने वाले गोजर-डोंडली संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद पांवटा साहिब निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओ पी कटारिया, कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर,जिला परिषद सदस्य माम राज,भाजपा मण्डल महामंत्री देवराज चौहान,अध्यक्ष जिला युवा मोर्चा पवन चौधरी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुभाष चौधरी, अध्यक्ष हाटी ईकाई पांवटा ओमप्रकाश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

4- ऊर्जा मंत्री के पांवटा व रेणुका विधानसभा क्षेत्र में कल के कार्यक्रम। 

बहुउद्देशीय, परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कल 13 अक्तूबर, 2022 को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन व लोकार्पण करेगे। इस दौरान वे प्रातः 08.00 बजे पांवटा साहिब के वार्ड न0 6 के पार्क का भूमि पूजन, 08.30 बजे वार्ड न0 7, 9 बजे वार्ड न० 8, 9ः30 बजे वार्ड न0 10, 10 बजे वार्ड न0 11, 10.30 बजे वार्ड न0 12, के पार्क का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत 11.00 बजे राज्य विद्युत बोर्ड सीमित के रेस्ट कैंप गोंदपुर का शुभारंभ करेंगे। तथा 11.30 बजे पीएचसी नारीवाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैलूवाला का ग्राम पंचायत अजौली में शुभारंभ करेंगे। वे 1 बजे ग्राम पंचायत बिरला में नए पटवार वृत छछेती का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री नए स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय भरोग बनेड़ी, नए आई टी आई धारटीधार, स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बार्थल मधाना का शुभारंभ करेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 2 बजे ददाहू में नए खंड विकास कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत, नए स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर स्वार, स्तरोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरग, स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय द्राबिल, पशु औषधालय भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात पंचायत भवन खुड़ द्राबिल के भवन का उद्घाटन, पटवार वृत जरग के भवन का उद्घाटन, स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला पनियाली का उद्घाटन तहसील ददाहू में करेंगे, इसके अतिरिक्त वह नए विद्युत मंडल संगडाह और विद्युत उप-मण्डल संगडाह, नए सिविल अस्पताल हरीपुरधार, नए विद्युत उप-मण्डल हरीपुरधार, स्तरोन्नत पशु अस्पताल चाडना, नए जल शक्ति अनुभाग गत्ताधार के पश्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र अरट का शुभारंभ करेंगे।  

5- करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन।

पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राध्यापिकाओं और सहपाठियों को मेहंदी लगाई। इस प्रतियोगिता

में हरप्रीत कौर तथा महक ने प्रथम स्थान, कृतिका तथा स्नेहा शर्मा ने द्वितीय और विशाखा एवं मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में  के निर्णायकों की भूमिका प्रो० चीनू बंसल, प्रो०रीना चौहान तथा डॉ किरण बाला ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ० प्रमोद पटियाल ने भी कार्यस्थल पर उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस प्रतियोगिता का सञ्चालन रोवर्स और रेंजर्स इकाई के लीडर्स डॉ. उषा जोशी शर्मा, तथा डॉ. पुष्पा यादव की देखरेख में हुआ।

6- क्षेत्र के विकास के लिए लगातार करता रहूंगा काम: डा. बिन्दल

नाहन के विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए वह दिन-रात बिना थके कार्य कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि आज नाहन क्षेत्र की गिनती प्रदेश के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार से हमने नाहन क्षेत्र के लिए जो मांगा उन्होंने दिया और नाहन क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। डा. राजीव बिन्दल बुधवार को कालाअम्ब, सैनवाला अम्बवाला, सतीवाला, मात्तर, धौलाकुंआ तथा रामपुर भारापुर पंचायत के प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। अपने प्रवास के दौरान डा. राजीव बिन्दल ने 30 लाख रुपये की लागत से कालाअम्ब में निर्मित लोकभवन  का  उदघाटन किया। उन्होंने सैनवाला में नव सृजित पटवार सर्कल के साथ ही सैनवाला में सामुदायिक भवन का उदघाटन भी किया।

इस अवसर पर उन्होंनेे कहा कि कालाआम क्षेत्र में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़क, पुल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। हाल ही में कालाआम में उप तहसील खोली गई है, इससे पहले पटावार सर्कल खोला गया और  आज सैनवाला में पटवार सर्कल का उदघाटन किया गया है।
डा. बिन्दल ने 85.26 लाख रुपये की लागत से सैनवाला आम वाला पेयजल योजना तथा 6 करोड़ रुपये की लागत से कालाम्ब-त्रिलोकपुर सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। डा. बिन्दल ने संभालका में नई वैटनरी डिस्पैंसरी का उदघाटन किया। उन्होंने नव स्तरोन्न्त उच्च पाठशाला नलका का उदघाटन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नाहन क्षेत्र की दूरदराज मात्तर पंचायत के इन क्षेत्रों में भाजपा सरकार में विकास की नई ईबारत लिखी गई है।  पशुपालन डिस्पैंसरी खुलने से क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।

7- शहर की मिनी इंडस्ट्री में आगजनी से अफरा-तफरी, करोड़ो का नुकसान।

पावंटा साहिब शहर में एनएच पर स्थित एक मिनी इंडस्ट्री में आगजनी की घटना सामने आई है। आग लगने से एक बार अफरा-तफरी का माहौलबन गया। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कईं घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बद्रीपुर के निकट रॉयल हिल्टन होटल के सामने मिनी इंडस्ट्री सृष्टि केमिकल मिनी इंडस्ट्री में अचानक आग लग गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी मौके का जायजा लिया। अंतिम सूचना मिलने तक दमकल विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ था। तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

(हिमाचल)

1- पीएम मोदी चंबा में करेंगे 800 करोड़ रुपये के शिलान्यास: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा दौरे के दौरान लगभग 800 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा हिमाचल के लिए लगभग तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण का भी शुभारंभ करेंगे।

सीएम ने बुधवार को पीएम की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने चौगान मैदान का दौरा कर अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, भाजपा के राज्य संगठन सचिव पवन राणा, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, जिलाध्यक्ष जसबीर नागपाल, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपायुक्त डीसी राणा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी उपस्थित रहे।

2-  मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री की ऊना रैली की तैयारियों की समीक्षा।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम का दौरा कर 13 अक्तूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह राज्य का 9वां दौरा है, जो राज्य और यहां के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री के विशेष लगाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री के इन दौरों से शायद हैरान-परेशान हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का राज्य से पूरी तरह सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊना प्रवास के दौरान 128 करोड़ रुपये की लागत केे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन करेंगे और जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऊना रेलवे स्टेशन से नई रेल सेवा वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर

रवाना करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने ऊना रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री इस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऊना में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत ऐतिहासिक चंबा चौगान में भी एक रैली को संबोधित करेंगे। सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

3- आचार संहिता लगने के बाद ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा: कश्यप

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद ही हाईकमान प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। चंबा में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अनदेखी के चलते कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ने पर

मजबूर हो रहे हैं। विपक्ष में हर दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है। कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल और चंबा से अथाह प्रेम है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 दिन के भीतर प्रधानमंत्री तीसरा हिमाचल दौरा है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे पीएम हैं जो चंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री वीरवार को ऊना में आईआईआईटी का उद्घाटन करने के बाद ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस रेल को रवाना करने के साथ प्रदेश को करोड़ों की सौगातें देंगे।

4- सोलन रैली से कांग्रेस का हिमाचल में चुनावी शंखनाद: दत्त

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में रैली की तैयारियों के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि सोलन रैली ऐतिहासिक होगी। इससे कांग्रेस हिमाचल में चुनावी शंखनाद करेगी। रैली शिमला संसदीय क्षेत्र की है। रैली में आगामी पांच साल के लिए कांग्रेस की बनने वाली सरकार की प्राथमिकताओं को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सोलन रैली में पार्टी की आगामी पांच वर्षों की प्राथमिकताओं से अवगत कराया जाएगा। कहा कि प्रियंका गांधी की रैलियां अन्य क्षेत्रों में भी की जाएंगी। भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी भी हिमाचल में कांग्रेस की रैलियों के लिए समय निकालेंगे। अखिल भारतीय

कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि हिमाचल के मुद्दों पर चुनाव लड़ने से भाजपा भाग रही है। बीते पांच वर्षों में सरकार प्रदेश का विकास करने में नाकाम रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वर्ष 2014 और 2019 की तरह प्रधानमंत्री को जुमलेबाजी के लिए बार-बार बुलाया जा रहा है। संजय दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना चाहिए। भाजपा ने बीते चुनावों में जनता से जो वादे किए थे उनका क्या किया? इस पर बात होनी चाहिए। मुख्यमंत्री भांप गए हैं कि हिमाचल से अब उनकी सरकार की विदाई तय है। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री का सहारा बचा है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सोलन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित प्रेसवार्ता में AICC राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने 14 अक्टूबर को ठोडो ग्राउंड में AICC महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर जानकारी सांझा की। साथ ही हिमाचल चुनाव में भाजपा के पोस्टरों से जयराम ठाकुर के गायब होने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने पर सवाल उठाया।

5- मजदूरों की मांगों को लेकर सीटू का प्रदेश भर में आंदोलन।

सीटू ने मजदूरों की मांगों को लेकर बुधवार को प्रदेश भर में आंदोलन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीटू नेताओं ने चेताया है कि अगर मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड के दायरे से बाहर किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। राजधानी शिमला में भी सीटू ने आंदोलन किया और सरकार का कड़ा विरोध किया। रामपुर, रोहड़ू, सराहन, सोलन, कुल्लु, बंजार, आनी, धर्मपुर, बालीचौकी, नगरोटा बगवां, चंबा, हमीरपुर, ऊना में भी प्रदर्शन किया गया। सीटू के प्रदेश

अध्यक्ष जोगिंद्र कुमार और महासचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2013 में मनरेगा मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्डों का सदस्य बनाने और बोर्ड से मिलने वाले सभी लाभ देने का निर्णय लिया गया था। इसके चलते हिमाचल में लगभग दो लाख मनरेगा मजदूर श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य बने हैं। इन्हें अब तक श्रमिक कल्याण बोर्ड से करोड़ों रुपये की सहायता राशि प्रदान हुई है। 20 सितंबर को मंडी में श्रमिक कल्याण बोर्ड की मीटिंग में मनरेगा मजदूरों की बोर्ड से सदस्यता रद्द करने और सभी प्रकार के लाभ बंद करने बारे चर्चा हई है। इसका बोर्ड में सीटू के प्रतिनिधि जोगिंद्र कुमार ने कड़ा विरोध किया। इसके चलते मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हिमाचल प्रदेश के श्रम मंत्री ने इसे लागू न करने का आश्वासन दिया। 

6- शिमला: भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में फिर संशोधन पर भड़का ये संघ...

हिमाचल प्रदेश सरकार जेओए आईटी के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में चौथी बार संशोधन किया है, जिसकी अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी कर दी गई है। सरकार की ओर से किए गए संशोधन का जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ के मुताबिक वर्ष 2017 में जेओए आईटी को नियमित होने पर स्तंभ 4 के अनुसार 5910+20200 +1950 ग्रेड पे प्रदान किया गया। इसके बाद सरकार ने इसमें संशोधन कर 5 साल नियमित होने के बाद जेओए आईटी को 10300-34800 +3600 ग्रेड पे प्रदान किया। उसके बाद 26.09.2022 को सरकार द्वारा तीसरा संशोधन किया गया, जिसके अनुसार उक्त कर्मियों को नियमित होने के 5 साल बाद हिमाचल प्रदेश सिविल सेवाएं (संशोधित वेतन) नियम, 2022 के अनुसार पे मैट्रिक्स के स्तंभ 10 में 38100-120400 का वेतनमान प्रदान किया गया। अब सरकार ने 10.10.2022 को जेओए आईटी के भर्ती एवं पदोन्नति में चौथा संशोधन किया है। संघ का कहना है कि इसके तहत नियमित होने के 5 साल बाद मिलने वाले वेतन से वंचित कर दिया गया है। इससे इन्हें भारी वित्तीय नुक्सान उठना पड़ रहा है। इनके आगे प्रमोशन चैनल भी रुक गया है। संघ ने सरकार ने इस अधिसूचना का वापस लेने की मांग की है ताकि प्रदेश में कार्यरत लगभग 5 हजार व आने वाले 2 हजार जेओए (आईटी) के परिवारों के साथ अन्याय न हो। 

7- रामपुर में अग्निवीर की भर्ती शुरू, पहले दिन पंहुचे...

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के साथ लगते पृथी मिलिट्री स्टेशन अवेरी में थल सेना के लिए अग्निवीर भर्ती बुधवार से शुरू हो गई है। 21 अक्तूबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में चार जिलों के करीब 17,000 युवा भाग ले रहे हैं। भर्ती के पहले दिन सोलन जिले से आए हुए 1,742 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया। इनमें से 241 अभ्यर्थी ही ग्राउंड पास कर पाए। गुरूवार को सोलन और सिरमौर जिले के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी। भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए युवा रात को ही रामपुर पहुंच गए थे। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में अग्निवीरों का चयन करने के लिए 12 अक्तूबर से भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से भर्ती करवाई जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के नोडल अधिकारी का जिम्मा एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को सौंपा गया है। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि अवेरी स्थित पृथी मिलिट्री स्टेशन अवेरी

में बुधवार से अग्रिवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन सोलन जिले की अर्की, बदी, दाड़लाघाट, कंडाघाट, कसौली, कृष्णगढ़, कुनीहार, मामलीग, पंजेहरा और परवाणु तहसीलों से आए हुए कुल 1,742 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें ग्राउंड टेस्ट 241 उम्मीदवारों ने पास किया। इन उम्मीदवारों की वीरवार को चिकित्सा जांच होगी। प्रशासन की तरफ से उम्मीदवारों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। 13 अक्तूबर को सोलन जिले की नालागढ़, रामशहर तहसील और सिरमौर जिले की तहसील ददाहू, हरिपुरधार, नारग, पजोहता और माजरा से 3,000 उम्मीदवारों की भाग लेने की संभावना है।

8- हादसा: गाड़ी गहरी खाई में गिरने से हरियाणा के तीन युवकों की मौत।

हिमाचल प्रदेश के रामशहर-स्वारघाट मार्ग पर गंभरपुल के समीप एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने से हरियाणा के करनाल जिले के तीन युवकों की मौत हो गई। इनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। रामशहर पुलिस ने तीनों शवों को खाई से निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद ही इनका पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना मंगलवार देर रात की है। तीनों युवक बिलासपुर की ओर जा रहे थे। गंभरपुल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बुधवार सुबह 11:30 बजे बिलासपुर के हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने रामशहर पुलिस को गंभरपुल के समीप गाड़ी के करीब 30 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से तीनों मृतकों को निकाला। इनमें एक युवक के आईकार्ड से उनके नाम और पते की जानकारी मिली। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करवाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक इंद्री तहसील के मूसेवाल गांव के महावीर सिंह, पुत्र राजीव सिंह, विशाल शर्मा पुत्र संजय शर्मा और संदीप पुत्र रोशन सिंह की इस हादसे में मौत हो गई है। तीनों कहां से आ रहे थे, इस बारे में अभी परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। तीनों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीएसपी रामशहर मानविंद्र ने घटना की पुष्टि की है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-