HP Weather Update: उपरी क्षेत्र में हिमपात तो निचले इलाक़ों में रातभर खूब हुई बारिश, किसानों के चेहरों पर रौनक ddnewsportal.com
HP Weather Update: उपरी क्षेत्र में हिमपात तो निचले इलाक़ों में रातभर खूब हुई बारिश, किसानों के चेहरों पर रौनक
हिमाचल प्रदेश में बीते कल से ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को राज्य के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। सिरमौर जिला के निचले दून इलाके मे बीती दात भर खूब बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है पिछले करीब दो-तीन माह से ड्राई स्पैल झेल रहे हिमाचल के किसान बागवानों के लिए यह बारिश बर्फबारी किसी अमृत से कम नहीं है। हालांकि सूखे के कारण गेंहू और अन्य फसलें चौपट हुई है लेकिन अब अगली फसल की उम्मीद तो बन गई है।
राज्य में पिछले कुछ घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों कुफरी, नारकंडा, कोकसर, चौपाल, अटल टनल रोहतांग, लाहौल-स्पीति, चम्बा व पांगी की चोटियों पर ताजा हिमपात जारी है। चौपाल के खिड़की में जहां अभी तक करीब आधा फुट हिमपात हो चुका है, वहीं नारकांडा में भी 2 से 3 इंच हिमपात होने की सूचना है। सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में भी बर्फबारी की सूचना है। वहीं मैदानी इलाकों ऊना, सिरमौर, सोलन व कांगड़ा सहित अन्य जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत बीती रात से वैस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव होने से 27 दिसम्बर की रात से लेकर 29 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान शीतलहर चलने, बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। हालांकि उसके बाद 30 और 31 दिसम्बर को पूरे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा।